करोड़पति निकला क्लर्क, 4 हजार रुपये महीने से शुरू की थी नौकरी... आज पकड़ी गई करोड़ों में दौलत!

 | 
clark

भोपाल में बुधवार को मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के क्लर्क के घर EOW ने छापा मारा। छापे के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी करोड़पत‍ि न‍िकला। EOW को अब तक 85 लाख रुपये कैश मिले हैं। 4 करोड़ के प्रॉपर्टी के कागज भी छानबीन में मिले हैं। बैरागढ़ में आलीशान घर, प्लॉट और जमीन के दस्तावेज म‍िले और ज्वैलरी भी मिली। 3 फोर व्हीलर कार भी क्लर्क के घर से मिली हैं। तो आइये जानते है इस क्लर्क की कर्मकुंडली क्या है?

करोड़पति निकला क्लर्क हीरो केसवानी!

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क हीरो केसवानी के घर पर इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्लू) की ओर से की गई छापेमारी में अकूत काली कमाई का पता चला है। इतनी दौलत देख जांच करने पहुंचे अफसर भी दंग रह गए। छापेमारी में हीरो केसवानी के घर से करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। 

clark
Image Source: Social Media

EOW को अब तक 85 लाख रुपये कैश मिले हैं। 4 करोड़ के प्रॉपर्टी के कागज भी छानबीन में मिले हैं। बैरागढ़ में आलीशान घर , प्लॉट और जमीन के दस्तावेज म‍िले और ज्वैलरी भी मिली। 3 फोर व्हीलर कार भी क्लर्क के घर से मिली हैं। इसके अतिरिक्त करोड़ों रूपये मूल्य की ज़मीन और मकान के दस्तावेज जब्त किये गये है। आरोपी के पास लगभग 4 करोड़ रूपये की सम्पत्ति होने से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुये हैं। 


EOW की टीम हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान भवन और इसके हर फ्लोर में आलीशान इंटीरियर और सजावट के काम को देखकर आश्चर्य चकित रह गई। घर के हर कमरे में पेनलिंग और वुडवर्क कराया गया है। छत पर आलीशान पेन्ट हाउस बनाया गया है। हीरो केसवानी का बैरागढ़ स्थित यह भवन ही लगभग 1.5 करोड़ रूपये मूल्य का है। 

clark
भोपाल में क्लर्क के घर कार्रवाई करती EOW टीम, Image Source: Bhaskar

हीरो केसवानी ने बैरागढ़ के आस-पास विकसित हो रही कॉलोनियों में महंगे प्लॉट खरीदे है। हीरो केसवानी ने अधिकांश सम्पत्ति अपनी पत्नी के नाम खरीदी है और कई सम्पत्ति खरीदकर बेची गई है। हीरो केसवानी व उसके परिजनों के बैंक खातों में भी लाखों रूपये जमा पाये गये है। आरोपी की पत्नी के बैंक खाते में लाखों रूपये नगद जमा होना पाया गया। 

चार हज़ार रुपये के वेतन से शुरू की थी नौकरी!

बताया जा रहा है कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है। ऐसे में इतनी काली दौलत ने हर किसी को हैरान कर दिया। EOW की कार्रवाई के बाद DME के बाबू हीरो केशवानी को सस्पेंड कर दिया गया है, उन्हें भोपाल से सागर मेडिकल कॉलेज में अटैच किया गया है। चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ जितेन शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।

कार्रवाई के विरोध में बाथरूम क्‍लीनर प‍िया!

भास्कर की रिपोर्ट अनुसार, छापे के दौरान क्लर्क हीरो केसवानी ने जहर खा लिया। जहर पीने के बाद केसवानी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी ओर EOW की टीम घर पर कार्रवाई कर रही है। विभाग को उसके खिलाफ लंबे समय से भ्रष्‍टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। सुबह करीब 8 बजे से ईओडब्‍ल्‍यू की टीम घर में तलाशी लेते हुए दस्‍तावेजों की पड़ताल कर रही है। 

clark
Image Source: Social Media

ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अधिकांश संपत्ति अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी है। जिसमें जीव सेवा संस्थान की बेशकीमती जमीनें भी शामिल है। जीव सेवा संस्थान की स्थापना 1994 में एक शीर्ष संगठन के रूप में की गई थी। जिसका उद्देश्य संत के सेवा दर्शन के अनुसार काम करने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों की सभी परोपकारी गतिविधियों का समन्वय करना और सामान्य या विशिष्ट परियोजनाओं  के लिए दान प्राप्त करना था। 

 


ईओडब्लू के 10-12 लोगों की टीम आय के स्रोत को खंगालने में लगी हुई है। हीरो केसवानी की पत्नी और बच्चों से टीम पूछताछ की गई है, लेकिन उन्होंने भी कोई ठोस इनकम का साधन नहीं बताया। फ़िलहाल जाँच जारी है।