भारत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास: पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराया!

 | 
Indian mens badminton teams for winning the Thomas Cup

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप जीतकर आज  इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार फाइनल खिताब जीतकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस ख़ुशी के मौके पर पूरा देश जश्न मना रहा है। यंहा तक कि पीएम मोदी समेत कई गणमान्य लोगो ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को जीत की बधाई देकर सुभकामनाएँ दी है। 

आपको बता दे. भारत ने पहली बार थॉमस कप जीता, वो भी उस इंडोनेशिया को हराकर, जिसने 14 बार इस खिताब को हासिल किया है। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 


पहले मैच में लक्ष्य सेन ने एंथोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से हराया।  दूसरा मुकाबला डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 18-21, 23-21, 21-19 से जीत लिया। तीसरा मैच सिंगल्स का रहा, जिसमें किदांबी श्रीकांत ने जोनातन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से शिकस्त दी। 


भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत रहा। अब फाइनल में 14 बार की रिकॉर्ड चैम्पियन इंडोनेशिया को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। 


थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, चीन, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है। भारत छठी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है। 


 इस टूर्नामेंट में भारत सिर्फ एक मैच हारा था, जब ग्रुप स्टेज में चीनी ताइपे ने उसे मात दी थी। वहीं, इंडोनेशिया की टीम फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में अजेय रही थी। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। 

क्रिकेट वर्ल्ड कप से हो रही है तुलना 

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने जो इतिहास रचा है, आज उसकी तुलना क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 से हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर बोल रहे है कि यह जीत किसी मायने में उस वर्ल्ड कप जीत से कम नहीं। बाकई ऐसा देख लगता भी है क्यूंकि 73 साल बाद भारत ने बैडमिंटन में इतिहास रचा है।