सड़क पर गलत तरीके से खड़ी गाडी की फोटो भेजने पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम, मालिक पर लगेगा जुर्माना!

यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। और यह जानकारी खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उनके मुताबिक केंद्र सरकार एक कानून लाने जा रही है जिसके तहत गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने वाले को 500 रुपए दिए जाएंगे। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।
गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपये?
दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाने जा रही है, जो अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी करेगा तो मोबाइल से क्लिक करके जो भी फोटो भेजेगा।
₹ 500 Reward For Picture Of Wrongly Parked Vehicle? Nitin Gadkari Speaks Of "New Law Soon" https://t.co/JqBStuqreh pic.twitter.com/gln5eiEz9o
— NDTV (@ndtv) June 16, 2022
Inaugurating ‘Industrial Decarbonization Summit 2022’ (IDS-2022) - Road Map for Carbon Neutrality by 2070 https://t.co/9AncRouKhY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 16, 2022
अगर मान लीजिए गाड़ी वाले का 1000 रुपए का फाइन हुआ तो भेजने वाले को 500 रुपए दिया जाएगा। इससे पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। गडकरी ने कहा कि लोग घर तो बड़ा बना लेते हैं लेकिन पार्किंग नहीं बनाते हैं, इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने दिया अपने घर का उदाहरण!
गडकरी ने अपने घर का उदाहरण दिया कि उनके घर नागपुर में जो रोटी बनाने वाले के पास भी सेकंड हैंड दो गाड़ी हैं। पहले ये अमरीका में होता था जब सफाई करने आई महिला आती थी तो उसके पास गाड़ी होती थी तो हम आश्चर्यजनक तरीके से देखते थे अब हमारे यहां भी हो रहा है।

आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं, हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है। गडकरी ने अपने घर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नागपुर के घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है, मैं रोड पर गाड़ी नहीं खड़ी करता।