ये मेरा इंडिया: साथ मिलकर सजदा करते दिखे इंडियन आर्मी के अफसर, तस्वीर ने दिल जीत लिया!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जो 'विविधता में एकता' के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है। नफ़रतों के दौर में मोहब्बत से भरी यह तस्वीर भारतीय सेना की है। जिसमे भारतीय सेना के जवान और लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे को कश्मीर में नमाज अदा करते हुए देखा जा सकता है। क्या है इस तस्वीर की पूरी कहानी? आइये हम आपको बताते है।
नमाज अदा करते दिखे भारतीय सेना के अधिकारी!
देश के हर कोने से नफ़रत की ही ख़बरें और तस्वीरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी नज़र डालो तो लोग वहां भी ऐसी ही चर्चाएं दिखती हैं जो सभ्य समाज के लिए शर्मनाक हैं। वंही सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने भारतीयों का दिल जीत लिया है!

यह फोटो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की है, जहां इंडियन आर्मी के जवानों और लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय एक सिख अधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और सैनिकों के साथ जानेमाज पर बैठे नमाज अदा करते नजर आ रहे हैं। जहां भारतीय सेना के जवानों और लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने स्थानीय लोगों को एकता का संदेश दिया।
पहले रोजा इफ्तियार फिर नमाज!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तस्वीर में दिख रहे सेना के जवान व अधिकारी के साथ लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे भी मौजूद है। रिपोर्ट के मुताबकि, यहां एक किताब का विमोचन था। इसके बाद इफ्तार में भी सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ हिस्सा लिया और फिर नमाज में भी शामिल हुए।

इस दौरान चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग की तरफ से जोर देकर कहा गया कि वे घाटी के लोगों का पूरा समर्थन करेंगे और उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे। जब इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की, उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी सेना के जवान ऐसे ही उनके बीच आकर संवाद स्थापित करेंगे।
ट्विटर पर कुछ लोगों ने सेना की तारीफ़ की:-
यह तस्वीर डिफेंस कंसल्टेंट @danvir_chauhan ने 25 अप्रैल को शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, "श्रीनगर में लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे रमजान के दौरान नमाज अदा करते हुए।" उनके इस ट्वीट को अब तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, चार हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
Lt Gen DP Pandey, Corps Commander 15 Corps, Srinagar offering namaz during Ramzan. #IndianArmyPeoplesArmy pic.twitter.com/ErjRaW9j7I
— Danvir Singh दानवीर सिंह (@danvir_chauhan) April 25, 2022
Sarva Dharm Sthal denotes a place where men from three religion perform their prayers, every festival is attended & celebrated together. Msg forces give is clear.. 'follow your religion & respect others'.
— 🇮🇳 BN Sharma, IG (Retd) (@BholaNath_BSF) April 26, 2022
Remember of having done for years, it was mostly in civies not in uniform.
#OurGreatArmy#IndianArmy #IndianArmyPeoplesArmy
— Molly (@ANobody21611838) April 25, 2022
It's a wonderful gesture to rise on the occasion and show your nature . Jai Hind! https://t.co/RXL9nW3UVI
Some pics don't need Captions #Army meets senior citizens at Old Air Field in #Srinagar.Hosts Iftaar Party. @ChinarcorpsIA Commander Lt General DP Pandey also attended Nimaz.#SecularIndia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #IndianArmyPeoplesArmy pic.twitter.com/jLX8STU5QU
— Younis Naik (@MYounisNaik) April 25, 2022
That's My #India🇮🇳
— Abhayjit singh(अभयजीत सिंह) (@abhayjitsandhu) April 26, 2022
"मज़हब नही सिखाता,आपस मे बै र रखना"
Lt Gen DP Pandey, Corps Commander 15 Corps, Srinagar offering namaz during Ramzan. #IndianArmyPeoplesArmy #IndianArmy@adgpi@DIAV20 pic.twitter.com/KfHXSmJVW4
यह खुशी और राहत की बात है कि भारतीय सेना, धर्मांधता और कट्टरपंथ के वायरस से अभी बची हुई है। तस्वीर में, लेफ़्टिनेंट जनरल डी पी पांडे हैं, जो श्रीनगर में रमज़ान के दौरान मुस्लिम व ग़ैर मुस्लिम सैनिकों व अधिकारियों के साथ नमाज़ पढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं।
— Vijay Shanker Singh IPS Rtd (@vssnathupur) April 25, 2022
जय हिंद !! pic.twitter.com/6SIRLz08Ea
वहीं, इस तस्वीर को पूर्व आईपीएस अधिकारी @vssnathupur ने भी शेयर किया है। उन्होंने तस्वीर को शेयर करने के साथ लिखा है, "यह खुशी और राहत की बात है कि भारतीय सेना, धर्मांधता और कट्टरपंथ के वायरस से अभी बची हुई है...."
वहीं कुछ लोगों ने सवालिया निशान लगाया:-

इसके साथ ही ट्विटर पर कुछ ऐसे लोग भी दिखे, जिसने सेना की तस्वीर में भी बुराइयों को ढूढ़ने की नाकाम कोसिस की। उनके ट्वीट्स भी एक बार देख लीजिये।
Indian Army रखती है सर्वधर्म सम्मान का भाव!
Kashmir based Chinar Corps Commander Lt. Gen. DP Pandey offering snacks to SSP Srinagar Rakesh Balwal - who cracked the Pulwama terror attack case in NIA.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 11, 2022
“Sahab Non-Veg Nahi khaate, Aaj Tumhare Chakar Mein Kha Rahe Hain” 🤣
At Lalchowk in Srinagar tonight. 🇮🇳 pic.twitter.com/MuadykMsgT
At the #Book launch of #HouseOfTerror Lt Gen DP Pandey GOC Chinar Corps once again reiterated the unconditional support by Army to Awaam of #Kashmir #IndianArmy #ArmyforPeople pic.twitter.com/mEzW4Cx2Y0
— Rohit Kumar (@rohit_051996) April 27, 2022
आपको बता दे, भारतीय सेना हमेश से सर्वधर्म सम्मान का भाव लेकर काम करती है। यंहा जाति-धर्म या मजहब का नहीं इंसानियत का मोल होता है। वंही इसका उदहारण लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के वीडियो और तस्वीरो को देखकर लगाया जा सकता है। बह अक्सर कश्मीर के लोगो को प्रोत्साहित करते हुए देखे जा सकते है। उनके वीडियो या फोटो हमेशा सोशल मीडिया पर लोगो को इंसानियत की प्रेरणा देते रहते है।
Kya ye log bhi ab mandir akr hanuman chalisa padenge
— Devesh (@deveshrathod15) April 25, 2022