यंहा लगता है गधो का मेला, सलमान-शाहरुख और फिल्मी हस्तियों पर नाम... जानिये कीमत!

 | 
gadho ka mela

क्या आपने कभी गधों के मेले के बारे में सुना है? उम्मीद है कि नहीं सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसी जगह भी है, जहां पिछले कई सालो से गधों का मेला लगता आ रहा है। जी हां, चित्रकूट में दीपदान मेले में दिवाली के दूसरे दिन मंदाकिनी नदी के किनारे ऐतिहासिक गधा मेला लगता है। मान्यता है कि यह मेला औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है, जिसकी बजह से यंहा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग प्रांतों के व्यापारी गधों को बेचने और खरीदने आते हैं। क्या है इस मेले की खासियत? चलिए हम आपको बताते है। 

मेले की परंपरा बहुत पुरानी!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के चित्रकूट में लगने बाला गधा मेला आज का नहीं औरंगजेब के जमाने से लगता चला आ रहा है। मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाले इस मेले की परंपरा बहुत पुरानी है। इस​ मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब ने की थी। इसकी वजह ये थी कि गधों, खच्चरों के जरिए कारोबार किया जाता था, जिसकी उस समय बहुत जरूरत हुआ करती थी। 

gadho ka mela

आपको बता दे, हर साल दिवाली के दूसरे दिन मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाला यह बाजार ढाई दिनों तक लगा रहता है। यंहा बिकने आने वाले ज्यादातर गधों को फिल्म स्टार का नाम दिया जाता है। जिसमें अमिताभ बच्चन,सलमान, शाहरुख आदि के नामों की बोली लगती है। जी हां, यंहा आने बाले गधो के नाम ज्यादातर बॉलीवुड स्टार के नाम पर होते है। 

सलमान नाम के गधे की 2 लाख लगी है बोली!

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से सटे एमपी वाले हिस्से के चित्रकूट में लगे इस मेले को ऐतिहासिक मेला कहा जाता है। वैसे तो आपने कई मेले देखे होंगे, लेकिन चित्रकूट का ये बेहद प्राचीन और ऐतिहासिक गधों का मेला शायद ही आपने पहले कभी देखा या सुना होगा। यही वजह है कि दूर-दूर से लोग गधों के मेले को देखने पहुंचते हैं। इस बाजार में कई प्रदेश के व्यापारी अपने खच्चर-गधे लेकर चित्रकूट पहुंचते हैं, यहां खच्चरों की बोली लगाई जाती है। 

ज़ी न्यूज़ की एक खबर अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा बोली सलमान नाम के गधे की 2 लाख लगी है तो शाहरुख 90 हजार में बिक गया है। आपको बता दे, यहां करीब 5 हजार गधे बिक्री के लिए पहुंचे हैं.इस बार काफी संख्या में खच्चर भी बिकने को पहुंचे हैं। 

gadho ka mela
Image source: AAj TAK

इस अनोखे मेले में काठियावाड़ी ब्रीड के गधे आते है जो दिखने में बहुत सुंदर होते हैं। वहीं, मालाणी और सांचोरी गधे ऐसी ब्रीड होती है जो काफी मजबूत होते हैं। इन गधों की अच्छी मांग होती है। इन गधो की कीमत भी काफी ज्यादा होती है, यानी जैसा गधा बैसी कीमत।