VIDEO: बंदरिया के बच्चे को गोद लेने की जिद पर अड़ी बच्ची, बालहठ ने लोगो का दिन बना दिया!

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। फ़िलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे 'एक तरफ 'बाल-हठ है तो एक तरफ 'मां का दिल' जिसमें एक बच्ची बंदरिया से उसके बच्चे को बार-बार लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन बंदरिया अपने बच्चे को देने को राजी नहीं है। तो आइये जानते है इस वायरल वीडियो के बारे में थोड़ा विस्तार से।
बच्ची-बंदरिया की अनोखी 'लड़ाई'
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक बच्ची बंदरिया से उसके बच्चे को बार-बार लेने की कोशिश कर रही है। लेकिन बंदरिया अपने बच्चे को देने को राजी नहीं है। लेकिन जब छोटी बच्ची ज्यादा कोसिस करती है तो बह बंदरिया से उसके बच्चे को आखिर ले ही लेती है। लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा देर नहीं ठहरती क्यूंकि बंदरिया पुनः अपने बच्चे को बच्ची के हाँथ से छीन लेती है।

इस पुरे वायरल वीडियो में दिलचस्प पहलु ये है कि जंहा छोटे बच्चो को देख बंदर अक्सर घुड़की देकर काटने को दौड़ पड़ते है। वंही इस जगह बंदरिया बिलकुल भी बच्ची पर गुस्सा करती नहीं दिख रही। बल्कि वीडियो देख ऐसा लग रहा है, जैसे बस दोनों के बीच बच्चे को गोद में लेने को लेकर जद्दोजहद चल रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो!
आपको बता दे, ट्वीटर पर इस वायरल वीडियो को झारखंड में तैनात डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने शेयर किया है। जिसके कैप्सन में उन्होंने लिखा:- 'एक तरफ बाल हठ, एक तरफ मां का दिल'।
एक तरफ 'बाल-हठ',
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) June 13, 2022
एक तरफ 'मां का दिल'..💕#SM pic.twitter.com/XLQ7icHRdC
वंही सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, अबतक इस वीडियो को 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। वंही काफी ज्यादा संख्या में यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे है। जंहा एक तरफ कुछ लोग वीडियो की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ट्विटर यूजर ने इस पर नाखुशी भी जाहिर की है। जैस ओबेरॉय नाम के यूजर ने लिखा:-
"आप अपने बच्चे को ऐसा क्यों करने देंगे। वह सच में बंदरिया से उसके बच्चे को छीन रही है। अगर लंगूर हिंसक हो गया तो वह सच में आदमी की इस बच्ची को मार देगी।"

वंही प्रांजल मिश्रा ने लिखा, यह वीडियो क्यूट है। लेकिन मैं कभी ऐसा नहीं कर सकता। साक्षी प्रजापति ने ट्वीट किया, मैं बिल्कुल कह सकती हूं कि वह बच्ची निर्भीक है। आपको बता दे, ऐसे ही तमाम कमेंट इस वीडियो के नीचे आपको देखने को मिल जायेगे।

आपको बता दे, यह वीडियो कंहा का है इस बात की कोई पुख्ता जानकारी अभीतक सामने नहीं आई है। फ़िलहाल डिप्टी कलेक्टर द्वारा शेयर किया गया वीडियो ही सोशल मीडिया पर घूम रहा है और ज्यादातर लोग इसे पसंद भी कर रहे है।