गर्ब के पल! नीरज चोपड़ा ने फिर लहराया तिरंगा, फिनलैंड में गोल्ड जीतकर बजा दिया भारत का डंका!

 | 
neeraj chopra

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित कुओर्ताने गेम्स में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीत लिया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने दूसरी बार गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने शनिवार को 86.69 मीटर तक जैवलिन फेंक कर यह उपलब्धि हासिल की। 

बारिश झेली, गिर पड़े..फिर भी नहीं डगमगाए गोल्डन बॉय!

शनिवार को कुओर्ताने गेम्स में उन्होंने चार दिन में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर भालाफेंक स्पर्धा में सत्र का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। आपको बता दे, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा "कुओर्ताने गेम्स" में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए है। 


नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया। आपको बता दे, अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था। टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब 24 साल के जेवलिन थ्रोअर को गोल्ड मेडल मिला। 


आपको बता दे, नीरज चोपड़ा के लिए यह गेम काफी मुश्किल रहा, क्योंकि पूरे इवेंट के दौरान बारिश होती रही। जिसकी बजह से मैदान पर बहुत बड़ी फिसलन हो गई थी, जिसकी बजह से नीरज जब थ्रो फेंक रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया। हालाँकि इस दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल होने से भी बच गए, लेकिन नीरज चोपड़ा फिर से उठ खड़े हुए। 

फिसलकर उठते ही बना दिया इतिहास!


आपको बता दे, मैदान में मौजूद फिसलन की बजह से नीरज फिसले जरूर लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ, और बह एक बार फिर उठे तो 86.69 मीटर दूर भाला फेंक इतिहास रचकर गोल्ड जीत लिया। आपको बता दे, इससे पहले नीरज ने अपने बाकी की दोनों बारियों को फाउल में करार दिया, ताकि उनके नाम के आगे छोटा स्कोर ना आए और बाद में उन्होंने रिस्क ना लेते हुए बाकी दो थ्रो भी छोड़ दिए। 

ओलंपिक के बाद भारत के नाम दूसरा गोल्ड!


आपको बता दे, टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब नीरज को किसी गेम में गोल्ड मेडल मिला है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में ही उन्होंने 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका और अपने ही बनाए गए नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। 

पुरे देश से मिल रही बधाइयां!


आपको बता देम नीरज चोपड़ा को इस बक्त पूरे देशभर से बधाइयां मिल रही है। वंही केंद्रीय मंत्री से लेकर स्टार खिलाड़ी तक गोल्डन बॉय को बधाइयां देते नहीं थक रहे। आखिर नीरज चोपड़ा ने भारत का जो मान दुनियाभर में बढ़ाया है बह अद्वितीय है। हमारी टीम की तरफ से भी गोल्डन बॉय नीरज के चोपड़ा के लिए भविष्य की शुभकामनाये।