वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, और बन गए इतिहास रचने बाले पहले भारतीय!

 | 
neeraj chopra

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है। इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे। आपको बता दे, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐसा इतिहास रचने बाले एकमात्र भारतीय बन गए है गोल्डन बॉय। 

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज को सिल्वर!

neeraj chopra
Image Source: twitter

ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे। वे 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे।

ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय!

नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था। अब 19 साल बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया, जो सिल्वर है। 


नीरज चोपड़ा ने आज बो इतिहास लिख दिया जो आजतक भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के खाते में कभी नहीं आया था। हालांकि नीरज गोल्ड से चूक गए, लेकिन उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा है। 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा। 


19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मेडल मिला है। नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। साथ ही वे पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता है।


आपको बता दे, इस बार अमेरिका में हुई चैम्पियनशिप ओरेगन 2022 में भारत ने अपने बेहतरीन ट्रैक एंड फील्ड स्टार मैदान में उतारे हैं। भारत से कुल 22 एथलीट, जिसमें 18 पुरुष और 4 महिला एथलीट शामिल हुए। फाइनल में नीरज के अलावा दूसरे भारतीय रोहित यादव भी थे, लेकिन वह शुरुआती तीन थ्रो के बाद टॉप-8 में जगह नहीं बना सके और मेडल की रेस से बाहर हो गए थे। 

एंडरसन ने 90.54 थ्रो के साथ जीता गोल्ड!

एंडरसन पीटर्स ने फाइनल में शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से मुकाबला था। 


इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे। वह टॉप पर रहे थे। 


जबकि नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए नेशनल रिकॉर्ड बनाया और सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था। नीरज चोपड़ा का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है, जो अब तक जारी है। इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है। नीरज हाल ही में डाइमंड लीग में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई


नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'