लेडी 'चांद नवाब'? PAK महिला पत्रकार ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान लड़के को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल!

 | 
pak mahila patarkar

पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार इस वक्त सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं। और चर्चा का विषय भी थोड़ा नहीं बहुत अजीब। क्यूंकि मोहतरमा ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान पास खड़े एक बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। बस फिर क्या था, थप्पड़ बाली क्लिप सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हुई कि लोग उन्हें लेडी चाँद नवाव बुलाने लगे। तो चलिए नजर डालते है, महिला के वायरल वीडियो पर और तफतीस करते है उनसे से जुडी कुछ खबरे। 

पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने बच्चे को थप्पड़ मारा!

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, पाकिस्‍तान की एक महिला पत्रकार जिनका नाम माइरा हाशमी बताया जा रहा है। बह ईद के मौके पर रिपोर्टिंग कर रही थी। दरअसल माइरा अपने इर्द-गिर्द कुछ नौजवान लोगों से घिरी माइरा हाशमी कैमरे पर ईद की बधाई दे रही थीं। 


बधाई वाली लाइन ढंग से खत्म करतीं, इसके पहले ही माइरा ने पास खड़े एक लड़के को जोरदार तमाचा धर दिया। तमाचा कि कैमरे के उस पार पटाक की ध्वनि भी सुनाई दी होगी, ये कैमरे में कैद हो गया। और अब मामला वायरल है। आपको बता दे, यह वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा है। 

mahila patrkar
Image Source: Social Media

बकरीद के मौके पर सड़क पर लोगों से घिरी हुईं यह पत्रकार लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टिंग के दौरान ही भीड़ में खड़ा एक लड़का कैमरे के सामने हाथ हिलाता है। इससे गुस्सा होकर पत्रकार जैसे ही कैमरे पर अपनी बात पूरी करती हैं, बगल में खड़े लड़के को जोर से थप्पड़ जड़ देती हैं।

रिपोर्टर माइरा क्या बोलीं?


माइरा ने 11 जुलाई की रात थप्पड़ वाले अपने वीडियो को खुद शेयर किया।  सफ़ाई देते हुए उन्होंने लिखा, ‘ये शख्स इंटरव्यू के दौरान उस फैमिली को प्रताड़ित कर रहा था। वो लोग अपसेट थे। क्या इसे नज़रंदाज़ करके एक और मौका देना चाहिए था?   

वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बच्चा रिपोर्टर को परेशान कर रहा था, इस वजह से उसने आपा खोकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि कुछ यूजर्स इसे वॉयलेंट (हिंसक) रिएक्शन बता रहे हैं। महिला पत्रकार की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग उन्हें पाकिस्तान की महिला चांद नवाब भी बता रहे हैं। 

mahila patrkar
Image Source: Social Media

मायरा की इस हरकत पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो को जमकर शेयर किया। पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि आपका दिन कैसा रहा?

mahila patrkar
Image Source: Social Media

जे शीन नाम के एक यूजर ने लिखा, "उन्हें किसी को थप्पड़ मारने का हक नहीं है।  ये क्या उसकी मां लगती हैं। उसका और फैमिली का मसला था। अगर डिस्टर्बेंस थी तो सड़क के बजाय कहीं और शूट कर लेतीं। क्रिमिनल्स को चैनल पर बैठाकर इंटरव्यू और गरीब के बच्चे को बिना किसी वजह के थप्पड़।"

mahila patrkar
Image Source: Social Media

लोगों ने ये भी कहा कि उस लड़के का कोई कुसूर नहीं था। अगर फैमिली को तंग कर रहा था तो उसका वीडियो कहां है? कुछ ने माइरा के खिलाफ़ सजा की मांग भी की। वहीं कुछ ने इसे सही करार दिया। एक यूजर ने तो लिख दिया कि ये बच्चों को समझाने का सही तरीका है। 

एक था चांद नवाब!

यह पहला मौका नहीं है, जब किसी पाकिस्तानी रिपोर्टर ने लाइव रिपोर्टिंग के दौरान अपना आपा खोया हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कराची के पत्रकार चांद नवाब का वीडियो तो इतना फेमस हुआ था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'बजरंगी भाईजान' में उनका रोल निभाया था। 

 

जी हां, आपका ध्यान बिलकुल सही गया बही चाँद नवाव जिनका डायलॉग था "जिसने अंदरूनी मुल्क में जाते लोगों का ऐलान करना शुरू किया अपने पीस टू में। पीस टू यानी जो स्क्रीन पर देखकर ऐंकर या रिपोर्टर बताते हैं और सीधे दर्शकों को संबोधित करते हैं। ट्रेन पीछे गुजर रही थी, चांद नवाब के फ्रेम में लोग चले आ रहे थे। चांद नवाब बचते-बचाते अपना शॉट निकाल ले गए। 

एक पत्रकार के लिए कितनी मुश्किलें?

ये बात सच है कि फील्ड रिपोर्टिंग (Field Reporting) करते समय रिपोर्टर को कई बाधाओं से दो चार होना पड़ता है और खासकर महिला पत्रकार के लिए ये एक बड़ा चैलेंज (Reporting Challenge) होता है। खैर वजह जो भी रही हो हिंसात्मक होना किसी भी मुद्दे का हल नहीं हो सकता। यदि कोई पाकिस्तानी महिला पत्रकार (Pakistani Reporter) परेशानी थी भी तो पहले उसको समझाकर भी हल किया जा सकता था।