आईफोन का सबसे बड़ा आशिक! iPhone 14 सबसे पहले खरीदने को केरल का युवक पहुँच गया दुबई!

दुनिया में एप्पल आईफोन के लवर्स की कोई कमी नहीं है। उनके लिए बिक्री के पहले ही दिन नया आईफोन खरीदना किसी त्यौहार से कम नहीं होता है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि हाल ही में केरल का एक व्यक्ति आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए दुबई पहुंच गया। दुबई पहुंचकर धीरज पल्लियिल ने बिक्री के पहले ही दिन लंबी लाइन के बावजूद आईफोन 14 प्रो का 512GB वेरिएंट खरीदने में कामयाबी हासिल की, जिसके लिए उन्हें करीब 1,29,000 रुपये देने पड़े। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
आईफोन खरीदने केरल से पहुँच गया दुबई!
भारत समेत दुनियभर में आईफोन 14 लॉन्च हो चुका है। जिसके लिए केरल के रहने वाले धीरज पल्लियिल नए आईफोन के लिए एक दिन का भी इंतजार नहीं कर पाए। कोच्चि का ये बिजनेसमैन आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए 40,000 रुपये खर्च करके फ्लाइट पकड़कर सीधे दुबई पहुंच गया, और शुक्रवार सुबह करीब सात बजे उन्होंने दुबई के मिर्डिफ सिटी सेंटर में एक प्रीमियम पुनर्विक्रेता से बिल्कुल नया iPhone 14 Pro खरीद लिया।

इसके साथ ही धीरज का नाम उन सैकड़ों लोगों में से पहले नंबर पर शुमार हो गया, जो इस गैजेट को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दे, भारत में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की बिक्री 16 सितंबर से शुरू हो गई, लेकिन दुबई में आईफोन-14 की बिक्री भारत में बिक्री से पहले शुरू हो गई थी। इसकी जानकारी शख्स को जैसे ही मिली उसने फ्लाइट पकड़ी और दुबई पहुंचकर आईफोन खरीद लिया।
पहलीवार नहीं iPhone के लिए प्यार!
आईफोन के दीवाने फोन खरीदने के लिए क्या कर सकते हैं, इसका अंदाजा आप धीरज की दीवानगी से लगा सकते है। क्यूंकि यह पहलीबार नहीं है जब धीरज ने आईफोन खरीदने के लिए ऐसा कुछ किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह चौथा मौका है, जब धीरज ने सबसे पहले आईफोन का नया संस्करण खरीदने के लिए दुबई की यात्रा की।

धीरज ने पहली बार साल 2017 में आईफोन 8 लेने के लिए दुबई की यात्रा की थी। इसके बाद उन्होंने दुबई जाकर पहले ही दिन आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन 12 और आईफोन 13 खरीदा था और अब चौथी बार दुबई जाकर आईफोन 14 प्रो को खरीदकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया।
आईफोन 14 का कौनसा मॉडल खरीदा?
धीरज के अनुसार, उन्होंने नए आईफोन के गहरे बैंगनी रंग के 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को खरीदने के लिए दुबई का टिकट किराया और वीजा फीस के लिए करीब 40,000 रुपये खर्च किए। दुबई में आईफोन प्रो की कीमत 5,549 अमीराती दिरहम (लगभग 120388 रुपये) है। लेकिन एचटी टेक के मुताबिक दुबई से धीरज पल्लियिल ने आईफोन 14 प्रो का 512GB वेरिएंट लगभग 1,29,000 रुपये में खरीदा है।

वहीं दुबई जाने के लिए उन्होंने वीजा और फ्लाइट आदि में करीब 40,000 रुपये खर्च किए हैं। इस तरह उनके लगभग 1,69,000 रुपये खर्च हुए हैं। बो भी आईफोन 14 pro की कीमत भारत में मॉडल की बिक्री शुरू होने से कुछ घंटे पहले। बता दें कि भारत में आईफोन 14 प्रो 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है।

आइफोन के आशिक धीरज का कहना है कि इसलिए नए मॉडल के iPhone खरीदने के लिए दुबई जाना एक अलग अनुभव था। अब, दुबई और भारत में एक ही दिन से बिक्री शुरू होगी। फिर भी मैंने भारत में बिक्री शुरू होने से कुछ घंटे पहले दुबई से खरीदारी करने का फैसला किया।