वायरल होने के लिए इस शख्स ने बकरी से कर ली शादी, दहेज़ में दिए 117 रू... देखिये वीडियो!

 | 
man marris with a goat

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग क्या क्या नहीं करते है, फिर वो मैगी में फ़ैन्टा मिलाना हो या डोसे में आइसक्रीम।  लेकिन क्या कोई वायरल होने के लिए किसी जानवर से भी शादी कर लेगा? ये यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ऐसा हुआ है। वायरल होने की होड़ में सबको पछाड़ कर इंडोनेशिया का एक आदमी आगे निकल गया है। इस आदमी ने वायरल होने के लिए बकरी से ही शादी कर ली! क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

दुल्हन बनी बकरी से लड़के ने रचाई शादी!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडोनेशिया के ग्रेसिक में सैफ़ुल आरिफ़ नाम के एक व्यक्ति का अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें व्यक्ति एक बकरी से शादी कर रहा है। खबर है कि ग्रेसिक के बेंजेंग ज़िले के क्लामपोक गांव में बीते जून को आरिफ़ ने बकरी से शादी की है। जिसमे बकरी का नाम स्री रहायू बिन बेजो (Sri Rahayu bin Bejo) रखा बताया जा रहा है। 

shadi with goat
Image Source: Youtube

वंही अब इस खास विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्थानीय लोग भी पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सूर्या टीवी ने भी रीपोस्ट किया।

निकाह के लिए 117 रुपए दिए!


कथित तौर पर, सैफुल ने 'अकड़ निकाह' का पाठ किया, जिसमें दहेज का उल्लेख इंडोनेशियाई राशि में 22,000 और भारतीय करेंसी के हिसाब से 117 रुपए किया गया। वायरल वीडियो में बकरी बनी दुल्हन को शॉल से ढका हुआ है। स्थानीय लोग पारंपरिक पोशाक में शादी समारोह में शामिल होते दिख रहे हैं। 

शादी को बताया ड्रामा, बोला- वायरल होना चाहता था! 

man marries with a goat
Image Source: Youtube

बाद में आरिफ़ ने माना कि उसने वायरल होने के लिए ये शादी की थी।  उसका कहना था कि वो सब एक्टिंग था और सोशल मीडिया के लिए उसने सारा ड्रामा किया। आपको बता दे, आरिफ़ यूट्यूब और टिकटॉक पर वीडियोज़ बनाता है। और उसका कहना है कि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और सिर्फ़ एंटरटेनमेंट के लिए ये सब किया। सैफुल ने अपने इस कारनामे के लिए माफी भी मांगी और आश्वासन दिया कि आगे से वह ऐसी हरकत नहीं करेगा।