बंदर ले भागा मथुरा कलेक्टर साहब का चश्मा, दो फ्रूटी लेकर मामला हुआ खत्म, देखें दिलचस्प Video

 | 
mathura dm chasma

उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने जिला अधिकारी (DM) नवनीत सिंह चहल पहुंचे, तभी एक बंदर उनका चश्मा छीन ले भागा। फिर क्या... डीएम के साथ मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग बंदर से चश्मा वापस लेने के जुगाड़ लगाते रहे। लेकिन बंदर ने पसंदीदा चीज लेकर ही जिलाधिकारी का चश्मा लौटाया। अब घटना का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। तो आइये आप भी देख लीजिये ये दिलचस्प वीडियो। 

बंदर ले भागा मथुरा DM साहब का चश्मा!

शहरों के बंदर बहुत समझदार हो गए हैं! जी हां, वह अपनी मांगों को मनवाने के लिए अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज हैं, जिनमें बंदर लोगों के मोबाइल व जरूरी सामान छीनकर ले जाते हैं और बदले में पसंदीदा खाने की चीज मिलने पर ही उन्हें लौटाते हैं। हाल ही मथुरा के वृंदावन में एक बंदर, जिला के कलेक्टर साहब का चश्मा छीन ले गया। 

mathura dm chasma

फिर क्या... चश्मा छुड़ाने में अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। मगर, बंदर किसी भी हालत में चश्मा वापस करने को तैयार नहीं हुआ।  इसके बाद पास की एक दुकान से फ्रूटी मंगाई गई। यह देख कर बंदर पास आया और फ्रूटी लेकर चश्मा वापस कर भाग गया। इस तरह 5 मिनट बाद DM को उनका चश्मा वापस मिल पाया। 


यह वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांता नंदा ने 21 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, 'अगर आपने भारत के किसी जिले में जिलाधिकारी (डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) से ज्यादा कोई शक्तिशाली नहीं देखा...। मथुरा के वृंदावन में बंदर DM नवनीत चहल का चश्मा छीनकर ले गया। थोड़ी देर मिन्नत करवाने के बाद बंदरों ने डीएम साहब का चश्मा लौटा दिया!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यूपी के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भारी भीड़ के बीच दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वंही इस मामले की जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पास स्थित एक संकरी गली में डीएम नवनीत सिंह चहल हादसे से संबंधित छानबीन कर रहे थे।  इस दौरान वह अधिकारियों से बात करने लगे, तभी अचानक एक शरारती बंदर आया और पलक झपकते ही डीएम साहब का चश्मा निकालाकर भाग गया।

mathura dm chasma

डीएम का चश्मा जब बंदर ले गया तो उस दौरान अफरा-तफरी मच गई। बंदर जिला अधिकारी का चश्मा लेकर इधर-उधर उछलता-कूदता रहा। फिर जाकर पास की इमारत पर बनी रेलिंग पर बैठ गया। डीएम और पुलिसवाले बंदर से चश्मा वापस करने की गुहार लगाते रहे। तमाम कोशिशें की गईं। लेकिन अंत में बंदर को फ्रूटी दी गई, तो कहीं जाकर उसने साहब का चश्मा फेंका। हालांकि, चश्मा टूटा नहीं। लेकिन फिर भी बंदर से चश्मा वापस मिलने के बाद डीएम साहब ने बिना चश्मे के ही मुआयना किया। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी!

इस वाकए को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुटकी ली है।  यादव ने ट्विटर पर लिखा, ''बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगाकर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम।'' इसी के साथ अखिलेश यादव ने वीडियो भी शेयर किया है। 


आपको बता दे,  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 21 हजार से अधिक व्यूज और लगभग सात सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां बहुत से यूजर्स अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे, वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ऐसा तो वृंदावन में हमारे साथ भी हुआ है।

mathura dm chasma

जबकि एक-दो यूजर ने कहा कि उन्हें फ्रूटी, केला आदि देकर आप अपना सामान वापस ले सकते हैं। और हां... एक यूजर ने बंदरों के हवाले से लिखा- कलेक्टर होगा अपने घर का। वहीं एक ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा... सारे आदमी एक समान हैं बंदर की नजरों में।