अजमेर में जियारत करने आईं पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस का ₹ 20 लाख का हार चोरी!

 | 
pakistani actress neckless chori

राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से चोरी का मामले सामने आया है। खबर है कि यंहा जियारत करने आईं पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस का बेशकीमती हार चोरी हो गया। हीरे जवाहरात जुड़े इस हार की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे बरामद करने के लिए अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने दो हजार किलोमीटर का सफर तय कर लिया। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

अजमेर में जियारत के दौरान 20 लाख का हार चोरी!

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस व मीट कारोबारी मोईन कुरैशी की बेगम नसरीन कुरैशी का 20 लाख रुपए का हार चोरी हो गया। आपको बता दे, पूरा मामला 19 मई का है, जब कानपुर निवासी विवादास्पद मीट कारोबारी मोईन कुरैशी अपनी पत्नी पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री नसरीन के साथ दरगाह जियारत करने अजमेर आये थे। 

pakistani actress
Image Source: Bhaskar

जियारत के समय ही नसरीन के बैग से बेशकीमती हार और अंगूठी चोरी हो गये। इस हार और अंगूठी में कीमती हीरे और पन्ने जड़े हुए थे। जैसे ही इस चोरी की वारदात का पता चला वैसे ही अजमेर में हडकंप मच गया। जिसके बाद अजमेर के दरगाह पुलिस थाने में नसरीन कुरैशी के प्रतिनिधि सैयद मोहम्मद नासिक उर्फ रौनक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ।

अजमेर होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले

dargah
Image Source: OneIndia

इस मामले में दरगाह पुलिस थाणे में एक मुकदमा दर्ज किया गया और जांच हुई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक महिला चोर गिरोह का पता चला। पुलिस ने उन महिलाओं का पीछा किया और होटल पहुंची। वहां पता चला कि वे महिलाएं होटल का रूम खाली कर चली गईं हैं। इसके बाद पुलिस ने होटल के आसपास लगे सीसीटीवी चेक करते हुए महिला के बारे में पता किया।

महाराष्ट्र से महिला को किया गिरफ्तार 

इसके बाद, मामला हाई प्रोफाइल देख अजमेर एसपी विकास कुमार शर्मा के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन हुआ। अजमेर से लगभग दो हजार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के अमरावती जाकर समीना बानों नाम की महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। खबर है कि आरोपी महिला से बेशकीमती हार भी बरामद कर लिया है। 

pakistani actress
Image Source: Bhaskar

वंही इस महिला चोर को अजमेर की एसीजेएम तीन की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जमानत दे दी गयी। दरगाह थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता पाक एक्टर थीं और मीट कारोबारी मोईन खान की पत्नी हैं। चुराया गया हार बरामद कर लिया है और हार की तस्दीक के लिए पीड़िता को बुलाया जाएगा।

शादी के बाद भारत में बस गईं नसरीन

आपको बता दे, नसरीन खान पाकिस्तानी मूल की हैं। शादी से पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस थीं। कई छोटी फिल्मों और ड्रामा में रोल किए है। इसके बाद हिन्दुस्तान के सबसे बड़े और विवादास्पद मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से निकाह कर लिया, और इंडिया में सैटल हो गई। शादी के बाद वे भारत में बस गईं। वहीं नसरीन के पति मोईन कुरैशी कानपुर के रहने वाले हैं।

pakistani actress neckless chori
Image Source: OneIndia

आपको बता दे, मोईन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए थे। इस केस में सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ मोईन कुरैशी से 3 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। 

चोरी से ज्यादा चर्चा है हार की मालकिन की

पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री और उसके मीट कारोबारी पति की हैसियत देखते हुए इस हार और अंगूठी की कीमत चर्चाओ में है। रिपोर्ट नसरीन पाकिस्तान में अभिनेत्री के रूप में ख्यातनाम रही हैं, वहां उन्होंने कई फिल्मों और ड्रामा में काम किया। महंगी ज्वेलरी नसरीन की कमजोरी बताई जाती है। 

pakistani actress neckless chori
Image Source: zee News

मूल रूप से कानपुर का रहने वाला मीट कारोबारी मोइन कुरैशी पूरी दुनिया में अपने मीट कारोबार के चलते जाना जाता है। मोइन कुरैशी ही वह सत्य है जिसकी वजह से सीबीआई की भीतर की लड़ाई सड़कों पर आ गई। सन 1993 में कानपुर और रामपुर में छोटा सा बूचड़खाना चलाने वाला मोइन कुरैशी देश का सबसे बड़ा मांस कारोबारी बन गया। बताया जाता है कि मोइन कुरैशी सियासी गलियारों के साथ ही जांच एजेंसियों में भी गहरी पैठ रखता है।