अजब-गजब चोरी: पहले लक्ष्मी देवी को किया प्रणाम, फिर मंदिर से दानपेटी लेकर फुर्र, देखें VIDEO

 | 
mandir main chori

आपने चोरों के तो कई कारनामे सुने होंगे, लेकिन हम आपको एक ऐसे अनोखे चोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मंदिर में दानपेटी चुराने पहुंचा तो पहले उसने देवी मां के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगी। इसके बाद फिर बड़ी सावधानी के साथ दानपेटी को उठाकर ले गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंहा का है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

पहले माता को प्रणाम, फिर मंदिर में चोरी!

चोर तो आपने बहुत देखे होंगे, पर हम आपको दिखाते हैं एक ऐसे चोर को, जिसने चोरी के लिए माता मंदिर को चुना। दरअसल वीडियो में एक शख्स एक मंदिर में आराम से श्रद्धालु बनकर घुसता है। फिर मंदिर में मां दुर्गा को श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता है और इसके बाद वही रखे दानपात्र को उठाकर उसकी चोरी कर लेता है। चोर की यह चोरी मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोर की तस्वीर सामने आने के बाद अब पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

mandir mian chori
Image Source: Viral Video ScreenShot

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है। जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र के सूखा गांव में लक्ष्मी मंदिर है। इस मंदिर का ताला तोड़कर एक चोर घुस गया, मंदिर में घुसने के बाद चोर जैसे ही माता की मूर्ति के सामने पहुंचा तो उसने दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना की। चोर हाथ जोड़े मंदिर में खड़ा रहा।  इसके बाद पास में रखे दानपात्र को बेहद सावधानी के साथ उठाकर बाहर ले गया।  यह घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है।  


चोर में मंदिर से तीन दान पेटियों के अलावा दो घंटे और पूजा करने वाले बर्तन पार कर दिए। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह शख्स अपने चेहरे को ढका हुआ है।  वह आराम से पहले खड़ा रहता है। उसके बाद माता रानी के गर्भगृह में बड़े आराम से पहुंचता है, और फिर दोनों हाथ जोड़कर श्रद्धापूर्वक नमन करता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!

इस घटना का वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। चोरी से पहले मंदिर में हाथ जोड़कर क्षमा याचना करने का वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा है, चोरी का पेशा अपनी जगह है लेकिन आस्था और श्रद्धा अपनी जगह है। चोर ने दोनों हाथ जोड़ पहले लक्ष्मी मां से लिया आशीर्वाद फिर की मंदिर में चोरी, चोर फरार बताए जा रहे हैं। 

mandir main chori

राजन नाम के एक यूजर ने लिखा है फिल्मों में तो पहले ही देखा होगा लेकिन आज हकीकत में देख लीजिए। धीरज कुमार सिंह लिखते हैं, जो भी हो आस्था तो है। आपको बता दे, इस घटना का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वंही इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। यह भी साफ नहीं हुआ है कि मंदिर प्रबंधन की तरफ से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है या नहीं। 

mandir main chori

लक्ष्मी माता मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि चोर ने पहले तो मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा, इसके बाद वहां रखी तीन दान पेंटिया सहित मंदिर में लगे दो बड़े घंटे और पूजन के बर्तन भी ले गया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।