किस्मत का खेल! बंदे ने ऑनलाइन ऑर्डर किया था iPhone 13, और घर पहुंच गया iPhone 14

 | 
online order

जब से iPhone 14 लॉन्च हुआ है... तब से बहुत से लोग यह साबित करने में जुटे हैं कि यह डिवाइस iPhone 13 से अलग नहीं है। दोनों के फीचर्स और डिजाइन काफी हद तक समान हैं। जबकि कीमत में बहुत अंतर है। लेकिन इनसबके बाबजूद दोनों प्रोड्कट को लेकर कस्टमर की दीवानगी चरम पर है, कोई कम पैसे लगाकर आईफोन 13 खरीद रहा है, तो कोई ज्यादा पैसे देकर आईफोन 14 मंगा रहा है...!

लेकिन इन सबके बीच एक किस्मत बाला कस्टमर निकला जिसने ऑनलाइन आर्डर तो किया आईफोन 13 लेकिन कंपनी बालो ने भेज दिया आईफोन 14, और अब ये मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों पर बना हुआ है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

iPhone 13 किया बुक, डिलीवर हुआ iPhone 14

आपको बता दे, हाल ही में फ्लिपकार्ट ने Big Billion Days Sale की मेजबानी की थी, जहां कंपनी ने आईफोन 13 पर शानदार डिस्काउंट दिया था। सेल में फोन को 50,000 रुपये तक की कीमत पर बेचा गया था। सेल में मिल रहे इस शानदार ऑफर के चलते लोगों ने जमकर iPhone 13 की खरीदारी की। हालांकि इस सब के बीच एक ग्राहक की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे iPhone 13 के बदले लेटेस्ट iPhone 14 डिलीवर कर दिया गया। 

iphone order

दरअसल, 4 अक्टूबर को ट्विटर यूजर @DigitalSphereT ने दो तस्वीरें शेयर कीं, और बताया कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से iPhone 13 ऑर्डर किया था, लेकिन उसे 13 के बदले iPhone 14 डिलीवर हुआ। यूजर ने कथित ऑर्डर और रिटेल बॉक्स के स्क्रीनशॉट भी अपलोड किए है, जो iPhone 14 लेबलिंग की पुष्टि करता है। 

iphone order

अब यह मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है। स्क्रीनशॉट देख कर लगता है कि यूजर ने 2021 में लॉन्च किए गए iPhone 13 को ऑर्डर किया था और इसके लिए उसने 49,019 रुपये का भुगतान किया था। हालांकि, फ्लिपकार्ट ने उसे लेटेस्ट iPhone 14 भेज दिया। फिलहाल मामले में फ्लिपकार्ट ने कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसको लेकर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं यूजर्स!

लोग इस घटना से हैरान हैं और जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कई लोग आईफोन 13 के ऑर्डर कैंसिल करने पर निराशा व्यक्त कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि आईफोन 14 प्राप्त करने वाले शख्स को डिवाइस लौटा देना चाहिए और क्योंकि उसने आईफोन 13 ऑर्डर किया था उसके उसे ले लेना चाहिए। 

iphone order

जहां कुछ यूजर्स ने iPhone 14 पाने वाले शख्स को बहुत किस्मत वाला बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि इसमें डिलीवरी बॉय की गलती नहीं है। Apple ने iPhone 13 और iPhone 14 को इतना सेम बनाया है कि कोई भी कंफ्यूज हो जाए। जी हां, अधिकतर यूजर का मानना है कि यह दोनों डिवाइस बहुत ही एक जैसे लगते हैं। और हां, फीचर्स में भी इनमें ज्यादा कोई खास फर्क नहीं है। 

iphone order

आपकी इस पर क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखें।