12वीं तक की पढ़ाई...शादी के बाद बनी हाउसवाइफ, और अब KBC14 की पहली करोड़पति बन गई!

 | 
kavita chawla wins 1 corore at kbc show

समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी यही सोचता है कि हाउसवाइफ़ को कुछ करना नहीं पड़ता, घर पर ही रहना होता है। तो यह सोच अब बदल दीजिये, क्यूंकि महिला किसी भी फील्ड में पुरुषो से काम नहीं...फिर चाहे वो कोई हाउसवाइफ़ ही क्यों न हो। और इस कथन को सच कर दिखाया है, कोलहापुर, महाराष्ट्र (Kolhapur, Maharashtra) की कविता चावला (Kavita Chawla) ने, जो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 14 की 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं। 

'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' की कंटेस्टेंट कविता चावला की हर जगह चर्चा हो रही है। वह 'केबीसी' के इस सीजन की पहली करोड़पति बन गई हैं। कविता एक सिंपल हाउस वाइफ हैं और केबीसी के मंच पर आकर उन्होंने एक करोड़ जीतकर एक मिसाल कायम कर दी है। वंही शो के होस्ट और दोस्त अमिताभ बच्चन भी उनकी इस डाउन टू अर्थ नेचर और इंटेलिजेंस से इंप्रेस हो गए और उनकी तारीफ की। तो आइये जानते है कबिता के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं को विस्तार से। 

कौन हैं कविता चावला?

Mid Day की रिपोर्ट के अनुसार, कल्पना चावला कोलहापुर, महाराष्ट्र की हैं।  कल्पना न किसी कंपनी की मालकिन हैं और न ही कहीं प्राइवेट जॉब करती हैं। वो होममेकर हैं और उन्होंने अपने घर-परिवार की ज़िम्मेदारी उठाई है। और अब हाउसवाइफ कविता चावला 'केबीसी' 14वें सीजन की पहली करोड़पति बन चुकी हैं जिन्होंने एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत कर ये रिकॉर्ड कायम किया है।

kavita chawla
Image Source: KBC Video

'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में ही ये जानकारी दी गई है। साथ ही दिखाया गया है कि कविता चावला केबीसी के अंतिम और सबसे ज्यादा धनराशि के 7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई हैं। अब वह 17वां प्रश्न का जवाब देंगी, जोकि 7.5 करोड़ रुपये के लिए है। अब देखना ये है कि क्या वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब ठीक दे पाती हैं या नहीं। 

कविता ने सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है!


45 वर्षीय कविता की अब तक की ज़िन्दगी का सफ़र आसान नहीं था। कविता आगे पढ़ना चाहती थीं लेकिन पिता ने 10वीं के बाद पढ़ाई रोक दी थी। लेकिन टीचर के समझाने के बाद उनके पिता आगे की पढ़ाई के लिए राज़ी हुए थे। कविता ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की, इसका पूरा श्रेय उस टीचर को जाता है जिसने पिता को समझाया था। 

21 साल पहले देखा था हॉट सीट पर बैठने का सपना!

कविता सिर्फ 12वीं क्लास तक पढ़ी हैं, बावजुद इसके उन्होंने अपनी सीखने और पढ़ने की रुचि को बनाए रखा। कविता ने कहा, मेरा पढ़ते रहने का एक कारण KBC था। साल 2000 में जब से शो शुरू हुआ है, तब से ही मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी। पिछले साल भी में KBC में आकर सिर्फ फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक ही पहुंच पाई थी। इस साल मैंने यहां तक पहुंचने के अपने सपने को पूरा कर लिया है।


टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कविता कहती हैं, "मैं यहां तक पहुंचने के लिए बहुत खुश हूं। मुझे बहुत प्राउड फील हो रहा है कि मैं 1 करोड़ जीतने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी हूं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि 7.5 करोड़ वाले सवाल का जवाब भी दे पाउंगी। मेरे पिता और मेरा बेटा विवेक मेरे साथ मुंबई में हैं और किसी को यह नहीं पता कि मैंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। मैं चाहती हूं कि वो लोग शो देखें और उन्हें सरप्राइज मिले।"

बिग बी ने कहा ज्ञान की शक्ति!

7.5 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली कविता चावला 'केबीसी' में 3 लाख 20 हजार जीतकर ही खुश हो गई थीं। जब बिग बी ने उन्हें चेक दिया तो वह बेहद खुश थीं। हैरान मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि आखिर वह इस चेक को पाकर इतनी खुश क्यों हैं? 

kavita chawla kbc
Image Source: Cine Buste

बिग बी के सवाल का जवाब देते हुए कविता ने कहा कि, एक वक्त था जब वह सिर्फ दिन का 20 रुपये कमाती थीं और अब वह अपनी बुद्धि के दम पर कुछ ही घंटे में इतनी बड़ी धनराशि जीत गई हैं। कविता चावला ने आगे कहा, "आज तक, यह मेरी पहली बड़ी कमाई है जो मुझे अब 'केबीसी' के मंच पर मिली है। 

kavita chawla kbc winner
Image Source: Mid Day

मुझे याद है कि एक समय था जब मैं अपनी सिलाई मशीन पर आठ घंटे काम करती थी और इतनी देर काम करने के लिए मुझे केवल दिन के 20 रुपये मिलते थे। 20 रुपये से 3,20,000 रुपये के इस मील के पत्थर तक पहुंचने में मुझे 30 साल लग गए हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप ज्ञान की शक्ति से संपन्न है और आपकी ताकत आपका ज्ञान है। 

बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती हैं कविता!

शो में उन्होंने बताया कि 'केबीसी' से जीते हुए पैसे वह अपने बेटे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी। कविता ने बताया कि उनके ऊपर न सिर्फ़ अपने बेटे की बल्कि अपने सास-ससुर की देखभाल की भी ज़िम्मेदारी थी। कविता के शब्दो में, 'मैंने अपने बेटे को KG से 8वीं तक पढ़ाया है, मैं उसे पढ़ाने के लिए खुद पढ़ती थी और मुझे पता था कि ये पढ़ा हुआ किसी दिन ज़रूर काम आएगा।  

kavita chawla wins 1 corore at kbc show
Image Source: KBC Video

कबिता ने बताया कि घरेलु कामो से जब भी मुझे समय मिलात में देश और दुनिया की घटनाओं पर नज़र मार लेती थी। और अब बह इस जीते हुए पैसे से अपने बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती है। उन्होंने आगे बताया कि, अगर मैंने अगले सवाल का जवाब देकर 7.5 करोड़ रुपए जीत लिए तो मैं अपने लिए एक बंगला बनवाउंगी और दुनिया घुमूंगी।