देर से पहुंचा खाना तो कस्टमर ने किया डिलीवरी बॉय का 'तिलक स्वागत', देखिए मजेदार वीडियो!

सोशल मीडिया एक से एक अतरंगी वीडियोज और घटनाओं से भरा पड़ा है। लोग अटेंशन के चक्कर में ऐसी ऐसी निराले काम को अंजाम देते हैं जिसे देख आप भी हंस पड़ेंगे। वंही कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो आप को प्रभावित करेंगे और कुछ अनोखा करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। ऐसा ही कुछ दिल्ली से भी मजेदार वीडियो सामने आया है, जंहा जब एक डिलीवरी बॉय पहुंचा तो उसकी आरती उतारी गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
डिलीवरी बॉय की आवभगत में क्यों जुट गया परिवार?
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी के कई मजेदार वीडियोज देखने को मिल रहे हैं। पिछले दिनों जहां सऊदी अरब में डिलीवरी बॉय के ड्रोन से उड़ने की खबरें आईं तो वहीं रूस में एक डिलीवरी बॉय ने दरवाजा खोला तो चिम्पैंजी पैसे देने निकला। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी बॉय का वीडियो (Delivery Boy Video) सुर्खियां बटोर रहा है, जिसकी आरती उतारता दिखा कस्टमर।

दरअसल, यह घटना दिल्ली की है। इंस्टाग्राम पर संजीव कुमार नाम के यूजर ने इस वीडियो को मजेदार कैप्सन के साथ शेयर किया है। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ यूँ कि एक शख्स ने जोमैटो से खाना ऑर्डर किया था। हालांकि डिलीवरी बॉय को आने में एक घंटे से ज्यादा टाइम लग गए। इसके बाद भी कस्टमर को गुस्सा नहीं आता है और वह आरती की थाली लेकर डिलीवरी बॉय का स्वागत करते हैं।

संजीव कुमार नाम के यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- दिल्ली का ट्रैफिक, फिर भी ऑर्डर आ गया, थैंक्यू जोमैटो। इस वीडियो के ऊपर यह भी लिखा हुआ कि ऑर्डर करीब घंटे भर की देरी से आया। लेकिन बावजूद इसके कस्टमर ने डिलीवरी बॉय के प्रति अपना प्यार दिखाया।
डिलीवरी बॉय की आरती उतारने लगा कस्टमर!
वायरल वीडियो में जैसे ही एक डिलीवरी बॉय आता दिखाई देता है, उसका वीडियो बनाना शुरू हो जाता है, और लोगों की आवाज आती है कि देखो वो आ गया। फिर दरवाजे पर पहुंचते ही घर का मालिक आरती की थाल के साथ उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही Zomato डिलीवरी बॉय कस्टमर का ऑर्डर डिलीवर करने उसके घर पहुंचा, कस्टमर ने उसका जोरदार स्वागत किया। वो भी तब जब ऑर्डर करीब एक घंटे की देरी से पहुंचा था।
#Zomato delivery boy 🤣🤣Customer Reaction #Deliveryboy #Delhi #India pic.twitter.com/1PbJRiUb9N
— THT Digital (@ThtDigital) October 8, 2022
ऑर्डर करने वाला शख्स ने पहले तो डिलीवरी बॉय की आरती उतारी फिर माथे पर टीका लगाकर उसका स्वागत किया। ये सब देखकर डिलीवरी बॉय हैरान रह गया, इस दौरान शख्स गाना भी गा रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स 'आइए आपका इंतजार था...' गाना गाते हुए डिलीवरी बॉय का स्वागत कर रहा है। उसके हाथों में 'पूजा की थाली' है।
दिल्ली ट्रैफिक की वजह से हुआ लेट!
डिलिवरी बॉय भी इस अप्रत्याशित आवभगत से हैरान था लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दे रही थी। आपको बता दें कि मामला यह था कि डिलिवरी बॉय ऑर्डर किये गए खाने को 1 घंटे देरी से लेकर घर पहुंचा था। फूड ऑर्डर करने वाले परिवार ने भी आगबबूला होने की बजाय गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार किया, और डिलीवरी बॉय को जली कटी सुनाने की बजाय पारंपरिक तरीके से उसका स्वागत कर अहसास कराया की हम कितने बेसब्री से तुम्हारे इंतजार में थे।
वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया!
आपको बता दे, यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि डिलीवरी बॉय के चेहरे की हंसी देखने लायक थी। जब वह शख्स डिलीवरी बॉय की आरती उतारता है और उसको टीका भी लगाता है तो उसकी हंसी देखने लायक होती है। इंटरनेट पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
वीडियो दशहरा के दिन का बताया जा रहा है। दिल्ली की जबरदस्त ट्रैफिक के बीच भी डिलीवरी बॉय उनका ऑर्डर लेकर घर पहुंचा, इसलिए परिवार ने ये आवभगत की. वीडियो को 3.65 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
लोगों ने कहा कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया। अधिकांश यूजर्स ने वीडियो को फनी और दिल छू लेने वाला बताया। एक यूजर ने कहा- कभी-कभी देरी हो जाती है, हमे डिलीवरी बॉय का सम्मान करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- पेशा कोई भी, हमे सबके साथ प्यार-मोहब्बत से पेश आना चाहिए।