कन्हैयाल के परिवार से मिलने पहुंचे कपिल मिश्रा, परिवार की मदद के लिए इकट्ठा किये 1.7 करोड़ रुपए!

 | 
kapil mishra

भाजपा नेता कपिल मिश्रा शनिवार को उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने पहुंचे। उनके साथ चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने कन्हैया के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही लोगो के माध्यम से इकठ्ठा हुए 1 करोड़ रुपयों का चेक भी सौंपा। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

कन्हैयालाल के परिजनों को 1 करोड़ सौंपेंगे!

राजस्थान के उदयपुर जिले में दरजी कन्हैयालाल की हत्या के बाद उनके लिए फंड जुटाने वाले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा शनिवार को उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात के बाद उन्हें एक करोड़ रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। परिवार से मुलाकात के बाद कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा:-


"कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए हमने एक करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया था, लेकिन अब तक 1.70 करोड़ रुपये इकट्ठे हो गए हैं। दुनिया भर में 14,416 लोगों ने कन्हैयालाल के परिवार की मदद करने के लिए यह रुपये भेजे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा, कन्हैयालाल के परिवार को जल्द ही एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उनके बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी उठाएंगे।"


इधर, कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करने के बाद कपिल मिश्रा हमले में घायल हुए ईश्वर सिंह से भी मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकरी ली। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी मदद का भरोसा दिया।


बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने घोषणा की है कि वे उदयपुर हिंसा में मारे गए कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करेंगे। ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए हैं। जिसकी जानकारी कपिल मिश्रा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1 करोड़ से ज्यादा इकठ्ठा हुई धनराशि बह किसे-किसे देंगे। तो आइये हम आपको इस रिपोर्ट को पूरा विस्तार से बताता है। 

कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए 1 करोड़!

टेलर कन्हैयालाल साहू की उदयपुर में हुई निर्मम हत्या को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। इसके खिलाफ राजस्थान में कई जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनको न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.


इस बीच कई लोग कन्हैयालाल की परिवार की मदद के लिए आगे आएं हैं। वहीं बीजेपी (BJP) नेता कपिल मिश्रा ने भी कन्हैया के परिवार की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये क्रॉउड फंडिंग के जरीए जुटाने का दावा किया। 

24 घंटे से काम समय में जुताई क्राउड फंडिंग!

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि ये पैसे क्राउड फंडिंग के जरिए समाज के लोगों से इकट्ठा किए गए हैं। जिसके लिए उन्होंने 1 महीने का टारगेट रखा था, लेकिन क्रॉउड फंडिंग के जरीए मात्र 24 घंटे में यह रकम जमा हो गई। इस बारे में जानकारी देने के लिए कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा:-

"जय श्री राम, आप सभी का धन्यवाद. 24 घंटे से भी कम समय में एक करोड़ जमा हो गए हैं। यह देखकर मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं। सभी हिंदू कन्हैया जी के परिवार के साथ खड़े हैं। हम ईश्वर सिंह जी को भी 25 लाख रुपये देंगे जो अस्पताल में भर्ती हैं।' आपको बता दे, ईश्वर सिंह कन्हैयालाल को बचाने के प्रयास में घायल हुए थे। 


किस पीड़ित परिवार को कितने रूपये?

कपिल मिश्रा की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं। 12 हजार के आसपास लोग अभी तक इस क्राउड फंडिग में अपना योगदान दे चुके हैं। ऊपर दिए गए ट्वीट में कपिल मिश्रा ने साफ़ बताया है कि, "कन्हैया लाल जी- ₹ 1 करोड़, ईश्वर जी- ₹ 25 लाख, उमेश कोल्हे जी- ₹ 30 लाख, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल संदीप- ₹ 5 लाख, शेष जो बचेगा कन्हैया लाल जी के परिवार को। 


कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि यह देखकर उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है कि आज पूरा हिन्दू समाज कन्हैया लाल के परिवार के साथ खड़ा है। वे जल्द ही परिवार के लोगों से मिलकर यह धनराशि उभें सौपेंगे। उन्होंने आज मृत कन्हैयालाल के बेटे से बात कर सांत्वना दी और हर सम्भव मदद के लिए परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।


आपको बता दे, यह पहली बार नहीं है जब कपिल ने इस तरह से क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए हों, उन्होंने दिल्ली दंगा पीड़ितों के लिए भी क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाया था जो बाद में पीड़ित परिवारों को दिया था। 

उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ क्या हुआ था?

बीते मंगलवार को उदयपुर के धान मंडी इलाके में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल पर हमला कर दिया, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग वहां से भाग गए, लेकिन ईश्वर सिंह कन्हैया लाल की मदद के लिए आगे आए और उन्हें बचाने के कारण वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 


 इसके बाद भी उन दोनों ने कन्हैया लाल की गला काट कर हत्या कर दी थी और घटना का वीडियो ऑनलाइन शेयर कर दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। जिसे बाद उदयपुर पुलिस समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया। 

जिसके बाद इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान प्रशासन ने इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी। और लोगो से शांति बनाये रखने को कहा, वंही पुलिस टीम द्वारा छानवीन में आरोपियों की पहचान की गई और उनकी धरपकड़ के लिए कोसिस तेज कर दी। अंततः पुलिस टीम को कामयाबी हासिल लगी और हत्यारो को शहर से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया। 


इनसबके बीच राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक कन्हैया लाल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और साथ ही आर्थिक और नौकरी समेत हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। साथ ही हत्यारो को कड़ी सजा दिलवाने की बात भी मुख्यमंत्री द्वारा कही गई।