विशाल मेरी शादी है, मुझे भगा ले जाओ, 10 रुपये के नोट पर कुसुम का लव लेटर वायरल!

 | 
Kusum Lover Letter

सोशल मीडिया भी बड़ी अजीब चीज है। यहां कब ,कौन, क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। काफी दिनों पहले आपने देखा होगा कि एक नोट पर लिखा "सोनम गुप्ता बेबफा है" काफी वायरल हुआ था। वंही एकबार फिर ठीक उसी तरह 10 रूपये का एक नोट वायरल हो रहा है, फर्क सिर्फ इतना है कि पहले बेबफा था तो इस बार लव लेटर जैसा है। तो आइये जानते है इस वायरल नोट की स्टोरी। 

'बिशाल मेरी शादी है 26 अप्रैल को, भगा के ले जाना'

दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और उनकी अलग-अलग तरकीबें। फ़िलहाल 10 रुपये का नोट (Love Letter on Currency) एक और नाकाम प्रेम कहानी का गवाह बना है।  इस नोट पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए खास मैसेज लिखा है।

kusum Love letter
Image Source: Social Media

इस बार कुसुम नाम की प्रेमिका अपने ब्वॉयफ्रेंड 'बिशाल' को नोट पर एक मैसेज लिखकर भेज रही है। इस नोट पर कुसुम अपने प्रेमी के लिए खास मैसेज लिखती है। कुसुम लिखती है-'बिशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। I Love You. तुम्हारी कुसुम।

ट्विटर (Viral On Twitter) पर जमकर वायरल (Viral On Social Media) हो रहे इस नोट पर अपने प्रेमी को लड़की की तरफ से मैसेज दिया गया है कि उसकी शादी तय हो चुकी है और वो आए और उसे अपने साथ भगाकर ले जाए। 


इस नोट को @vipul2777 नाम के यूजर ने ट्विटर पर अपलोड किया है। यूजर ने नोट की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है। उसने लिखा है कि 'ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ और 26 अप्रैल से पहले कुसुम का ये मैसेज उसके प्रेमी विशाल तक पहुंचाओ। उसने लिखा है कि अपने जानने वाले सभी विशान को इस मैसेज के साथ टैग करो। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोट!

आपको बता दे, ट्विटर पर जैसे ही ये नोट लगा, उन्होंने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। अब कुसुम-बिशाल मिल पाए या नहीं मिल पाए, ये तो नहीं पता लेकिन लोगों का खुराफाती दिमाग खूब चला। लोग इस ट्विटर पर खूब मजे ले रहे हैं। इस ट्विटर के वायरल होते ही लोग कुसुम और विशान के मजे ले रहे हैं। 


हालांकि नोट पर लिखे लाइनों से ये संदेह भी होने लगा है कि क्या यह सच में है। हालांकि ये नोट काफी वायरल हो गया है। लोगों ने मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा- पता चला 26 अप्रैल को 10 विशाल पहुंच गए कुसुम को भगाने। 

पहले वायरल हुआ था- "सोनम गुप्ता बेबफा"


इससे पहले भी इस तरह नोट पर लिखे मैसेज वायरल हो चुके हैं। कुछ साल पहले 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ मैसेज वायरल हुआ था। जबकि कुछ महीने पहले वैलेंटाइन्स डे पर 20 रुपये के नोट पर 'राशी बेवफा है' लिखा हुआ वायरल हुआ था। इस पर भी लोगों ने जमकर मीम्स बनाए थे।