कानपुर में पुलिसवालों ने सोते हुए आदमी का मोबाइल कर लिया चोरी, वायरल हुआ वीडियो!

 | 
mobile chor police kanpur

कहा जाता है जब चौकीदार ही चोर हो जाए तो जनता कहां जाए? यानी जब हमारे रखवाले ही हमारे यंहा चोरी करने लग जाये तो ब्यक्ति अपनी पीड़ा किधर सुनाये। ऐसा ही कुछ नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के शहर कानपूर से वायरल हो रहा है, जंहा रोड के किनारे छज्जे के नीचे सो रहे एक युवक का मोबाइल एक पुलिसवाले ने चुरा लिया। और फिर आराम से वहां से निकल गया। 

पुलिसकर्मी को लगा कि उसकी ये हरकत किसी के सामने नहीं आएगी, लेकिन वह गलत था... क्यूंकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और उसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

रात्रिगश्त में निकली पुलिस बनी चोर!

दरअसल, घटना कानपूर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नितिन सिंह शनिवार रात गांव में ही चौराहे स्थित अपनी दुकान के बरामदे में सो रहा था। वंही छतमरा चौराहे पर शनिवार रात महाराजपुर थाने के सिपाही प्रगेश सिंह व एक होमगार्ड की पिकेट ड्यूटी लगी हुई थी, जिसकी बजह से बह दोनों पैदल रात्रि गश्त कर रहे थे। 

police mobile chor

इस दौरान महाराजपुर थाने में तैनात कांस्टेबल प्रिगेश सिंह ने नितिन के सोने का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल चोरी कर लिया। लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई।

चोरी की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल!

आपको बता दे, पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि रात को जब वह अपने रिश्तेदार की दुकान के सामने सो रहा था। उसने मोबाइल पास में रखा हुआ था। रात को गहरी नींद के चलते उसे पता नहीं लग पाया कि उसका मोबाइल कोई चुरा रहा है। सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसका मोबाइल गायब है। इसके बाद पीड़ित ने जब वंहा लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो दो वर्दी धारी पुलिसबाले मोबाइल चोरी करते दिखाई दिए। 


बस फिर क्या था, इसके बाद पीड़ित ने कांस्टेबल का मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वंही पुलिस ने जांच शुरू की तो दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला. फुटेज देखते ही पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। उसमें दो सिपाही वहां ड्यूटी देने के लिए घूम रहे थे। इनमें से एक पुलिसकर्मी था, जबकि दूसरा होमगार्ड कर्मी।  

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि युवक गहरी नींद में सोया हुआ है। वह उसके पास गया और उसने देखा कि युवक के पास मोबाइल पड़ा हुआ है, तो उसने चुपचाप से मोबाइल उठाया और वहां से चल दिया। 

मोबाइल चोरी करने पर सिपाही सस्पेंड!

आपको बता दे, पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल चोरी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तब पुलिस के उच्चाधिकारियों की नींद खुली और मामले का संज्ञान लेकर पुलिस के अधिकारियों ने जांच कराई तो आरोपित सिपाही प्रगेश सिंह चोरी करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह हरकत में आए और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 

police mobile chor

एसपी आउटर तेज प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। वंही होमगार्ड लायक सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को पुलिस ने पत्र लिखा है। जल्द उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।