पत्नी बोली- तुमसे नहीं छोटू से करती हूँ प्यार, पति ने करवाचौथ पर प्रेमी संग करा दी शादी!

 | 
premi shadi

बिहार के भागलपुर से करवा चौथ पर एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ, कि वह भूल गई की उसके चार बच्चे हैं और अब उसका हंसता खेलता परिवार है। लेकिन करवाचौथ से पहले पत्नी ने पति से कहा कि मैं किसी और से प्यार करती हूं और उसके साथ ही रहना चाहती हूं। 

इसके बाद पति ने गांव के सरपंच और मुखिया को बुलाया और गांव वालों के सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी। पूरा सीन बॉलीवुड की ब्लकबस्टर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ स्टाइल में हुआ। इस तरह से पति ने पत्नी खुशी के लिए उसको प्रेमी के साथ विदा कर दिया और सात जन्मों का वादा वापस ले लिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

2012 में हुई थी शादी, चार बच्चे भी थे!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बिहार के भागलपुर छेत्र का बताया जा रहा है। जंहा पति श्रवण ने गनगनिया की ग्राम कचहरी में बाकायदा पत्नी पूजा की कोर्ट मैरिज करवाकर उसने करवा चौथ के दिन पत्नी को अनोखा गिफ्ट दिया। और पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर करवाचौथ को विदा कर दिया। 

bhaglpur premi shadi
Image Source: AAJ TAK

दरअसल, भागलपुर जिले के सुलतानगंज क्षेत्र के गनगनिया में रहते है 30 साल के श्रवण। बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार की शादी साल 2012 में बांका के फुल्लीडुमर की रहने वाली पूजा से हुई थी। उस समय पूजा की उम्र 16 साल थी, और पूजा शादी के बाद अक्सर अपने मायके आती-जाती रहती थी। इसी दौरान उसके पड़ोस के घर में छोटू की ननिहाल थी। घर पास होने के कारण छोटू का पूजा के घर आना-जाना होता था।  

इसी क्रम में छोटू और पूजा की नजरें मिलीं और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया।  यानी शादी के कुछ महीने बाद ही पूजा को पड़ोस में रहने वाले छोटू नाम के युवक से प्यार हो गया। कई बार ग्रामीणों ने पूजा को छोटू के साथ देखा भी था। धीरे-धीरे वक्त गुजरता गया, और पूजा इसी बीच 4 बच्चों की मां बन गई। शुरुआत में श्रवण ने पूजा को काफी समझाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। 

bhagalpur viral video
Image Source: Bhaskar

धीरे-धीरे उनका ये प्रेम इस कदर परवान चढ़ने लगा कि महिला ने अपने चारों बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी से शादी करने का फैसला लिया। पूजा ने छोटू के साथ जीने-मरने की बात कही, चूंकी पूजा शादीशुदा थी और उसके चार बच्चे भी थे। ऐसे में उसका अपने प्रेमी शादी करना लगभग नामुमकिन था। मगर, दोनों का प्यार परवान चढ़ चुका था और दोनों छुप-छुप कर मिलने लगे। 

करवा चौथ से पहले अपने अफेयर की बात बताई!

इस दौरान गांव वालों ने छोटू और पूजा को कई बार साथ घूमते हुए देखा। धीरे-धीरे पूजा के ससुराल और पति तक यह बात पहुंची। श्रवण ने पूजा से उसका दिल का हाल जाना, तो पत्नी ने करवा चौथ से पहले अपने अफेयर की बात बताई। और बताया कि वह छोटू से प्यार करती है और उसके साथ शादी करके रहना चाहती है। शुरुआत में श्रवण ने पूजा को काफी समझाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। 


इसके बाद, श्रवण ने अपने परिजनों से बात की। उन्हें पूजा की दूसरी शादी के लिए राजी किया और दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने वकील से सलाह ली और कानूनी प्रक्रिया के बाद अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से दूसरी शादी कराने का फैसला कर लिया। आपसी सहमति से करवा चौथ का दिन इसके लिए चुना गया। पूजा ने भी अपने प्रेमी छोटू को गांव बुला लिया।

करवा चौथ पर पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी!

bhagalpur premi shadi
Image Source: AAJ TAk

गुरुवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। जिसमे पति ने श्रवण ने गांव के सरपंच और मुखिया को बुलाया और गांव वालों के सामने पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराने की बात कही। और फिर पूरे गांव की मौजूदगी में दोनों के शादी की स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी कराई गई। 

पंचायत में शादी कराकर कहा- खुश रहना!

आपको बता दे, महिला को उसके पति से 4 बच्चे भी हैं। विदाई के समय पति ने पत्नी से कहा कि तुम जाओ और खुश रहना, मैं चारों बच्चों को पाल लूंगा। चारों बच्चे की उम्र महज 2 साल से 8 साल तक है। वंही पूजा ने इस शादी के बाद पूरे गांव वाले के सामने कबूला है कि उसे अपने पति से कोई जायदाद नहीं चाहिए। वह ना ही कभी बच्चों को अपने पास रखने को जिद करेगी।