नोएडा के मटेरियल सप्लायर की चमक गई किस्मत, खुदाई में मिला 40 लाख की कीमत वाला हीरा!

 | 
diamond

कहावत है कि कब किसकी किस्मत बदल जाए, किसी को नहीं मालूम? कुछ ऐसा ही एक बाक्या नोएडा में एक व्यापारी के साथ भी हुआ है, जंहा खुदाई के दौरान उसे एक बेशकीमती हीरे का टुकड़ा मिला और रातो-रात उसकी किस्मत चमक गई। क्यूंकि प्राप्त हीरे की कीमत लगभग 40 लाख रुपए तक आंकी जा रही है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको विस्तार से बताते है। 

खुदाई में मिला 40 लाख की कीमत वाला हीरा!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 48 के रहने वाले मीना राणा प्रताप एक मटेरियल सप्लायर हैं। उन्हें पन्ना की हीरा खदान में जेम्स क्वालिटी का 9.64 कैरेट हीरा मिला है। जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। राणा प्रताप का कहना है कि पूर्व में भी उन्हें कई छोटे हीरे मिल चुके हैं। 

diamond
Image Source: NBT

हीरा मिलने के बाद राणा प्रताप ने इसे देवी मां का आशीर्वाद और पत्नी की मेहनत बताया। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय उन तीनों युवकों को भी जाता है, जिन्होंने खदान के बारे में बताया। वंही हीरा पारखी ने बताया कि मीणा देवी के नाम जमा हुए सभी 6 हीरे 18 अक्टूबर की हीरा नीलामी में रखे जाएंगे। जिसके बाद नीलामी में मिलने वाली रकम में से 12 प्रतिशत शासन की रॉयल्टी व 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी राशि उसके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

व्यापारी ने ली खदान, किस्मत चमकी पत्नी की!

आपको बता दे, यूपी के रहने वाले राणा प्रताप चौहान। नोएडा में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर का बिजनेस कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाक़ात पन्ना के रहने बाले तीन युवको से हुई, जिन्होंने उन्हें पन्ना जिले में हीरे की खदानों के बारे में बताया था। जिसके बाद राणा प्रताप के मन में हीरा खोजने की इच्छा जागी और हीरे निकालने की तमन्ना में कारोबारी अपना अच्छा खासा चल रहा बिजनेस छोड़कर पत्नी के साथ पन्ना आ गया।

diamond
Image Source: Bhaskar

इसके बाद कारोबारी ने पन्ना आकर हीरा कार्यालय से सिरस्वाहा क्षेत्र के भरका में खदान का पट्टा ले लिया। पति ने पहले अपने नाम से पट्टा लिया, लेकिन ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, फिर पत्नी के नाम से पट्टा लेकर कोशिश की, तो जैसे लॉटरी ही लग गई। किस्मत ऐसे चमकी की एक महीने में ही पत्नी को 5 उज्जवल किस्म के हीरे मिल गए।

पत्नी की किस्मत से मिले बेसकीमती 5 हीरे!

भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, जुलाई 2022 में कारोबारी ने पत्नी मीना देवी के नाम से खदान का पट्टा बनवाया। इसके बाद तो जैसे लक्ष्मी उन पर मेहरबान हो गई। पत्नी के नाम से पट्टा बनवाते ही उन्हें 5 हीरे मिले। इनमें एक हीरा 2.13 कैरेट का था। पांचों हीरे एक कैरेट से कम थे। इसके बाद भी वह हीरे की तलाश करते रहे। नवरात्रि पर एक और हीरा 9.64 कैरेट का मिला। इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

Diamond
Image Source: Bhaskar

आपको बता दे, दंपती को अबतक 6 उज्जवल किस्म के और एक कम क्वालिटी का हीरा मिल चुका है। उन्होंने सभी हीरे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। 6 हीरों में 9.64 कैरेट का हीरा सबसे बड़ा है, इस हीरे की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। नीलामी में मिलने वाली रकम में से 12 प्रतिशत शासन की रॉयल्टी व 1 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी राशि उसके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

कारोबारी बोला- गरीबों की करेंगे मदद!

बड़ा जैकपॉट हाथ लगने के बाद मीना बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वह हीरे से मिलने वाले पैसों से गरीब बच्चों की मदद भी करेंगे। राणा प्रताप ने इसे देवी मां का आशीर्वाद और पत्नी की मेहनत बताया। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय उन तीनों युवकों को भी जाता है, जिन्होंने खदान के बारे में बताया।