मुस्लिम जोड़े ने तिरुपति मंदिर को दान दिए 1.02 करोड़ रुपए, पहले दिया था 35 लाख का फ्रिज!

 | 
muslim couple donated rs 1crore to tirupati mandir

ज्यादातर हिंदुस्तानियों की सबसे कमजोर नब्ज की बात करें तो वो है मज़हब। कोई हिन्दू धर्म को फॉलो करता है तो कोई मुस्लिम, सिख, ईसाई या अन्य कोई धर्म। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंदुस्तान की गंगा-जमनी तहजीब को बनाए रखे हुए हैं।  जो ना तो कोई मज़हब देखते हैं और ना ही किसी की ज़ात-पात में फर्क करते हैं।  ऐसा ही कुछ हाल ही कर्नाटक में देखने को मिला है। 

जंहा चेन्नई के रहने वाले एक मुस्लिम जोड़े ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति मंदिर में 1.02 करोड़ रुपए का दान दिया है। जिसके बाद इस परिवार की चर्चा पूरे देश में होने लगी। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

मुस्लिम जोड़े ने तिरुपति में 1.02 करोड़ रुपए दान दिए!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिरुपति बाला जी के मंदिर को एक मुस्लिम भक्त ने 1.02 करोड़ रुपये का दान दिया है। अब्दुल गनी और नुबीना बानो ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को चेक भेंट करते हुए मंदिर के कार्यों में सहयोग करने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि दान में 87 लाख रुपए नए बने पद्मावती रेस्ट हाउस के फर्नीचर और बर्तनों के लिए हैं, ताकि वहां की सुविधाएं बेहतर की जा सकें। 

muslim couple donates rs 1 cr to tirupati mandir
Image Source: ANI (Twitter)

साथ ही एसवी अन्ना प्रसादम् ट्रस्ट के लिए 15 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट शामिल है, जो हर दिन मंदिर में आने वाले हजारों भक्तों को मुफ्त भोजन प्रदान कराता है। आपको बता दे, मुस्लिम भक्त द्वारा तिरुपति मंदिर को इतनी बड़ी राशि दान में देने को लेकर वह अब इंटरनेट मीडिया में चर्चा में है।

बालाजी में पहले भी दान दे चुके हैं अब्दुल!


अब्दुल गनी एक व्यवसायी हैं। यह पहली बार नहीं है जब अब्दुल गनी ने मंदिर को दान दिया है। साल 2020 में उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान मंदिर परिसर में कीटाणुनाशक स्प्रे करने के लिए एक ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रेयर का दान दिया। इसके अलावा कारोबारी अब्दुल गनी ने सब्जियां लाने और ले जाने के लिए 35 लाख रुपये का रेफ्रिजरेटर ट्रक दान में दिया था। 

मुकेश अंबानी ने 1.5 करोड़ दान दिए थे!


रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने पिछले शुक्रवार को तिरुमाला मंदिर को 1.5 करोड़ रुपए का दान दिया था। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक अंबानी ने प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को डिमांड ड्राफ्ट दिया था।

दुनिया का सबसे धनी मंदिर है तिरुपति बालाजी मंदिर!

दक्षिण भारत के सभी मंदिर अपनी भव्यता और सुंदरता के लिए मशहूर हैं, लेकिन तिरुपति बालाजी मंदिर सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। तिरुपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में है। इस मंदिर को दुनिया का सबसे धनी मंदिर माना जाता है, क्योंकि यहां पर रोज करोड़ों रुपए का दान आता है। इस मंदिर पर अक्सर बड़े बड़े पूंजीपति व श्रद्धालु बड़े बड़े चढ़ावे चढ़ाते हैं और दान करते हैं। आपको बता दे, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) एक ट्रस्ट है जो मंदिर का रखरखाव करता है। 

tirupati mandir
Image Source: Jagran

इस मंदिर के बारे में कहा जाता हैं कि यह मेरूपर्वत के सप्त शिखरों पर बना हुआ है, इसकी सात चोटियां शेषनाग के सात फनों का प्रतीक कही जाती है। इन चोटियों को शेषाद्रि, नीलाद्रि, गरुड़ाद्रि, अंजनाद्रि, वृषटाद्रि, नारायणाद्रि और व्यंकटाद्रि कहा जाता है। इनमें से व्यंकटाद्रि नाम की चोटी पर भगवान विष्णु विराजित हैं और इसी वजह से उन्हें व्यंकटेश्वर के नाम से जाना जाता है।

tirupati mandir
Image Source: India Today

 इस मंदिर में दान देने वाले अमीर श्रद्धालुओं की कमी नहीं है, लेकिन एक मुस्लिम श्रद्धालु की इस तरह की आस्था दिखाना अलग बात है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम सूत्रों के मुताबिक अब्दुल गनी और उनकी पत्नी सुबीना बानु के मन में भगवान वेंकटेश्वर के प्रति आस्था विकसति हुई और तिरुमला में जो समर्पित तीर्थ सेवाएं दी जा रही हैं, उसी से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी ओर से दान के माध्यम से इसको सपोर्ट करने का फैसला किया है।