भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास: पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया!

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप जीतकर आज इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस ख़ुशी के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है। यंहा तक कि पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगो ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को जीत की बधाई देकर सुभकामनाएँ दी है।
आपको बता दे. भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता, वो भी उस इंडोनेशिया को हराकर, जिसने 14 बार इस खिताब को हासिल किया है। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था।
The Indian badminton team has scripted history! The entire nation is elated by India winning the Thomas Cup! Congratulations to our accomplished team and best wishes to them for their future endeavours. This win will motivate so many upcoming sportspersons.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2022
पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी।
India clinched the Thomas Cup.
— Amit Shah (@AmitShah) May 15, 2022
A momentous day for the Indian Badminton team that will be etched in the annals of our sport's history.
I congratulate our entire team on this great accomplishment. Every Indian is immensely proud today. pic.twitter.com/RvTrZuk0uE
Incredible scenes in Bangkok. India 🇮🇳 have created history 🤩#ThomasUberCups #Bangkok2022 pic.twitter.com/2xgGQBabay
— BWF (@bwfmedia) May 15, 2022
भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत रहा। अब फाइनल में 14 बार की रिकॉर्ड चैम्पियन इंडोनेशिया को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है।
History made. Welcome to India #Thomascup! Phenomenal!
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 15, 2022
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/EO3wW0q8d2
थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, चीन, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है। भारत छठी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है।
HISTORY🇮🇳CREATED !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) May 15, 2022
Congratulations to the Indian men’s badminton team’s for winning the Thomas Cup!
This extraordinary feat, with succesive victories over Malaysia, Denmark and Indonesia, calls for matching honour by the nation.
1/2 pic.twitter.com/P3bTgsdtOS
इस टूर्नामेंट में भारत सिर्फ एक मैच हारा था, जब ग्रुप स्टेज में चीनी ताइपे ने उसे मात दी थी। वहीं, इंडोनेशिया की टीम फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में अजेय रही थी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप से हो रही है तुलना
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने जो इतिहास रचा है, आज उसकी तुलना क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 से हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर बोल रहे है कि यह जीत किसी मायने में उस वर्ल्ड कप जीत से कम नहीं। बाकई ऐसा देख लगता भी है क्यूंकि 73 साल बाद भारत ने बैडमिंटन में इतिहास रचा है।