वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता रजत पदक, और बन गए इतिहास रचने बाले पहले भारतीय!

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उनका मुकाबला ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था. एंडरसन ने गोल्ड जीता है। इस चैम्पियनशिप में नीरज के अलावा रोहित यादव भी फाइनल में उतरे थे। आपको बता दे, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐसा इतिहास रचने बाले एकमात्र भारतीय बन गए है गोल्डन बॉय।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज को सिल्वर!

ओलंपिक के गोल्डन बॉय भाला फेंक (Javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 2003 के बाद भारत को इस चैम्पियनशिप में पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया। गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। इसी इवेंट में भारत के रोहित यादव भी थे। वे 78.72 मीटर भाला फेंककर 10वीं पोजिशन पर रहे।
ये मुकाम हासिल करने वाले पहले भारतीय!
नीरज ने अमेरिका के यूजीन में हुई चैम्पियनशिप के फाइनल में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फेंकते हुए सिल्वर मेडल पर निशाना साधा। इससे पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही मेडल था, जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था। अब 19 साल बाद भारत के खाते में दूसरा मेडल आया, जो सिल्वर है।
IT’S HISTORY AGAIN! 🇮🇳
— Anurag Tiwari (@anurag_stunning) July 24, 2022
सोने के ढेर में ये एक चांदी भी अलग ही चमक बिखेरेगा, golden boy bags silver this time by throwing a massive effort of 88.13M at #WorldAthleticsChamps
नीरज चोपड़ा becomes the 1st Indian to do so.
एक युवा जो अब देश का गौरव है, proud moment #NeerajChopra pic.twitter.com/QOxuNBguYy
नीरज चोपड़ा ने आज बो इतिहास लिख दिया जो आजतक भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के खाते में कभी नहीं आया था। हालांकि नीरज गोल्ड से चूक गए, लेकिन उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा है। 39 साल से चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। उसे सिल्वर से संतोष करना पड़ा।
That’s History Again! After Olympics Gold, Neeraj Chopra becomes the 2nd Indian to win a medal at World Athletics Championships, as he scores a Silver Medal 🪙 Here Watch the historic Video 🇮🇳
— Jyot Jeet (@activistjyot) July 24, 2022
नीरज चोपड़ा #NeerajChopra वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप #NeerajChopraWinsSilver pic.twitter.com/HcPw3Pviaz
19 साल बाद देश को इस चैंपियनशिप में कोई मेडल मिला है। नीरज इस चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। साथ ही वे पहले भारतीय पुरुष एथलीट हैं, जिन्होंने इस चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो किया। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/dzCegyZTBd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2022
आपको बता दे, इस बार अमेरिका में हुई चैम्पियनशिप ओरेगन 2022 में भारत ने अपने बेहतरीन ट्रैक एंड फील्ड स्टार मैदान में उतारे हैं। भारत से कुल 22 एथलीट, जिसमें 18 पुरुष और 4 महिला एथलीट शामिल हुए। फाइनल में नीरज के अलावा दूसरे भारतीय रोहित यादव भी थे, लेकिन वह शुरुआती तीन थ्रो के बाद टॉप-8 में जगह नहीं बना सके और मेडल की रेस से बाहर हो गए थे।
एंडरसन ने 90.54 थ्रो के साथ जीता गोल्ड!
एंडरसन पीटर्स ने फाइनल में शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से मुकाबला था।
आज #WorldAthleticsChampionships में नीरज चोपड़ा जी ने जेवलिन थ्रो प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 24, 2022
भारत का मानवर्धन करती इस अविस्मरणीय उपलब्धि हेतु आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें आप पर गर्व है।
जय हिंद!@Neeraj_chopra1
इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए। इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दुनिया के नंबर-1 जेवलिन थ्रोअर एंडरसन क्वालिफाइंग राउंड में 89.91 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में पहुंचे थे। वह टॉप पर रहे थे।
भारत के लिए ऐतिहासिक दिन 🇮🇳
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 24, 2022
ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने #WorldAthleticsChamps में 88.13 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक जीता।
👏🥳👏🥳👏🥳👏 pic.twitter.com/QwWAp4KJ0E
जबकि नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए नेशनल रिकॉर्ड बनाया और सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था। नीरज चोपड़ा का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है, जो अब तक जारी है। इस स्टार खिलाड़ी ने दो बार अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया है। नीरज हाल ही में डाइमंड लीग में पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
A great accomplishment by one of our most distinguished athletes!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2022
Congratulations to @Neeraj_chopra1 on winning a historic Silver medal at the #WorldChampionships. This is a special moment for Indian sports. Best wishes to Neeraj for his upcoming endeavours. https://t.co/odm49Nw6Bx
Listen in as @Neeraj_chopra1 speaks after his historic win at #WCHOregon22
— SAI Media (@Media_SAI) July 24, 2022
We wish you the best for many more endeavors to come💪
🇮🇳 takes pride in your accomplishments, your passion & dedication towards Sports has been a source of inspiration for many around the 🌏 @PMOIndia pic.twitter.com/clfyhD8x2d
नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।'