काशी में विदेशियों ने अनोखे अंदाज में गाया हनुमान चालीसा, वीडियो देख जनता को मौज आ गई!

हिंदुस्तान का भक्तिभाव जब विदेशियों के सिर चढ़कर बोलने लगी तो इससे लगता है कि हमारी संस्कृति हर किसी को प्रभावित करने में सक्षम है। तभी तो सात समंदर पार से भी लोग यहां खिंचे चले आते हैं, और बात अगर काशी की हो फिर तो कहना ही क्या! लोग यहां के भक्ति की रस में पूरी तरह डूब जाते हैं। ऐसा ही कुछ वाराणसी के श्री संकट मोचन मंदिर में देखने को मिला। जंहा विदेशी महिला और उसके साथी कलाकारों द्वारा ऐसा अनोखा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया कि भक्तगण मनमोहित हो गए। फ़िलहाल उसका वीडियो वायरल हुआ पड़ा है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
विदेशियों ने नए अंदाज में किया हनुमान चालीसा का पाठ!
वाराणसी के श्री संकट मोचन मंदिर में विदेशी महिला और उसके साथी कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ट्विटर के @Lost_Girl_00 पर शेयर वीडियो में विदेशियों को हनुमान चालीसा गाते देखकर आप दंग रह जाएंगे।

वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में बैठकर विदेशी बैंड ने अपनी धुन में हनुमान चालीसा का पाठ किया तो सुनने वालों को भी आनंद आ गया। विदेशी ग्रुप ने हनुमान चालीसा में रैप वर्जन डालकर अलग ही अंदाज़ में पेश किया। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह वीडियो व्हाट्सएप के साथ ही ट्विटर और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
11 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!
आपको बता दे, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो विदेशी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर 'द लॉस्ट गर्ल' नाम के एक यूजर ने साझा किया है, उसके बाद इस वीडियो को 12,000 से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया गया और 3000 से अधिक लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया। देखते देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
Foreigners recite Hanuman Chalisha at Sankat Mochan Hanuman Temple, Varanasi. 😍 pic.twitter.com/cg7OF7Sml0
— The Lost Girl (@Lost_Girl_00) October 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बताया गया कि यह वीडियो वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में रिकार्ड किया गया है। वायरल वीडियो काशी के संकटमोचन मंदिर का है. जहां के प्रांगण में बैठकर विदेशी बैंड की महिला और कुछ पुरुषों ने हनुमान चालीसा की तान छेड़ी, तो सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गए। सिर पर तिलक और हाथ में गिटार लेकर जब महिला ने हनुमान चालीसा का अपने ही अंदाज में पाठ शुरू किया, तो कुछ देर को समझना मुश्किल हो गया कि ये सभी हिन्दुस्तानी हैं या फिर विदेशी। बस इनका अंदाज थोड़ा जुदा था।

हनुमान चालीसा तो ओरिजिनल थी, लेकिन इसमें इनका रैप और मॉडर्न तड़का लगा हुआ था। वो चालीसा को पाठ की तरह नहीं बल्कि गीत की तरह डूबकर गा रहे थे। ऐसे में संकट मोचन मंदिर से जुड़े लोगों से इस वीडियो और हनुमान चालीसा गाने वाली गायिका के बारे में जानकारी ली गई तो बात कुछ और ही सामने आई।
7 साल पुराना है यह वायरल वीडियो!
आपको बता दे, वायरल हो रहा वीडियो 2015 का है। विदेशी कलाकारों को संकट मोचन संगीत समारोह में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान विदेशी कलाकारों द्वारा हनुमान चालीसा का मनमोहक पाठ किया गया था और इस दौरान वहां पर मौजूद दर्शकों द्वारा विदेशी कलाकारों की काफी सराहना भी की गई थी।

इसके बारे में और गहनता से जांच करने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न कोई फार्म पर इसकी पड़ताल की गई, तो Brenda McMorrow नामक एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड पाया गया। यह वीडियो 21 फरवरी 2015 को अपलोड किया गया था जिसे 148K लोगों ने देखा है।
कैनेडियन कलाकार हैं ब्रेंडा मैकमोरो!
आपको बता दे, Youtube पर मौजूद ब्रेंडा मैकमोरो के चैनल के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि ब्रेंडा एक कैनेडियन कलाकार हैं और अपनी टीम के साथ भजन कीर्तन करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर कई सारे भक्ति गीतों को विदेशी तड़के के साथ देखा जा सकता है। ब्रैंडा मैकमोरो पवनसुत हनुमान जी की भक्त भी हैं। इसके अलावा नीम करोली महाराज के अमेरिकी शिष्य रिचर्ड अल्पर्ट (जिन्हें अब राम दास के नाम से जाना जाता है) उनकी शिष्या हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हो रहे वीडियों में ब्रेंडा मैकमोरो के साथ उनके साथी कलाकार राफा मार्टिनेज, सैमुअल साल्सबरी और मौरिजियो मर्डोको भी मौजूद हैं। और ब्रैंडा मैकमोरो दुनियाभर में अपने भक्तिमय गीतों के लिए फेमस है।