मां को पहली बार प्लेन से घुमाने सिंगापुर ले गया बेटा, भावुक पोस्ट ने जीता सबका दिल!

माता-पिता हमारे लिए वो सब करते हैं जो उन्हें जीवन में नहीं मिला हो। इसीलिए मां-बाप की सेवा और उनका सम्मान कितना जरूरी है, ये लगभग सब जानते हैं, लेकिन हर कोई श्रवण कुमार नहीं बन पाता। पर कलियुग में भी कुछ श्रवण कुमार जैसे बेटे मिल जाते हैं। ऐसा ही एक बेटा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। और उसकी एक कहानी कई लोगों के दिल को छू रही है। तो क्या है उसकी कहानी? चलिए हम जानते है।
मां को पहली बार बेटे ने कराई विदेश यात्रा!
इंटरनेट अच्छी कहानियों से भरा पड़ा है, और एक कहानी जिसने कई लोगों के दिल को छू लिया है वह है दत्तात्रय जे (Dattatray J) की। दरअसल, दत्तात्रय सिंगापुर में रहने और काम करने वाला एक भारतीय ब्लॉकचेन डेवलपर है। और बह चाहता है कि उसकी मां को बाहरी दुनिया का अनुभव हो, इसके लिए वह उन्हें समय-समय पर घुमाता रहता है। जिसके लिए उन्होंने इस बार सिंगापूर को चुना।
दरअसल, दत्तात्रय ने कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी और अपनी मां की दो तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा कि वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर ले गए। इस बारे में दत्तात्रय ने लिखा है कि:-
“वह अपनी मां को दुनिया का दूसरा हिस्सा और अपना वर्कप्लेस दिखाने के लिए सिंगापुर लेकर आए हैं।”
'मां ने पूरा जीवन गांव में बिताया है'
पोस्ट में, उस शख्स ने समझाया कि उसकी माँ ने अपना पूरा जीवन गाँव में बिताया है और कभी भी हवाई जहाज को नज़दीक से नहीं देखा है। उनकी मां विदेश यात्रा करने वाली अपनी पीढ़ी की पहली और अपने गांव की दूसरी महिला बनीं। दत्तात्रय जे ने कहा, "केवल एक चीज जो मुझे चोट पहुँचाती है - काश मेरे पिताजी यह अनुभव करने के लिए आसपास होते!
मैं वास्तव में उन लोगों से आग्रह करता हूँ, अपने माता-पिता को दुनिया के दूसरे खूबसूरत हिस्से को दिखाने के लिए, जो यात्रा कर रहे हैं, भले ही आप जिस अवधि के लिए यात्रा कर रहे हों। मेरा विश्वास करो, उनकी खुशी को मापा नहीं जा सकता है।"
लोगों को खूब पसंद आ रहा बेटे का प्यार!
आपको बता दे, दत्तात्रय जे ने इस पोस्ट को लिंक्डइन पर शेयर किया। वंही उनके इस पोस्ट पर दिल खोलकर लोगो ने अपना प्यार लुटाया। आप ऊपर दिए गए कुछ यूजर्स के कमेंट देख सकते है।