दूल्हा लड़का, दुल्हन भी लड़का, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी... तस्वीरें देख लोग दे रहे है बधाइयां!

कोलकाता के एक समलैंगिक जोड़े ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की है। जिसमे दूल्हा लड़का, दुल्हन भी लड़का, और पुजारी ने विवाह के मंत्र भी पढ़े। उनके विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। जिसके बाद इनकी सपनों जैसी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गईं। और देखते ही देखते ये शादी देशभर के लिए आकर्षण और चर्चा का केंद्र बन गई। क्या है इस पूरी शादी की कहानी? चलिए हम आपको बताते है।
हिंदू रीति-रिवाज से समलैंगिक जोड़े ने रचाई शादी!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले रविवार यानी 3 जुलाई को एक नीजी समारोह में अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा ने शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा के विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। जिसके बाद अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा ने एक करीबी समारोह में 'आई डू' कहा और उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
दूल्हा लड़का, दुल्हन भी लड़का, लिए 7 फेरे!
इस शादी ने LGBTQ+ कम्यूनिटी के लिए भी समाज की नई धारा से जुड़ने की उम्मीद पैदा कर ही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये शादी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई। इसमें पंडित ने मंत्रोच्चार किया तो वहीं जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला भी पहनाई। इसके साथ ही कपल ने पवित्र अग्नि के सामने फेरे भी लिए।

अभिषेक रे पारंपरिक बंगाली दुल्हे की तरह तैयार हुए थे और उन्होंने धोती-कुर्ता पहना था। वहीं, चैतन्य शर्मा ने शेरवानी पहनी थी। इस कपल के कलर को-ऑर्डिनेटेड रंगों ने शादी समारोह को ग्लैमर से भर दिया था। चैतन्य ने शादी की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।
सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयाँ!
फैशन डिजाइनर अभिषेक रे ने अपने साथी चैतन्य शर्मा से एक समारोह में शादी की, जो कोलकाता में LGBTQ+ समुदाय के लिए काम करते हैं। फ़िलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस कपल को जमकर बधाइयां दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है।

इस कपल के वेडिंग प्लानर ने शादी समारोह की झलक देखने के लिए रील भी शेयर की थी। इस रील को भी हज़ारों में व्यूज़ मिले हैं। इस रील को शेयर करते हुए लिखा गया, "हमें यह खूबसूरत जोड़ा बेहद प्यारा लगा....आपका क्या ख्याल है?

एक यूज़र ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, " इस जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं। एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "वाओ, प्यार प्यार होता है और red launchers ने हल पल को खूबसूरती से कैद किया। उनके काम को देख मज़ा आ गया। इस जोड़े को ढेर सारी बधाई।"
समलैंगिक शादी का भारत में चलन!
आपको बता दे, ये कोई पहला मौका नहीं है जब कोलकाता शहर समलैंगिक शादी का गवाह बना है, लेकिन ये पहला मौका है जब शादी में हिंदू रीति-रिवाज का पालन किया गया। इससे पहले भी भारत में समलैंगिक शादियां हुई है। उदहारण के तौर पर पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद में एक गे कपल ने शादी के बंधन में बंध गए। सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने अंगूठियों का आदान-प्रदान किया और हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसोर्ट में शादी के बंधन में बंध गए।
खुश रहने के लिए किसी की जरूरत नहीं!
‘LGBTQ+ समुदाय में ज्यादातर लोग लीव इन में रहते हैं या फिर घर पर ही छोटा सा फंक्शन आयोजित कर साथ रहने लगते हैं। लेकिन हमने शादी करना तय किया, मैंने चैतन्य को कहा कि हमें इसे कुछ इस तरह करना चाहिए कि ये हमारे परिवार और दोस्तों के लिए यादगार रहे। यह हमारी परसनल ख़ुशी का मामला है।

अभिषेक आगे कहते हैं ‘ये शादी बंगाली और मारवाड़ी परिवार के बीच हुई, इसी वजह से दोनों ही परिवारों के रीति-रिवाज शादी में आयोजित हुए।
भारत में समलैगिंक शादी को नहीं है मान्यता!

आपको बता दे, भारत में समलैंगिक विवाह को क़ानूनी रूप से मान्यता नहीं है, लेकिन देश में कई कपल ऐसे शादी समारोहों के साथ अपने प्रेम का जश्न मनाते हैं। उन्हें मैरिज सर्टिफ़िकेट नहीं मिलता। न ही ऐसे कोई अधिकार मिलते हैं जो किसी को किसी का पति या पत्नी बनने के बाद मिलते हैं। लेकिन ये जोड़े अपनी खुशी के लिए, परिवार में अपने रिश्ते की स्वीकार्यता के लिए शादी करते हैं।