जुगाड़ू 'फॉर्मूला 1' जैसी कार बाले का पता चल गया, जिसका वीडियो देख महिंद्रा भी फैन हो गए!

 | 
Shivpujan

कहते हैं हुनर किसी परिचय का मोहताज नहीं होता। ऐसे ही हुनर का परिचय दिया है बस्ती के देसी इंजीनियर शिवपूजन ने। जिसे देखकर खुद महिंद्रा के मालिक आनद महिंद्रा भी फैन हो गए और ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर इस हुनरबाज से मिलने की इच्छा जताई। तो आइये जानते है शिवपूजन ने ऐसा क्या कमाल कर दिया ? जिससे आनंद महिंद्रा तक उनसे मिलने की ख्वाइश जता रहे है। 

दूध वाले ने जुगाड़ से बनाई 'फॉर्मूला 1' जैसी कार!

कहाबत है, भारत के हर घर में एक जुगाड़ू आदमी मिल जाएगा, जो अपने हुनर से किसी को भी चौकाने की कला जनता होगा। ऐसा ही एक हुनर बाज उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती से सामने आया है, जिसने अपने हुनर से ऐसी कार बना डाली जिसे देखने पर कोई हैरत जताएगा। जिक्स एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी चाय हुआ है। 

Shiv pujan anand Mahindra
Image Source: News18India

दरअसल, हम जिस हुनरबाज की बात कर रहे है उसका नाम शिवपूजन है। जो बस्ती जिले के गांव रौताइनपुर के रहने वाले हैं। शिव पूजन ने ऐसी जुगाड़ू कार बनाई है जो दिखने में फरारी या  'फॉर्मूला 1' जैसी सुपर कार की तरह दिखती है। जिसे देख कोई भी शिवपूजन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाता। 

और उनकी  'फॉर्मूला 1' जैसी सुपर कार की फैनलिस्ट में अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्र भी जुड़ गए हैं। आनंद महिंद्रा ने शिवपूजन का सोशल मीडिया पर देसी फरारी के साथ वायरल हो रहे वीडियो को ट्वीट किया है और उससे मिलने की इच्छा जताई है। वंही अब शिव की इस 'फॉर्मूला 1' को देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं। 

इंजीनियर बनने का था सपना!

दरअसल, बचपन से ही कुछ अलग नया करने की रुचि रखने वाले शिवपूजन एक इंजीनियर बनना चाहते थे। लेकिन गरीबी के चलते उसका सपना पूरा नहीं हो सका। गरीबी इतनी की आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने रंगाई पुताई का काम सीखा, देखते ही देखते शिवपूजन अच्छे पेंटर बन गए। 

Shivpujan anand mahindra
Image Source: Bhaskar

दीवारों पर चित्रकारी और राइटिंग से लोगों का मन मोहा, लेकिन पेंटिंग में इतनी कमाई नहीं हो पाती थी जिससे खर्च चल सके। तो लगभग पांच वर्ष पूर्व शिवपूजन ने वेल्डिंग का काम सीखा और गेट, ग्रिल आदि बनाने लगे। इस दौरान ही उनके मन में जुगाड़ वाली  'फॉर्मूला 1' जैसी कार बनाने का ख्याल आया। इसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया। 

सवा लाख में बना दी 'फॉर्मूला 1' जैसी कार!

शिव ने कार बनाने का सपना तो देख लिया लेकिन आर्थिक हालत उनके साथ नहीं दे रहे थे। ऐसे में शिव के इस सपने को साकार करने में उसके परिवार ने भी पूरी मदद की, 'फॉर्मूला 1' जैसी कार पर आने वाले खर्च को वहन करने की बारी आई तो भाइयों ने उनका साथ दिया और एक लाख रुपये का इंतजाम हो गया।


परिवार की मदद के बाद शिव को एक नई उर्जा मिली और उसने तीन महीने में ही देसी फरारी तैयार कर दी। यह पहली बार सड़क पर दौड़ी तो सबने इसकी खूब तारीफ की और उनका हौसला बढ़ाया। शिव ने बताया कि अब तक इस फरारी के निर्माण में सवा लाख रुपये का खर्च हो चुका है। तीन पहिए पर चलने वाली इस 'फॉर्मूला 1' जैसी कार में आगे दो और पीछे एक पहिया है। 

'फॉर्मूला 1' जैसी जुगाड़ू कार पर बेचते है दूध!

Shiv Pujan
Image Source: ETV Bharat

दरअसल, शिवपूजन की बस्ती शहर के मालवीय राेड पर डेयरी है। गांव से शहर तक दूध लेकर जाने में समस्या होती थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्मूला 1' जैसी कार में कुछ बदलाव कर दूध धोने लायक बनाया। वंही अब बह प्रतिदिन गांव से अपनी फॉर्मूला 1' कार में दूध के कनस्तर लेकर शहर जाते हैं। 

बैट्री पर चलती है शिव की 'जुगाड़ू फॉर्मूला 1'

शिव पूजन ने अपनी देसी फरारी को इस तरह से बनाया है कि ये 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है। इसमें पॉवर ब्रेक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लगाया गया है। अपनी इस कार से डेयरी तक वे डेढ़ क्विंटल से ज्यादा दूध हर दिन ले जाते हैं।  गाड़ी में चार बैट्री लगी हैं और ये एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर का सफर तय करती है। 

Shiv Pujan Anand Mahindra
Image Source: Bhaskar

इसी दौरान किसी ने शिव का वीडियो बना कर ट्वीटर पर डाल दिया और वो वायरल हो गया। जिसे काफी लोगों ने पसंद किया। वीडियो वायरल होते-होते आनंद महिंद्रा की नजर में आ गया, इसे देखकर वे काफी प्रभावित हुए।

आनंद महिंद्रा ने जताई मिलने की इच्छा!

शिव का वायरल वीडियो जब महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा के पास पहुंचा तो बह खुद को रोक ना सके। और तुरंत ट्विटर पर आकर शिव से मिलने की इच्छा जताई। तो इसे लाइक और शेयर करने की होड़ लग गई। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके हुए लिखा:-

“शायद यह कार सड़क के नियमों का पालन नहीं करती है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि कारों के लिए इन शख्स का जुनून बहुत ज्यादा है। मैंने लंबे समय बाद एक अच्छी चीज देखी है। मैं इस रोड वॉरियर से मिलना चाहता हूं…”


इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि पीछे की तरफ ड्राइवर ने अपने दूध के डिब्बों को रखा है जिसे वह देने जा रहा है। वंही आनंद महिंद्रा से मिलने की खुशी शिव पूजन का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव मना रहा है।