वाह दीदी वाह! स्कूटर से गिरी महिला का आधा वीडियो तो देख लिया, अब सच्चाई भी जान लो!

 | 
viral video

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जंहा कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता। अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा दिख जाता है जो हमे सोचने पर मजबूर कर देता है। हाल ही में एकबार फिर ऐसा हुआ, जब लोगो ने ट्विटर खोला तो बंहा दिखा एक वायरल वीडियो। ये वीडियो एक रोड एक्सीडेंट का है जो भयंकर वायरल हुआ पड़ा था। 

वीडियो पर सात मिलियन यानी 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, 34 हज़ार से ज्यादा लाइक्स। आठ हज़ार से ज्यादा रीट्वीट्स इस पर आ चुके थे। तो ऐसा क्या ख़ास था इस वीडियो में जिसने लोगो का ध्यान इतना ज्यादा खींच लिया? तो चलिए हम आपको रूबरू कराते है इस वायरल वीडियो से और बताते है इस वीडियो के पीछे की पूरी सच्चाई। 

स्कूटर से गिरी महिला का भयंकर वायरल वीडियो!

लड़कियों की ड्राइविंग स्किल्स को लेकर बनने वाले मीम्स से सोशल मीडिया अक्सर गुलज़ार रहता है। इंटरनेट के मीमबांकुरे इस विषय पर अपनी विधाओं का प्रदर्शन करते रहते है, वंही बीते दिनों उनके हाँथ एक और मसाला लग गया। और बह मसाला है एक वीडियो। जिसमे स्कूटी, एक्सीडेंट और महिला तीनो एक साथ दिख गए... तब तो उसे वायरल होना ही था। और हुआ भी ठीक बैसा ही। 


सबसे पहले वायरल वीडियो देख लीजिये, जिसमे स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष सड़क पर अचानक गिरते दिख रहे हैं। स्कूटी से गिरते ही महिला उठती है और पीछे से आ रहे एक बाइक सवार को कहती है, "तुम्हें दिख नहीं रहा क्या?"

viral didi
Image Source: Viral Video Screen Shot

इस पर बाइक सवार कहता है, "दीदी गाड़ी टकराई भी नहीं है।" इस पर पलट के महिला कहती हैं, “बेटा, बिना टकराए हम लोग रास्ते में गिर जाएंगे?” इत्ता सुनते ही बाइक सवार उस महिला को वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाने की बात करने लगता है। जैसे कि आप ऊपर दिए वीडियो में साफ़ देख सकते है। फ़िलहाल ये 17 सेकंड की क्लिप ट्विटर पर भयंकर वायरल है। 

Viral Video की सच्चाई क्या है?

जैसा कि आपने ऊपर दिए क्लिप में देखा ही होगा कि महिला जिस बाइक सवार पर उनकी स्कूटी को टक्कर मारने का आरोप लगा रही है वो उनकी स्कूटी से कुछ दूरी पर था। वंही जब महिला ने विरोध किया तो बाइक सवार युवक ने वीडियो दिखाने की बात कही... जिसका साफ़ मतलब था कि कैमरा उसके हैलमेट में लगा हुआ था जिससे बह अपनी बाइक राइडिंग रिकॉर्ड कर रहा था। बस सच्चाई की परते यंही से खुलना सुरु हो जाती है। 

viral scooti didi
Image Source: Viral Video Screen Shot

जब हमारी टीम ने इस वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किये तो हमे यूट्यूब पर एक वीडियो दिखाई दिया। जिसे गियर अप नाम के यूट्यूब चैनेल पर पोस्ट किया गया है। यूट्यूब वीडियो के मुताबिक वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है। और बाइक सवार शख्स का नाम सूफियान सिद्दीकी है, जो कि खुद को एक शौकिया राइडर बताते है। 

Viral Video DIDI
Image Source: Viral Video Screen Shot

यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में उन्होंने बताया कि आरोप लगाने वाली महिला वीडियो देखने तैयार नहीं थी। इसके बाद बात आगे बढ़ी और बह महिला पुलिस कंप्लेंट लिखाने पुलिस स्टेशन पहुँच जाती है। जिसके बाद सूफियान अपनी रिकॉर्डिंग वीडियो पुलिस और महिला के पति दोनों को दिखाते है। तब जाकर कंही मामला शांत होता है और बदले में महिला का पति माफ़ी मांगता है कि उनसे गलती हो गई। 

Viral Video DIDI
Image Source: Viral Video Screen Shot

सूफियान ने वीडियो में ये भी कहा कि महिला कौर उनके पति गिरे कैसे ये उन्हें भी समझ नहीं आया। सायद उनकी गाडी में कुछ कमी रही होगी या फिर गलती से ब्रेक दब गया होगा, जिसकी बजह से स्कूटी एकदम स्किट कर गई होगी। वंही इस वीडियो में सूफियान को कहते सुना जा सकता है कि, "दो महीने से मैंने कोई वीडियो नहीं डाला था। आज कॉटेंट खुद चलकर आ गया, अब वीडियो को एडिट कर के मैं अपलोड करूंगा"

वीडियो पर आये यूजर्स के रिएक्शन भी देख लो!

viral didi scooti
Image Source: Viral Video Screen Shot
Viral DIDI
Image Source: Viral Video Screen Shot

ऊपर आपने पढ़ा कि पूरा घटनक्रम क्या था? और किसी गलती ज्यादा रही ये भी आप समझ ही गए होंगे। अब बारी आती है सोशल मीडिया यूजर्स की जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम के वायरल वीडियो क्लिप पर जमकर रिएक्शन दिए। तो चलते चलते जरा उन पर भी नजर डाल ही लीजिये।