'अमिताभ बच्चन' को भगवान की तरह पूजता है ये परिवार, घर के बाहर बनवा डाला 60 लाख का स्टैचू!

साउथ के सितारों के नाम पर देश में कई मंदिर बने हैं। कई ऐसे गांव हैं, जहां साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की पूजा होती है। हालांकि, बॉलीवुड के लिए इस तरह का क्रेज शायद ही देखने को मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि सात समंदर पार एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। क्यूंकि अमिताभ बच्चन को भगवन की तरह मानने बाले इस परिवार ने अमिताभ की एक ऐसी आमदकद प्रतिमा लगबाई है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरो से हो रही है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
"अमिताभ बच्चन" को भगवान के जैसे पूजते हैं ये पति-पत्नी!
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के न्यूजर्सी से सामने आया है, जहां ‘बिग बी’ के फैन ने अपने घर के सामने अमिताभ बच्चन की मूर्ति लगवाई है। यही नहीं, इस परिवार का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्चन उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। और तो और अमिताभ बच्चन की प्रतिमा की कीमत भी लोगों को हैरान कर रही है।

सोशल मीडिया पर ‘बिग बी’ की मूर्ति के साथ फैन और उनकी फैमिली फोटो काफी वायरल हो रही है। अमिताभ बच्चन के लिए ऐसा प्यार देखकर भारत में मौजूद ‘शहंशाह’ के फैंस भी काफी खुश हैं। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि भारतीय मूल का परिवार अमिताभ की मूर्ति के साथ ग्रुप फोटो के लिए पोज दे रहा है।
घर के बाहर लगवाई बिग बी की मूर्ति!
दरअसल, एडिसन सिटी में रहने वाले रिंकू सेठ और गोपी सेठ ने शनिवार को प्रतिमा लगाने के साथ ही एक जश्न का आयोजन किया था, जिसमें उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ 600 भारतीय लोगों ने शिरकत की। ये न्यू जर्सी का परिवार है जो अमिताभ बच्चन को भगवान की तरह मानते हैं। आलम ये है कि न्यू जर्सी के इस पति पत्नी ने अपने घर के आगे उनकी एक विशालकाय प्रतिमा बनवा डाली।

इस दौरान शीशे के बॉक्स में रखे Amitabh Bachchan Statue का अनावरण किया गया। साथ ही जमकर पटाखे भी चलाए गए। अमिताभ बच्चन की जो मूर्ति लगाई गई है, उसमें वह 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।
राजस्थान में बनकर तैयार हुई है प्रतिमा!
गोपी सेठ इंटरनेट सिक्योरिटी इंजीनियर हैं। वह बताते हैं कि इस प्रतिमा को राजस्थान में डिजाइन किया गया था और इसकी लागत 75,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 60 लाख रुपये से अधिक है। गोपी सेठ ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को बताया, "वह मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हमारे लिए प्रेरणा है। वह एक जमीन से जुड़े हुए कलाकार और व्यक्ति हैं।"

गोपी का कहना है कि अमिताभ बच्चन दुनिया के बाकी सितारों से बेहद अलग हैं और इसलिए उन्होंने अपने घर के बाहर उनकी प्रतिमा लगाने का विचार किया। गोपी सेठ के परिवार ने ट्विटर हैंडल ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा शनिवार, 27 अगस्त को हमने एडिसन एनजे यूएसए में अपने नए घर के सामने @SrBachchan की प्रतिमा को बाहर रखा है। बच्चन की प्रतिमा के उद्घाटन समारोह में मिस्टर बच्चन के बहुत सारे प्रशंसकों ने भाग लिया।
"बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली" भी चला रहे हैं!
वह 1990 में पूर्वी गुजरात के दाहोद से अमेरिका पहुंचे सेठ पिछले तीन दशकों से "बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली" की वेबसाइट www.BigBEFamily.com चला रहे हैं। इस वेबसाइट का मकसद अमिताभ बच्चन के फैंस को एकजुट करना है।
👆🏻👆🏻On Saturday august 27th we have placed @SrBachchan statue 👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻at outside in the front of our new home in edison NJ USA . Lots of Mr Bachchan’s fan’s participated on Mr Bachchan’s staue inoguration ceremony. pic.twitter.com/O3RklFS5eZ
— Gopi EFamily (@GopiSheth) August 28, 2022
professional video clip of shri @SrBachchan ji’s Statue unveil video clip with@bigbefamily fan club members @GopiSheth pic.twitter.com/jmqr1PUI1X
— Gopi EFamily (@GopiSheth) September 6, 2022
गोपी सेठ ने एक और दिलचस्प बात बताई। वह कहते हैं कि अमिताभ बच्चन इस प्रतिमा के बारे में जानते हैं। यही नहीं, जब बिग बी को जब इसके बारे में पता चला तब उन्होंने गोपी सेठ से कहा था कि वह इस सम्मान के लायक नहीं हैं। गोपी कहते हैं, 'साल 1991 में न्यूजर्सी में नवरात्रि एक समारोह में पहली बार मैं अपने भगवान बिग बी से मिला था।