बंद हुआ दुनिया का सबसे पुराना वेब ब्राउजर Internet Explorer! तो यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन!

अगर आप 30-40 साल के आसपास हैं तो आपने इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए स्मॉल e यानि इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल जरूर किया होगा। भारत में इंटरनेट दस्तक के साथ ही इस ब्रॉउजर ने घर-घर जगह बना ली थी। लेकिन समय बदला और इंटरनेट की दुनिया में कई सारे नए ब्रॉउजर ने दस्तक दी तो इंटरनेट एक्सप्लोरर कहीं पीछे छूटता चला गया। वंही अब Internet Explorer फाइनली बंद हो रहा है। क्या है पूरा मामला? आइये जानते है।
दुनिया का सबसे पुराना वेब ब्राउजर बंद!
Internet Explorer को 15 जून से बंद कर दिया चुका है। इसको लेकर कंपनी ने पिछले साल ही घोषणा कर दी थी। बता दें कि इस वेब ब्राउजर की सेवाओं का लाभ पिछले 27 सालों से लोग ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट एक्सप्लोरर के साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इंटरनेट एक्सप्लोरर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे है।

बता दें कि इस वेब ब्राउजर को सबसे पहले साल 1995 में रिलीज किया गया था। उस दौर में इसे खरीदना पड़ता था लेकिन इसके बाद के वर्जन फ्री आने लगे थे। साल 2000 के आसपास इस वेब ब्राउजर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2003 में इसका 95 फीसदी उपयोग किया जाता था।
लोगों के बीच जैसे जैसे इंटरनेट की समझ बढ़ती गई, वैसे वैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर का यूजर बेस गिरता चला गया। साल 2016 में माइक्रोसॉफ्ट के नए ब्राउजर के आने के बाद इंटरनेट एक्सप्लोरर के फीचर डेवलपमेंट को बंद कर दिया गया था। और इसी के साथ सुरु हो गई इसके पतन की कहानी।
सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे यादे!
बता दें कि इस वेब ब्राउजर की सेवाओं का लाभ पिछले 27 सालों से लोग ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट एक्सप्लोरर के साथ जुड़ी अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इंटरनेट एक्सप्लोरर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे। इस वजह से इसके बंद होने पर लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Internet Explorer is retiring on Wednesday after 27 years of service. pic.twitter.com/ItNmJ4RJ1v
— Lady G (@gabsmashh) June 13, 2022
Internet Explorer is finally shutting down on June 15 after 27 years.
— Scott Hanselman 🇺🇦 (@shanselman) June 14, 2022
Seems it’s lagging a bit, I clicked “close” 26 years ago.
Microsoft prepares to retire internet explorer, it's 27 year old browser
— SwatKat💃 (@swatic12) June 13, 2022
Chrome users : pic.twitter.com/5C8unTqcu6
Internet Explorer is shutting down in three days. I haven't used IE in a decades but it was the browser I had used for the majority if my childhood.
— Caesár (@CnaVD) June 11, 2022
Whether you loved or hated Internet Explorer, it'll be the end if an era 💛
thanks for the memories, #InternetExplorer 🫶 pic.twitter.com/2OH637tjte
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 13, 2022
Respect++ To Internet Explorer!#InternetExplorer pic.twitter.com/i87P1FFWfB
— Patel Meet (@mn_google) June 13, 2022
Microsoft's #InternetExplorer is officially retiring after 27 years. pic.twitter.com/08uO17qin0
— nyus (@nyus_app) June 13, 2022
I can't believe someone in South Korea went to the trouble of commissioning a tombstone for Internet Explorer just so they could kill it a second time with the most vicious roast you'll ever see pic.twitter.com/5xpePtoPkN
— Cian Maher (@cianmaher0) June 17, 2022
Internet Explorer को लेकर पहले भी कई जोक्स बने हैं। ये जोक्स इसके स्लो होने पर बनाए गए थे। आज इसके आखिरी दिन में यूज़र्स ने ट्विटर पर अफसोस जाहिर किया है, और तरह-तरह के मीम्स शेयर किए हैं। आप ऊपर देख सकते है।
इसके बाद कैसे यूज होगा?
आपको बता दे, अब Internet Explorer या IE कल से Windows 10 के कई वर्जन के लिए रिटायर्ड हो रहा है। Microsoft ने पिछले साल बताया था कि नया Edge ब्राउजर Internet Explorer की जगह लेगा। यानी अब यूजर इसके Edge को यूज कर पाएंगे पुराना बाला ब्रॉउजर बंद रहेगा।