धार्मिक नारा लगाकर गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार!

रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर में हमलावरों ने घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उन्हें रोकने पर उन्होंने सुरक्षा कर्मियों पर हमला बोल दिया। इससे दोनों सिपाही घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर एक मुस्लिम युवक द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। फ़िलहाल सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। पकड़े गए हमलावर के पास से लैपटाप, पैन कार्ड और एयरलाइंस का टिकट बरामद हुआ है।
Details about Gorakhnath Temple Attack over CRPF constables #Gorakhpur #gorakhnath #GNTEMPLE @AmitShah @myogiadityanath @ANI @AshokShrivasta6 @KapilMishra_IND @beingarun28 @AskAnshul pic.twitter.com/58gtW8tSIA
— Anchal Srivastava 🇮🇳 (@Anchal107) April 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक ने धार्मिक नारेबाजी करते हुए धारदार हथियार से हमला किया। जवानों पर हमला करने वाले युवक को मंदिर के कर्मचारियों और बाकी पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, इस दौरान हमलवार भी घायल हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार की शाम क्या हुआ?
घटना रविवार, 3 अप्रैल की है। शाम करीब 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर एक युवक पहुंचा। इस दौरान, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगी पीएसी की 20वीं बटालियन, आजमगढ़ में तैनात सिपाही गोपाल कुमार गौड़ और अनिल कुमार पासवान की डयूटी थाने के सामने मुख्य दक्षिणी गेट पर थी। पीएससी के जवानों ने उसे तलाशी के लिए रोक लिया।
#Gorakhpur me gorakhnath mandir pe attack 😥 @sanatani_sherrr @Logical__India @Abhinav86787474 @sam007821 pic.twitter.com/gdxCqCuRv1
— Ayush (@AyushSr18861380) April 4, 2022
इस दौरान युवक ने मुख्य गेट पर तैनात सिपाही गोपाल कुमार के करीब पहुंचा और उनकी एसएलआर राइफल (स्वचलित हथियार) छीनने की कोसिस की। साथ ही युवक ने धारदार हथियार से जवानों पर हमला कर दिया। युवक ने सिपाही गोपाल गौड़ के पैर पर और अनिल पासवान के हाथ और पीठ पर हमला किया।
Murtza Ahmed Abbasi attacked PAC Jawans at Gorakhnath Temple.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) April 3, 2022
Said he wanted to be shot dead after the incident.
Had this happened.. Whole world would've outraged saying Muslim man shot dead in a Temple. Now everyone will be silent for Secularism. pic.twitter.com/K4ba5jj3kb
अन्य सुरक्षाकर्मियों को करीब आता देखकर हमलावर अल्ला-हू-अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर गेट के अंदर घुस गया। अचानक हुए इस हमले में आसपास खड़े दूसरे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को लाठी से रोकने की कोशिश की, साइकिल स्टैंड गेट के सामने पिकेट के पास सिपाही अनुराग, अनिल ने उसे दबोच कर हिरासत में ले लिया।
घटना पर पुलिस ने क्या कहा?
सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर फैलते ही पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए गोरखपुर के एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चल है कि हमलावर का नाम अब्बाशी अहमद मुर्तजा है। पकड़ा गया आरोपित मोहम्मद मुर्तजा अब्बासी सिविल लाइंस के पार्क रोड स्थित अब्बासी नर्सिंग होम के पास का रहने वाला है।
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला, आरोपी गिरफ्तार@JyotsnaBedi @Anant_Tyagii #Gorakhpur #GorakhnathMandir pic.twitter.com/o0j56pis1p
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 4, 2022
इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जरूरत है। इस घटना के दौरान ये युवक धार्मिक नारे भी लगा रहा था। इस प्रकरण से किसी भी ऐंगल को रूलआउट नहीं किया जाएगा, आतंकवाद की दृष्टि से भी जांच की जाएगी। घटना के बाद गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पुलिस घायल हमलावर से इलाज के बाद पूछताछ करेगी। आइआइटी मुंबई से केमिकल इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई करने वाले मुर्तजा के पिता से पुलिस पूछताछ कर रही है। एटीएस दस्ते और इंटेलीजेंस डिपार्ट्मेंट को सूचित कर दिया है। जिला पुलिस, एटीएस और इंटेलीजेंस की जॉइन्ट टीम इस मामले की जांच करेगी।
गोरखनाथ मंदिर में रोजेदार मुर्तजा अब्बासी ने अल्ला हू अकबर का नारा लगाते हुए मंदिर में घुसने का प्रयास किया।
— Prashant Umrao (@ippatel) April 4, 2022
रोकने पर सुरक्षा कर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
इस दौरान एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि युवक रविवार, 3 मार्च की सुबह ही मुंबई से लौटा है। फिलहाल युवक ने हमला क्यों किया इसका पता नहीं चल सका है। युवक की मानसिक हालत की भी जांच की जा रही है।