दूसरी बार शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, तस्वीरों से जानिए किस अधिकारी संग लेंगी सात फेरे!

 | 
ias tina dabi

UPSC-2015 की टॉपर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्यूंकि आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही IAS प्रदीप गवांडे को चुना है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर सोमवार को अपनी सगाई की तस्वीरें अपलोड कर अपने फैंस को चौंका दिया। 

बता दें कि आईएएस टीना डाबी ने 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे के साथ सगाई कर ली है। टीना डाबी अपनी सगाई की तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही हैं। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। IAS टीना डाबी ने प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा:- "वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।"

ias tina dabi
Image Source: social Media

 इसके बाद उनके शादी करने की चर्चाएं शुरू हो गईं। बताया जा रहा है कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे।

पहले पति से हो चुका है तलाक 

ias tina dabi
Image Source: social Media

आपको बता दे, पिछले साल टीना का अतहर आमिर से तलाक हुआ था। अतहर उन्हीं के बैच के IAS अधिकारी थे। टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने ही बैच के IAS अधिकारी अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।

तस्वीरों में देखिए टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की स्टोरी

ias tina dabi
Image Source: social Media

राजस्थान कैडर के आईएएस प्रदीप गवांडे की मंगलवार को शेयर की गई एक तस्वीर में उनकी छिपी हुई प्रेम कहानी का पता चलता है। इससे पहले आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे ने इंस्टाग्राम पर खाने के साथ की एक तस्वीर शेयर की। 

14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

ias tina dabi
Image Source: social Media

साल 2015 में जब IAS में टॉप किया था तब से टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग मोटिवेशनल पोस्ट शेयर के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन पहुंच गई। 

2013 में आईएएस बने गवांडे

मूलरूप से डॉक्टर प्रदीप गवांडे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वंही टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। डॉक्टर प्रदीप गवांडे एमबीबीएस करने के बाद आईएएस बने। 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस गवांडे ने बूंदी में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर ट्रेनिंग की। 

ias tina dabi
Image Source: social Media

इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई तस्वीरों में टीना लाल रंग की साड़ी पहने हुए और उनके मंगेतर प्रदीप गवांडे लाल रंग के कुर्ते पहने हुए नजर आ रहे हैं। आईएएस प्रदीप गवांडे ने भी अपने सोशल मीडिया पर टीना के साथ सगाई की तस्वीरें अपलोड की हैं। तस्वीरों में दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।