दुनिया का सबसे लंबा खीरा उगाकर शख्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया, देखिये वीडियो!

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की सूची में ऐसे ऐसे कारनामें शामिल है जिसे देख आपका सिर चकरा जाएगा। खेल कूद से लेकर एक से बढ़कर एक अनोखे और और अचरज भरे कारनामों की सूची है, तो हैरत अंगेज रिकॉर्ड् भी कम नहीं हैं। कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो सभी को हैरान कर देती हैं। क्यूंकि ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पड़ा है, जो है तो खीरे का लेकिन किसी लाठी से कम नहीं। जी हां, ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में रहने वाले सेबस्टियन सुस्की ने सबसे लंबा खीरा उगाकर विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
कभी देखा है 113 सेंटीमीटर लंबा खीरा?
आपने खीरा तो देखा ही होगा, जिसे आमतौर पर सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसे हाइड्रेशन का एक अच्छा सोर्स माना जाता है, जो शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का काम करता है। वैसे तो खीरों की औसतन लंबाई 13-15 सेमी. होती है, लेकिन आजकल एक विशालकाय खीरा चर्चा का विषय बन गया है। इसे दुनिया का सबसे लंबा खीरा कहा जा रहा है, जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।

दरअसल, सेबस्टियन सुस्की शौकिया माली का काम करते हैं और इस शौक ने उन्हें वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचा दिया। सेबस्टियन के उगाए खीरे को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली तो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट पर इसका वीडियो भी शेयर किया। दुनिया के इस सबसे लंबे खीरे को ब्रिटेन के साउथैम्प्टन में रहने वाले सेबस्टियन सुस्की ने उगाया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से दर्ज हुआ नाम!
सेबस्टियन के उगाए खीरे को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली तो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट पर इसका वीडियो भी शेयर किया। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर वीडियो में सेबस्टियन अपने खीरे के साथ कुछ इस कदर चल रहे हैं, मानो उनके हाथ में खीरा ना होकर कोई हथियार हो। पोज़ भी किसी मॉडल से कम नहीं है। वीडिओ में उनके हाथ में एक खीरा है जो उनके हाथ से भी लम्बा है।
Guinness World Record longest cucumber 2022 interview with Grower Sebastian pic.twitter.com/2O9zWWP6Uv
— Seba M Suski (@HOMESUPERSTORE) September 12, 2022
Could this be the world's longest cucumber? 🥒 pic.twitter.com/4ZAIYsEoo1
— BBC Radio Solent (@BBCRadioSolent) August 20, 2022
मामला सिर्फ एक खीरे का नहीं है, उनके खेत में खीरे की पूरी फसल ही रिकॉर्ड तोड़ लंबाई वाली है। जो वीडियो में उनके पीछे दिखाई भी दे रहे हैं। इस खीरे के पहले भी कई ऐसी सब्जियां रही है जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है। जैसे- 3.12 कि.ग्रा. वजन वाले एक बैंगन ने भी सबसे भारी बैंगन होने का रिकॉर्ड तोड़ा था।
ब्रिटेन की भयंकर गर्मी के बीच खीरे की फसल!

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सेबस्टियन कहते हैं कि ब्रिटेन की भयंकर गर्मी के बीच खीरे की फसल को बचाकर रखना और उसकी पैदावार को बढ़ाना आसान नहीं था, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और आज नतीजा सबके सामने है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबस्टियन शौकिया तौर पर माली का काम करते हैं और उनके इसी शौक ने उन्हें ऐसे विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचा गया, जहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता।