लोग अभिनय समझ बजाते रहे तालियां, उधर डांस करते-करते हनुमान बने युवक की चली गई जान!

यूपी के जिला मैनपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यंहा गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में हनुमान स्वरूप लेकर नाच रहे एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
हनुमान बने युवक की मंच पर मौत!
मैनपुरी में गणेशोत्सव में हनुमान का रोल निभा रहे युवक की मंच पर ही मौत हो गई। वह रामभजन पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते अचानक गिरा। फिर उठा ही नहीं। शुरुआत में लोगों को लगा कि युवक एक्टिंग कर रहा है। जब कई मिनट बाद भी युवक नहीं उठा तो लोग स्टेज पर पहुंचे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
15 सालों से रामलीला में कर रहा था हनुमान का रोल!
दरअसल, घटना शनिवार रात को बंशी गोहरा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रवि शर्मा रामलीला और अन्य उत्सवों में पिछले 15 साल से हनुमान का रोल निभा रहा था। जब भी आसपास के इलाके में रामलीला होती थी तो उसे जरूर बुलाया जाता था। इसी दौरान गणेश चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें रवि शर्मा पुत्र रामविलास हनुमान स्वरूप लेकर पंडाल में नाच रहा था।
बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर 😢
— sudhir kumar pandey (@IamsudhirPandey) September 3, 2022
हनुमान जी का किरदार निभा रहे रवि शर्मा
मैनपुरी में गणेश पंडाल में नाच रहे थे अचानक ज़मीन पर गिरे!
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने रवि को मृत घोषित किया ।
जीवन में इससे बड़ी अनिश्चितता तो कुछ भी नहीं #Life pic.twitter.com/bvWk1lJomG
इस दौरान युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह गिर पड़ा। कुछ देर तो लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है? वहीं जब युवक नहीं उठा तो उसके बाद लोगों ने जाकर उसे उठाया और तत्काल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का मानना है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई।
रवि के दो वीडियो हुए वायरल!
आपको बता दे, डांस करते-करते युवक की मौत से जुड़े दो वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो 45 सेकंड का है। इसमें हनुमान की ड्रेस में युवक स्टेज पर धीरे-धीरे डांस कर रहा है। कुछ मिनट डांस के बाद अचानक उसे घबराहट होती नजर आ रही है। वह स्टेज से हटने की कोशिश करता है। हाथ को मुंह में लगाता है। तभी वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है।
#BREAKING
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) September 4, 2022
मैनपुरी में जश्न के दौरान हनुमान का रोल करने वाला युवक बेहोश होकर गिर गया, बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया#news18upuk @news18up @sheenam281 pic.twitter.com/l5cW4UrVOm
वहीं, दूसरे वीडियो में युवक को उठाने और हॉस्पिटल ले जाने से जुड़े विजुअल्स है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक को किसी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी। बह पूरी तरह स्वस्थ था। बह पिछले कई सालो से धार्मिक आयोजनों में इसी तरह प्रतिभाग करता रहा है।
यूपी के मैनपुरी में हनुमान बनकर डांस कर रहे कलाकार की स्टेज पर ही मौत#GaneshChaturthi2022 #Mainpuri #ViralVideo pic.twitter.com/iykp14T71S
— Journalist Aniket Rai (@KrAniketRai1) September 4, 2022
अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे रवि शर्मा डांस करते हुए अचानक से स्टेज पर गिरते हुए दिख रहा है। वहीं, जिस पंडाल में रवि की मृत्यु हुई वहां सन्नाटा पसरा हुआ है, लोगों का कहना है कि रवि बहुत अच्छा कलाकार था। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुयी तो परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यूपी में यह तीन दिन में दूसरा मामला!
आपको बता दे, डांस करते-करते हार्टअटैक से मौत का यूपी में यह तीन दिन में दूसरा मामला है। इससे पहले बरेली में गुरुवार रात को दोस्त की बर्थडे में डांस करते-करते 45 साल के प्रभात कुमार की मौत हो गई थी। अहम बात यह है कि प्रभात को भी हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी।
बरेली: खुश दिल इंसान की पल भर में मौत....
— News24 (@news24tvchannel) September 2, 2022
◆डांस करते-करते शख्स अचानक गिरा नीचे, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया pic.twitter.com/AIOle7W9BA
बरेली में बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे एक युवक की मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों को कुछ देर के लिए लगा कि युवक एक्टिंग कर रहा है। मगर जब वह थोड़ी देर तक नहीं उठे तो लोग पास पहुंचे। उसे बेहोश देखकर लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के जैस ग्रैंड होटल का था।