ऑल्ट न्यूज बाले फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा है आरोप!

फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक, मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है। इसीलिए जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 और 295A के तहत अरेस्ट किया है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
फैक्ट चेकर Mohammad Zubair गिरफ्तार!
ऑल्ट न्यूज (AltNews) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दे, धारा 153 दंगा करने के इरादे से किसी को उकसाने या दंगा करने पर लगाई जाती है। वहीं, 295 ए किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का जानबूझकर अपमान करने पर लगाई जाती है।
AltNews के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने कहा कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने अन्य मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन गिरफ्तारी दूसरे मामले में हुई है। सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दी जा रही है।'
हालाँकि आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। आईएफएसओ के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है।
जुबैर की गिरफ्तारी पर क्या बोली दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक जुबैर को केस नंबर 194/20 में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान जुबैर लगातार सवालों से बचने की कोशिश करता रहा और न तो जांच के लिए जरूरी तकनीकी उपकरण मुहैया कराए और ना ही जांच में सहयोग किया। इतना ही नहीं, जांच के दौरान जुबैर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में साजिश को उजागर करने के लिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि पर्याप्त सबूत होने के बाद ही मोहम्मद जुबैर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल पुलिस जुबैर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने जा रही है। ताकि पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगी जा सके।
जुबैर पर क्या है आरोप?
ANI रिपोर्ट अनुसार, दिल्ली पुलिस को एक ट्विटर हैंडल से शिकायत मिली थी, जिसमें कथित तौर पर आरोप लगाया गया था कि मोहम्मद जुबैर ने एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट करने के साथ एक धर्म के देवी-देवताओं का जानबूझकर अपमान किया गया था।
शिकायत में कहा गया था कि ये ट्वीट लगातार रीट्वीट हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि सोशल मीडिया पर ऐसी एक फौज है, जो शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के साथ इस काम में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले और शांति व्यवस्था में खलल पैदा हो सकता था।
कौन है मोहम्मद जुबैर?
आपको बता दे, मोहम्मद जुबैर अपने पार्टनर प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर एक वेबसाइट ALT न्यूज़ चलाते हैं। यह एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट है। उन पर कथित फैक्ट चेकिंग के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप अक्सर सोशल मीडिया पर लगता रहा है।
जुबैर के समर्थन में उतरे लोग!
आपको बता दे, जुबैर की गिरफ्तारी के बाद से ट्विटर पर जुबैर को सपोर्ट करने संबंधित # ट्रेंड हो रहे है। देश के तमाम बड़े विपक्षी दल जुबैर की गिरफ्तारी पर सवाल उठा रहे है। इनमे राहुल गाँधी, अखिलेश यादव जैसे बड़े नाम भी देखे जा सकते है।