बिहार: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क? ड्रोन वीडियो ने खोल दी सरकार के विकास की पोल!

 | 
highway

नेशनल हाइवे का जिक्र आते ही मस्त साफ-सुथरी, चौड़ी और चकाचक सड़क पर भागती गाड़ियों की तस्वीरें हमारे दिमाग में दौड़ने लगती हैं। लेकिन बिहार के मधुबनी से गुजरने वाला नेशनल हाईवे-227 इन दिनों अपनी बदहाली की बजह से  सुर्खियों में है। बदहाल इतनी कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे।  

फ़िलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बदहाल सड़क की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, आप भी देखिए और अंदाजा लगाइए कि आखिर राष्ट्रीय राजमार्ग की ऐसी हालत क्यों हो गई? 

सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क?

बिहार में गड्ढोंवाली सड़क के नाम से फेमस है कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरनेवाली रोड। सरकारी रेकॉर्ड में ये NH 227 के नाम से दर्ज है। लेकिन 20 किलोमीटर के इस सफर की शुरुआत ही जाम और टूटी सड़क से होती है।  25 करोड़ में 20.5 किमी सड़क का निर्माण किया गया है। 

highway
Image Source: Video ScreenShot

करोड़ों खर्च करने के बाद सड़क का नज़ारा माथे पर चिंता की लकीरें लाने वाला है। इसकी वजह यह है कि हाइवे पर सड़क कम गड्ढे ज्यादा हैं। सबसे बड़ा गड्ढा तो 100 फीट का है। इस सड़क से छोटी गाड़ियों समेत ट्रक और डंपर जैसे बड़े वाहन भी गुजरते हैं, जिससे हादसों का डर बना रहता है। 

ड्रोन से देखिए बिहार की गड्ढों वाली सड़क!

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ड्रोन से बने इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि सड़क कहां है? सभी जगह सिर्फ गड्ढे ही दिख रहे हैं। गड्ढों वाले NH 227 के ड्रोन वीडियो को देखकर ही डर लग रहा है। पता नहीं कब कहां कौन गिर जाए। कौन सी गाड़ी कहां उलट जाए। 


टॉप एंगल से लिए गए इस वीडियो में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं। गड्ढे इतनी की गिनती करना मुश्किल है। कितनी मजबूरी में लोग इस रोड से गुजरते होंगे, अंदाजा लगाया जा सकता है। सड़क के किनारे बसे गांवों की स्थिति तो और भी बदतर है।

विकास के नाम पर 0 है इलाका!

मुख्य सड़क से लेकर सर्विस लेन तक की हालत खस्ता है। सड़क की बदहाली के कारण सुबह से शाम और रात तक यहां जाम की स्थिति रहती है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सुध नहीं ली है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 7 सालों से सड़क की ऐसी ही हालत है, लेकिन किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता। 

highway
Image Source: Video ScreenShot

इस सड़क पर रोजाना वीवीआईपी से लेकर आम लोग जाम में फंसते हैं, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। सबकी गाड़ियां पानी भरे गड्ढे में गोते खाती है, लेकिन हालात नहीं बदल रहे हैं। बरसात के समय में पानी भर जाने से मुसाफिरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। नेशनल हाइवे 227 पर सड़क को खोजना उतना ही मुश्किल है, जितना तलाब में मछली खोजना। 


आलम ये है कि बारिश के बाद सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। कई बार पानी घरों में भी घुस जाता है। जब पानी कम होता है तो कीचड़ की समस्या से जूझना पड़ता है। हर 20 फीट पर एक गड्ढा है। बारिश में 500 दुकानों के मालिकों और 15 हजार परिवार को काफी परेशानी होती है।

7 सालों से जर्जर पड़ी सड़क, ठेकेदार फरार!

स्थानीय लोगों ने बताया कि 2015 के बाद से ही यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में है। दरअसल, 2015 के बाद से ही ये सड़क बर्बाद होती चली गई। अब तो इतनी खराब हालत में है कि नई सड़क बनाना ज्यादा आसान होगा। इसे बनाने के लिए अब तक तीन बार टेंडर जारी किया जा चुका है, लेकिन सभी ठेकेदारों ने कुछ दूर सड़क बनाने के बाद काम छोड़ दिया और फरार हो गए। 

highway
Image Source: Video ScreenShot

बाहर से सामान लेकर आने वाले चालक मना कर देते हैं, क्योंकि यहां सड़क में गड्‌ढे नहीं, गड्‌ढों में सड़क है। फ़िलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद पथ निर्माण मंत्री हरकत में आए हैं, मीडिया के मुताबिक कार्रवाई की राग अलाप रहे हैं।