पीएम मोदी की माँ का 100वां जन्मदिन, मां के पैर धोए फिर पानी आंखों से लगाया.. फिर पूजा की!

 | 
pm narendra modi mother 100th birthday

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज शनिवार 18 जून को अपना 100वां जन्मदिन मना रही हैं। इस ख़ास मौके पर मां से मिलने पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे, और इस दौरान PM ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबेन का खास अंदाज में जन्मदिन भी मनाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो आप नीचे देख सकते है। 

PM मोदी ने मां पैर पखारे और गिफ्ट में दी ये खास चीज!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी मां हीराबेन आज जीवन के 100वें वसंत में प्रवेश किया। इस खास मौके पर  PM ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल ओढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया। सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी मां के पैर पखारते हुए दिख रहे हैं।

pm narendra modi mother 100th birthday
Image Source: Pm Narendra Modi (twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को बर्थडे गिफ्ट में एक खास शॉल दी है। पीएम मोदी ने खुद इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने लिखा, ''100वें वर्ष में प्रवेश करते ही आज मां का आशीर्वाद लिया...।''

pm narendra modi mother 100th birthday
Image Source: Pm Narendra Modi (twitter)

पीएम मोदी ने मां के साथ कुछ वक्‍त बिताया। उनका कुशलक्षेम पूछा। मोदी किसी कुर्सी पर नहीं, बल्कि मां के पैरों के पास जमीन पर बैठे थे। हीराबेन के 100वें जन्‍मदिन पर पीएम मोदी ने पांव छूकर मां का आशीर्वाद लिया। 


आपको बता दे, PM मोदी अपनी मां के हर जन्मदिन पर उनके साथ होते हैं, शनिवार को भी वे उनके साथ रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने जन्मदिन पर मां हीराबेन को शॉल ओढ़ाया और उनका मुंह मीठा कराया।

pm narendra modi mother 100th birthday
Image Source: Pm Narendra Modi (twitter)

आपको बता दे, आज पीएम मोदी की माँ के नाम पर गुजरात की एक सड़क का नामकरण भी किया जायेगा। वंही पीएम मोदी शनिवार को पावागढ़ में महाकाली के दर्शन कर विरासत वन में लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वडोदरा रवाना होंगे। वहां ‘गुजरात गौरव अभियान और ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ (MMY) की शुरुआत करेंगे।