पहली बार सुनिए ब्‍लैक होल साउंड, Nasa ने ऑडियो रिलीज कर सुनाई आबाज!

 | 
nasa realease black holl sound

कभी आपने सोचा है कि अंतरिक्ष का शैतान कहा जाने वाला ब्लैक होल कैसी आवाज़ करता होगा? आप सीधे कहेंगे कि बेवकूफ हो क्या, अंतरिक्ष में ज्यादातर हिस्सा वैक्यूम है तो वहां आवाज़ कहां से निकलेगी? लेकिन ऐसा नहीं है... जी हां दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा ने ब्लैक होल की आवाज का वीडियो जारी करके बता दिया है कि ब्लैक होल गूंगा नहीं होता। क्या है पूरा माजरा? चलिए हम आपको बताते है। 

नासा ने जारी किया ब्लैक होल आवाज का वीडियो!

हमारा अंतरिक्ष कई रहस्यों से भरा हुआ है, इसी में शामिल होता है ब्लैक होल। दरअसल, अंतरिक्ष के खाली होने के कारण वहां कोई आवाज सुनाई नहीं देती है। खाली अंतरिक्ष में ध्वनि की तरंगे आगे नहीं बढ़ पाता हैं। हालांकि कई जगहों पर अंतरिक्ष में गैसे हैं जिनके आपस में टकराने पर घर्षण से आवाज़ निकलती है। जो बेहद डरावनी और विचित्र होती है। 

black holl sound
Image Source: NASA Video ScreenShot

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में एक विशाल ब्लैक होल की धवनि को खोजा है और इसकी आवाज को जारी किया है। 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर इस क्लस्टर में गैस और प्लाज्मा के जरिए बढ़नेवाली वास्तविक धवनि तरंगों को खोजा गया है। 

नासा ने बताया कि यह ब्लैक होल पर्सियस गैलेक्सी क्लस्टर (Perseus Galaxy Cluster) में मौजूद है। यह गैलेक्सी अपने आप में 1.1 करोड़ प्रकाश वर्ष चौड़ा है, और इसमें गर्म गैसों के कई समूह हैं। यह गैलेक्सी अपने आप में गैसों का बड़ा बादल है। नासा ने अपने ट्वीट में लिखा:- 


"यह धारणा गलत है कि अंतरिक्ष में कोई ध्वनि नहीं है, क्योंकि आकाशगंगा खाली है, जिससे धवनि तरंगों को यात्रा करने का कोई रास्ता नहीं मिलता है। एक ग्लैक्सी क्लस्टर में इतनी गैस है कि हमने वास्तविक ध्वनि को पकड़ लिया है। यहां एक ब्लैहोल की एम्पलीफाइड और अन्य डेटा के साथ मिक्स करके बनाई गई धवनि है। यह आवाज की कंपन है।"

आप इस समय ब्लैक होल की जो आवाज़ सुन रहे हैं, वो उसकी असली फ्रिक्वेंसी से 1440 लाख करोड़ से 2880 लाख करोड़ गुना ज्यादा फ्रिक्वेंसी में सुन रहे हैं। तो सोचिए इस आवाज़ को आप तक पहुंचाने के लिए वैज्ञानिकों को कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी। 

 IPS ने लिखा- इसे 'ओम' कहते हैं!

इस क्लिप को NASA (नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस) की एक टीम ने ट्विटर पर 22 अगस्त को साझा किया था। अब इसी ट्वीट को शेयर करते हुए IPS (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी संदीप मित्तल ने ट्विटर पर लिखा कि इस ध्वनि को हमारे ऋषियों ने ॐ का नाम दिया है। 

nasa black holl sound
Image Source: NASA Video ScreenShot

नासा के ट्वीट को साझा करते हुए IPS अधिकारी ने लिखा- इस ध्वनि को हमारे ऋषियों ने ऊँ का नाम दिया है। ब्रह्माण्ड का आदि और अंत सब ॐ है। इसके नाद में प्रलय को आमंत्रित करने की क्षमता है एवं ब्रह्माण्ड की किसी भी अन्य वस्तु, प्राणी, ग्रह, आदि से अधिक प्रभावशाली है। हम कहें तो अंधविश्वास, @NASA कहे तो विज्ञान।

nasa blackholl sound
Image Source: NASA Video ScreenShot

आपको बता दे, IPS का ट्वीट चर्चा में आ गया है, जिस पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कई यूजर्स ने कहा कि सर, आप एकदम ठीक बोल रहे हैं, वहीं कुछ ने लिखा कि अधिकारी की बात का खंडन किया।