पंजाब में मर्सिडीज वाला गरीब! मर्सिडीज कार में सस्ता राशन लेने पहुंचा शख्स, वायरल हुआ वीडियो!

भारत के ज्यादातर राज्यों में "राशन स्कीम" चलाई जाती है, ताकि गरीब आदमी सस्ती दरों पर राशन खरीदकर अपना गुजारा कर सके। इस तरह के राशन पाने के लिए परिवार का गरीब होना व गरीबी रेखा का राशनकार्ड होना दोनों जरुरी होता है। लेकिन जरा सोचिये कि अगर आपको राशन दूकान पर गरीबो का राशन लेते लग्जरी मर्सिडीज दिख जाए, तो आप क्या सोचेंगे? जी हां, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों पंजाब से वायरल हो रहा है।
जिसमे एक व्यक्ति मर्सिडीज में 2 रुपए किलो गेहूं लेने पहुंचा। उसने मर्सिडीज डिपो के बाहर खड़ी की। मर्सिडीज चला रहा व्यक्ति डिपो होल्डर के पास गया। वहां से 4 कट्टे राशन लिया। उसे मर्सिडीज की डिक्की में डाला और वहां से चला गया। इस मर्सिडीज का नंबर भी VIP था। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
पंजाब में मर्सिडीज बाला गरीब!
पंजाब के होशियारपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जो पंजाब में सरकार की राशन स्कीम की हकीकत बयां कर रहा है। वीडियो में मर्सडीज कार में एक शख्स राशन की दुकान से सस्ते राशन की बोरियां रखता दिख रहा है। कार की नंबर प्लेट पर वीआईपी नंबर भी दर्ज है। वीडियो होशियारपुर का बताया जा रहा है हालांकि अभी इसकी सत्यता स्थापित नहीं हुई है।
लेकिन वीडियो में दिख रहा है एक शख्स ने दुकान के बाहर मर्सडीज खड़ी की और मालिक के पास जाकर 2 रुपये किलो गेहूं लेने पहुंचा। वहीं से 4 कट्टे राशन लिया। सस्ते राशन की चार बोरियां लेकर आया। पूरा वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल से बना लिया।
➡️पंजाब में मर्सिडीज वाला गरीब!
— TV9 Punjab-Himachal Pradesh-J&K (@TV9Punjab) September 6, 2022
➡️मर्सिडीज कार में सस्ता राशन लेने पहुंचा शख्स #hoshiarpurnews #Mercedes #punjabnews pic.twitter.com/K16u5YTs2k
यह वीडियो परमीत सिंह बिदोवली नाम के स्थानीय पत्रकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूछने पर कि मालिक ने मर्सडीज सवार शख्स को सस्ता राशन क्यों दिया, इस पर डिपो होल्डर ने कहा कि उसका इस मामले में कोई रोल नहीं है क्योंकि सरकार का निर्देश है कि जिसके पास कार्ड है उसे फ्री राशन दिया जाए।
मर्सिडीज मेरे रिश्तेदार की, मैं गरीब आदमी!
भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, इस मामले में पंजाब के फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इस संबंध में मर्सिडीज में गेहूं लाने वाला व्यक्ति सुमित सैनी ने कहा कि मर्सिडीज मेरे रिश्तेदार की है। वह विदेश रहते हैं। गाड़ी हमारे घर के पास प्लॉट में खड़ी रहती है। डीजल गाड़ी होने की वजह से कभी-कभी उसे चलाता हूं। मैं गरीब आदमी हूं। यह रिश्तेदार की मर्सिडीज किसी रिश्तेदार की है। मेरे तो बच्चे भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं।
च्चे डिपो के पास खड़े थे, उन्होंने हाथ देकर कहा कि इसे ले जाओ। सुमित सैनी ने कहा कि उनका एक छोटा सा कारोबारी हूं, और छोटा सा वीडियोग्राफी का काम हूँ। किसी ने शरारत कर कह दिया कि गाड़ी इनकी है। RC भी मेरे नाम पर नहीं है। मैं तो गरीब आदमी हूं। हमारी हैसियत नहीं है कि मर्सिडीज गाड़ी ले सके, किसी ने शरारत करके वीडियो बना वायरल कर दी है।