4 किलो सोना पहनकर चलता है 'गूगल गोल्डन बाबा', मास्क से लेकर पिस्टल तक सोना ही सोना!

सोने के प्रति दीवानापन तो आपने कई लोगों में देखा होगा, लेकिन आज हम को मिलवाने जा रहे हैं कानपुर के ऐसे गूगल गोल्डन बाबा (Google Golden Baba) से जो न सिर्फ बप्पी लहरी से ज्यादा सोना पहनते हैं बल्कि गोल्डन मास्क लगाकर ही कोरोना से अपना बचाव भी करते हैं। मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा वैसे तो घर पर सामान्य दिखते हैं, मगर बाहर निकलने के बाद वो गोल्डन बाबा बन जाते हैं। तो आइये जानते है इनकी रहीसी का आलम क्या है?
मिलिए कानपुर के 'गूगल गोल्डन बाबा' से!

उत्तर प्रदेश के कानपुर के 'बप्पी लाहिरी' कहे जाने वाले गूगल गोल्डन बाबा का असली नाम मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद है। और उन्हें सोने के आभूषणों का बहुत शौक है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल गोल्डन बाबा तकरीबन 4 किलो से ज्यादा सोना धारण किए रहते हैं। आप उन्हें देखकर कह सकते हैं कि वह सोने की चलती फिरती दुकान हैं, जिसकी बजह से बह शहर भर में चर्चा का विषय बना रहते है।
महाभारत देखकर चढ़ा सोना पहनने का शौक!
कानपुर के काकादेव में रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा वैसे तो घर पर सामान्य दिखते हैं, मगर बाहर निकलने के बाद वो गोल्डन बाबा बन जाते हैं। दरअसल मनोज सेंगर ने बताया साल कि वर्ष 1988 में दूरदर्शन पर महाभारत सीरियल देखकर उन्हें भी सोने और चांदी के आभूषण पहनने का शौक हुआ था। चूँकि वह क्षत्रिय हैं और क्षत्रिय पुराने समय से सोना पहनते चले आ रहे हैं। तो मैंने भी अपने पूर्वजों की तरह सोना धारण किया है।

उनके मुताबिक क्षत्रियों का सोने और चांदी के बने आभूषण पहनना पहला रुआब है। ऐसे में महाभारत देखने के बाद उन्होंने करीब ढाई-ढाई सौ ग्राम के चार सोने की चेन बनवाकर उसे धारण किया।
4 किलो सोने के साथ पहनते हैं चांदी के जूते!

मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा बीते कई सालो से लगातार इसी तरह चार किलो सोना पहने रहते हैं। इसमें 261 ग्राम का शंख,101 ग्राम का मास्क, शिव कवच, दुर्गा जी की आकृति, मछली आदि कई मालाएं शामिल हैं। इसके अलावा वह सोने के लड्डू गोपाल लेकर हमेशा अपने साथ चलते हैं। उनका चश्मा और रिवाल्वर की डोरी तक सोने की है। वंही अगर आपकी नजर उनके जूतों पर पड़े तो पाएंगे कि बह भी 4.5 किलो चांदी के है। उनका दावा है कि इतने भारी जूते पहनकर कोई नहीं चल सकता है।
कई बार मिल चुकी है धमकी!

आपको बता दे, हॉस्टल संचालक, साहूकार, ज्वैलरी शॉप के मालिक मनोज सेंगर उर्फ ‘गूगल गोल्डन बाबा’ हमेशा अपनी सुरक्षा के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर रखते हैं। वंही दो प्राइवेट गनर भी हमेशा उनके साथ रहते हैं। सोने के आभूषण पहनने के बाद कई बार इनको जान से मारने की धमकी भी मिली और हमला भी हुआ मगर सोने के प्रति उनका मोह छूट नहीं पाया। अलबत्ता अब वो एहतियात बरतते हुए प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के साथ घूमते हैं।
अब करेंगे सोने के कवच को धारण!
वह हमेशा सोना पहन कर चलते हैं, इसलिए अपराधियों और बदमाशों के निशाने पर वह हमेशा बने रहते हैं। गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि अब वह जल्द ही वह बनकर तैयार होने वाला सोने का कवच धारण करेंगे। हालांकि कवच के लिए उन्होंने पूजा पाठ कराने का फैसला किया है।