SDO ने ऑफिस में लगाई लादेन की तस्वीर, नीचे लिखा- 'श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता'

 | 
Sdo office Osama

उत्तर प्रदेश के जिला फर्रुखाबाद में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। यंहा नवाबगंज उपखंड के एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की फोटो लगा कर उसे अपना आदर्श बता दिया। इतना ही नहीं SDO के अनुसार, ओसामा दुनिया का "सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता" तक घोसित कर दिया गया। इसके बाद जैसे ही फोटो सोशलमीडिया पर वायरल हुआ तो लेने के देने पड़ गए। क्या है पूरा मामला? आइये आपको बताते है। 

SDO ऑफिस में आतंकी ओसामा की फोटो!

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बिजली विभाग के एक SDO रवींद्र प्रकाश ने ऑफिस में ओसामा बिन लादेन की फोटो लगाई। जिसके नीचे लिखा हुआ था:- " श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता" इसके साथ ही ओसामा के फोटो के नजदीक ही उनकी व उनके दो साथियो की तस्वीर भी लटक रही थी। 

osama osd office
Image Source: News18India

बस फिर क्या था, ओसामा बिन लादेन की फोटो का किसी शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो उधर जानकारी होने पर अभियंता भूमिगत हो लिए। ढूंढने पर भी सामने नहीं आ रहे हैं। उधर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियो को दी गई, जिसके बाद कार्यबाही की बात कही गई। 

SDO को अपनी करनी का कोई पछतावा नहीं!


रिपोर्ट के अनुसार,  SDO को अपनी करनी का कोई पछतावा नहीं है। उनका कहना है, 'कोई व्यक्ति किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है।' वंही जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो विभाग के अन्य कर्मचारियों ने कार्यालय से ओसामा की फोटो हटा दी। 

एसडीओ को निलंबित करने का हुक्म दिया गया!

Zee News की एक खबर अनुसार, वहीं, देर शाम दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। उधर घटना की जानकारी  DM संजय कुमार सिंह और SP अशोक कुमार मीणा को इसकी जानकारी दी गई। दोनों अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। 

osama
आतंकवादी ओसामा बिन लादेन! Image Source: Zee News

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने कसूरवार पाए जाने पर रवीन्द्र प्रकाश गौतम उपखंड अधिकारी, नवाबगंज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फौरन निलंबन की कार्रवाई की है। 

वंही, फतेहगढ़ के गांव विजाधरपुर निवासी भाजपा नेता शिवम दुबे ने एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि एसडीओ का यह कृत्य राजद्रोह की श्रेणी में आता है। एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।