गोद में बच्चा लेकर अस्पताल पहुंची बंदरिया, डॉक्टर से लगवाया मरहम और विस्तर पर लेट आराम कर लौटी!

 | 
bandariya

बिहार में रोहतास के एक निजी क्लिनिक पर एक गजब नजारा देखने को मिला। जंहा एक घायल बंदरिया खुद ही क्लिनिक पहुंची, इलाज करवाया और फिर बेड पर लेट कर थोड़ी देर आराम भी किया। इस दौरान वो अपने छोटे बच्चे भी को साथ लिए रही, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा माजरा? आइये हम आपको बताते है। 

गोद में बच्चा लेकर इजाल के लिए पहुंची बंदरिया!

बिहार में रोहतास के शाहजुमा मोहल्ले में स्थित एक क्लीनिक में मंगलवार को एक चोटिल बंदरिया अपने बच्चे के साथ इलाज कराने के लिए पहुंच गई। दरअसल, जिला मुख्यालय सासाराम के मुहल्ला शाहजुमा में एक बंदरिया अपने बच्चे के साथ घूमती रहती है। रविवार को किसी बजह से उसके सिर में चोट लग गई, ऐसे में वह मोहल्ले में स्थित डॉ. एसएम अहमद के निजी क्लिनिक के बाहर आकर बैठ गई। 

 bandariya

डॉक्टर के स्टाफ ने जब घायल बंदरिया को वहां देखा तो उसे उठाकर इलाज के लिए अंदर ले गए। इसके बाद उसका इलाज किया गया। इस दौरान बंदरिया का बच्चा उसके सीने से लगा रहा। चिकित्सक ने बताया कि:- 


"घायल बंदरिया उनकी क्लीनिक के सामने जाकर बैठ गई। यह देख चिकित्सक ने उसे अंदर बुलाया। अपने बच्चे को सीने से चिपकाए बंदरिया खुद जाकर डाक्टर के बगल में स्टूल पर बैठ गई। चिकित्सक ने जब बच्चे के घाव साफ करने के लिए मलहम-पट्टी निकाली तो बंदरिया उसे एक टक निहारती रही।"

लोग बोले- आखिर मां तो मां है!

क्लीनिक पर डॉक्टर ने मरहम लगाया। इसके बाद वह कुछ देर के लिए क्लिनिक के बेड पर लेट गई। घायल बंदरिया की गोद में उसका बच्चा भी था। वह पूरे समय बच्चे को अपने सीने से चिपकाए हुई थी। इलाज के दौरान बंदरिया ने एक पल के लिए भी अपने बच्चे को खुद से अलग नहीं होने दिया। बच्चे के बाद उसने खुद भी अपना इलाज चिकित्सक से कराया। 

bandariya

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जिसने भी यह नजारा देखा उसके मुंह से यही निकला - आखिर मां तो मां है। उसकी ममता का दूसरा कोई सानी नहीं है। फ़िलहाल, बंदरिया के खुद क्लीनिक पहुंचकर इलाज कराने की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

बंदरिया को देखने के लिए क्लीनिक में लगी भीड़

bandariya
Image Source: Jagran

क्लिनिक में बदंरिया के इलाज की खबर जैसे ही इलाके में फैली, बैसे ही बंहा लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई इस घायल बंदरिया की ममता को देखना चाहता था। लोग उसे दुलारने लग जाते, और फोन में उसका वीडियो बनाने लग गए। आलम ये हो गया कि जब बंदरिया अपना इलाज कराकर क्लिनिक से चली गई तब भी लोगो ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। लोगो ने उसे खूब ढूंढा पर बो अब नहीं दिख रही।