भारतवंशी 13 साल की लड़की का कमाल, 90 सेकेंड में 38 लाख जीतकर रचा इतिहास...जानिए पूरा मामला!

भारतीय मूल की अमेरिकी स्टूडेंट हरिनी लोगन ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी कॉम्पिटिशन जीत लिया है। आपको बता दे, हरिनी लोगान कक्षा 8वीं की छात्रा है। और यह पहली बार है जब किसी 8वीं कक्षा के छात्र ने स्पेल-ऑफ, एक टाईब्रेकर प्रतियोगिता जीती है। इसी के साथ इस भारतवंशी लड़की ने 90 सेकेंड में जीते 38 लाख, और एक नया इतिहास लिख दिया। तो आइये जानते है हरिनी और इस प्रतियोगिता से जुडी कुछ दिलचस्प बाते।
उम्र-13 साल, बताई 22 अक्षरों वाले शब्द की सही स्पेलिंग!
भारतवंशी अमेरिकी लड़की हरिनी लोगान ने गुरुवार को 38 लाख का कॉम्पिटिशन जीतकर इतिहास रच दिया। 13 साल की हरिनी लोगन ने महज 90 सेकंड में 21 शब्दों की सही स्पेलिंग बताकर ये खिताब अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन का मुकाबला दूसरे भारतवंशी 12 साल के विक्रम राजू से था। विक्रम राजू और हरिनी लोगन के बीच जबरदस्त टक्कर थी।
#Speller231 Harini Logan's final winning word:
— Scripps National Spelling Bee (@ScrippsBee) June 3, 2022
moorhen
part of speech: noun
def: the female of the red grouse.
Language of origin: This word is originally English.
Sentence: The hunter took aim at the moorhen after the beaters had flushed it from the heather.
कुछ राउंड्स में दोनों ने शब्दों की सही स्पैलिंग्स बताई तो कुछ राउंड्स ऐसे भी थे जिसमें दोनों ही शब्दों की स्पैलिंग नहीं बता पाए। लेकिन हरिनी ने हार नहीं मानी और आखिरकार विक्रम राजू को पछाड़ते हुए, 90-सेकंड के स्पेल-ऑफ में 21 शब्दों का सही उच्चारण किया।

आपको बता दे, हरिनी लोगान का फाइनल विनिंग वर्ड 'मूरहेन' था, जो ग्राउज़ फैमिली की मिडियम साइज फीमेल वाटर वर्ड है। वंही इस प्रतियोगिता में हरिनी लोगन ने 21 शब्दों की सही स्पैलिंग बताई। उनके कॉम्पिटीटर विक्रम ने 15 शब्दों की सही स्पैलिंग बताई।
90 सेकेंड में जीते 38 लाख!
आपको बता दे, हारिनी को जीत हासिल करने पर 50 हजार डॉलर यानी 38 लाख 80 हजार रुपए का ईनाम मिला है। वंही रनरअप रहे 12 साल के विक्रम राजू को 25 हजार डॉलर यानी 19 लाख 40 हजार रुपए का ईनाम दिया गया है। जीत का फैसला टाईब्रेकर मुकाबले से हुआ।
Indian – American girl Harini Logan wins 2022 Scripps National Spelling Beehttps://t.co/MjewFEAqGF #harinilogan #spellingbee pic.twitter.com/3GdI5zglbY
— Oneindia News (@Oneindia) June 3, 2022
स्पेलिंग बी वेबसाइट के अनुसार, हरिनी लोगन अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से प्रेरित होती है। वेबसाइट के मुताबिक "हरिनी पियानो और रिकॉर्डर बजाती है और गिटार सीख रही है।
क्या है स्पेलिंग बी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेलिंग बी 1925 में शुरू हुआ था। यह एक तरह की इंग्लिश वर्ड की प्रतियोगिता है, जिसमे भाग लेने बाले बच्चो को 90 सेकंड (डेढ़ मिनट) में ज्यादा से ज्यादा शब्दों की सही स्पैलिंग बतानी होती है। जो बच्चा कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सही स्पैलिंग बताता है बह ट्रॉफी और इनाम राशि दोनों का हकदार हो जाता है। इसमें प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों के स्टूडेंट शामिल होते हैं।