झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ता दिखा बच्चा, IAS-IPS ने की खूब तारीफ!

 | 
street light child

सोशल मीडिया पर वीडियोज़ वायरल होना आम बात है। यहां कई बार ऐसे लोगों की वीडियो या फोटो भी वायरल हो जाती है जिन्हें खुद नहीं पता होता कि हजारों लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक बच्चे की फोटो वायरल (kid studying in street light photo) हो रही है जिसने जीवन के अभाव में ही मौके खोज लिए और उसी के भरोसे अपने लिए बेहतर जिंदगी बनाने की कोशिश में जुटा नजर आया। यानी फोटो में एक बच्चा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर रहा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई करता बच्चा!

इंसान सफलता की सीढ़ी तभी चढ़ पाता है जब वो हर परिस्थिति का डटकर सामना करे और जीवन की मुश्किलों से डर कर रुके ना। आमतौर पर लोग ऐसा ही करते हैं, जब उनके पास किसी चीज की कमी होती है तो वो उसके लिए रोते हैं, शिकायत करते हैं मगर कमी में ही मौके तलाशने की कोशिश नहीं करते। ऐसी ही एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है, जिसमे एक बच्चा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर रहा है। 

street light children
Image Source: Social Media

दरअसल इस फोटो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। जिसे देखकर आपका दिल पसीज जाएगा मगर आप उसको दया की निगाह से नहीं, तारीफ की नजर से देखेंगे। वायरल फोटो में एक बच्चा रात के अंधेरे में पढ़ाई करने के लिए स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठा दिख रहा है। इस फोटो के साथ अवनीश शरण ने लिखा- “हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।”


इस वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा रात के अंधेरे में घर की छत पर बैठा रोड लाइट की रोशनी में पढ़ाई कर रहा है। फोटो शहर की छोटी बस्ती नजर आ रही है जहां पक्के मकान तो बने हैं मगर उनपर प्लास्टर नहीं है और काफी तंग गलियां हैं। रात के अंधेरे में एक स्ट्रीट लाइट जल रही है और उसी के ठीक नीचे एक झोपड़ी की छत पर एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है।  

street light children
Image Source: Social Media

फोटो देखते ही मालूम चल रहा है कि इस बच्चे के अंदर पढ़ाई को लेकर कैसा जुनून और ललक है। बच्चा अपनी कॉपी में कुछ लिख रहा है और उसके बगल में उसका स्कूल बैग भी रखा हुआ है।  

कंहा का है यह वायरल बच्चा?

इस वायरल तस्वीर में दिख रहा बच्चा कंहा का है इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि हमारे पास नहीं है। हालाँकि, आमिर नाम के यूजर ने एक अलग एंगल से इस लड़के की फोटो फोटो शेयर की। आमिर ने दावा किया यह लड़का यूपी के बिजनौर का रहने वाला है, और हमें इस पर गर्व हैं। वंही IAS अवनीश शरण ने जबाव में लड़के को शुभकामनाएं दीं। 


India Times (Hindi) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बच्चे का नाम ईशान है, जो चौथी कक्षा का छात्र है। वायरल फोटो के संबंध में सोशल एक्टिविस्ट अनामिका आर्य ने जिला अधिकारी बिजनौर व मुरादाबाद कमिश्नर को इस संबंध में ट्वीट कर बच्चे की आर्थिक स्थिति व पात्रता को देखते हुए, उसको सरकारी सहायता दिलाने का आग्रह किया था। 

बच्चे की लगन ने छू लिया दिल!

इस फोटो ने यूजर्स के दिल को छू लिया है। वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर लोग कह रहे हैं ‘पढ़ाई ही है, जो हमें श्रेष्ठ बनाती है।’ वंही कुछ यूजर्स ने कहा कि बच्चे को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये बच्चा जुगनुओं की रोशनी में इतिहास लिखने की कोशिश कर रहा है। दूसरी ओर @ankush5881 नाम के यूजर ने लिखा कि अब इसमें कोई राजनीति मत करना, स्‍टूडेंट के जज्‍बे की तारीफ करनी चाहिए। 


@Mp15Satya ने लिखा, 'सर, हो सकता अंदर गर्मी लग रही होगी तो छत पर पढ़ रहा होगा।' @itsallaboutoday ने लिखा, यह शर्म की बात है ना कि गर्व की। यह 2022 है, रोड पर लाइट हो सकती है तो घर में तो 100% होनी चाहिए।  वहीं, @lokjagran61 नाम के यूजर ने लिखा, 'लेकिन अब कोई फायदा नहीं गरीब के पढ़ने का, गरीब का पढ़ लिख कर एक ही सपना होता था सरकारी नौकरी का, लेकिन अब वो भी निजीकरण की भेंट चढ़ता जा रहा हैं।' 

IAS/IPS ने की बच्चे की तारीफ!

आपको बता दे, सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने फोटो में दिख रहे बच्चे के जुनून की तारीफ की है। फोटो के साथ IAS अवनीश शरण ने कवि दुष्‍यंत कुमार की प्रसिद्ध कविता 'हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए' की एक लाइन भी शेयर की। उन्होंने लिखा- 'हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।'


इस तस्वीर को केवल अवनीश शरण ही नहीं बल्कि IPS नवनीत सिकेरा ने भी पोस्ट किया है। अब इस वायरल पोस्ट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नवनीत सिकेरा ने फ़ेसबुक पर इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, बस यही दुआ है इस बच्चे के लिए कि इसकी मेहनत का फल ईश्वर इसे जरूर दे और बड़ा होकर एक मैसेज करे, तब मैं इसके संघर्ष की पूरी कहानी आपके सामने रखूं।’