अगरबत्ती-नारियल लेकर पहली बार मेट्रो में बैठे पति-पत्नी, देखिये मासूमियत से भरा वीडियो!

देश दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है, और इसी के साथ बढ़ गई आधुनिकता। जंहा आधुनिक चीजें आज शहरियों के ही नहीं बल्कि ग्रामीणों के भी जीवन का हिस्सा बन चुकी हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसी आधुनिकता है जो ग्रामीण भारतीयों के लिए किसी अचम्भे से कम नहीं होती। और इसी तरह जब बह नई जगह पर घूमने जाते हैं तो एक क्यूरिसिटी रहती है कि क्या नया है और उसका एहसास कितना है। इसी एहसास को टच करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपको खुश कर देगा। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
पहली बार Metro में बैठे पति-पत्नी!
हमेशा की तरह एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सबका दिल छू लिया है। इस वीडियो में पहली बार मेट्रो का सफर कर रहे एक कपल की खुशी को कैद किया गया है। आप इस कपल की मासूमियत देख कर बिना मुस्कुराये नहीं रह पाएंगे।
दरअसल, वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि क पति पत्नी का जोड़ा पहली बार मेट्रो में सफर कर रहा है और जब उससे सवाल किया जाता है तो वह बताता है कि अपने जीवन में पहली बार किसी ट्रेन में बैठा है। इसीलिए वह पूजा का सामान भी साथ लेकर आया है। वह शख्स अपने झोले से पूजा वाला एक नारियल और अगरबत्ती का पैकेट भी निकालकर दिखाता है। कहता है कि मैं शुभ काम करने जा रहा था इसलिए यह साथ लेकर आया।
#mumbaiMetro A couple bring own Pooja material coconut, prashad to welcome new Mumbai metro line. #whynot #itsaFreeCountry pic.twitter.com/JPb5ZuUC4R
— Karan Tushar Ludhar (@kanutsharma) January 20, 2023
उसके साथ एक महिला भी सफर कर रही है जो इस बात की पुष्टि करती है कि सही में इस शख्स ने कभी ट्रेन की यात्रा नहीं की। शख्स कहता है कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि पहली बार ट्रेन में बैठने को मिला। वह अपनी दिक्कत भी बताता है। कहता है कि मुझे मालूम नहीं था कि कैसे अंदर आना है। यह सब मैं मेट्रो की प्रार्थना के लिए लेकर आया हूं।
मंदिर में भी जाकर करेंगे पूजा!
आपको बता दे, इस वीडियो में शख़्स कहता दिख रहा है कि मेट्रो से उतरकर वो सीधे साईं बाबा के मंदिर जाएंगे और वहां माथा टेकेंगे क्योंकि वह पहली बार ट्रेन में चढ़े और इतना शानदार सफर किया। वीडियो के अंत में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि भगवान करे कि हम लोग ऐसे ही ट्रेन में सफर करते रहें। हिन्दुस्तान का नाम रोशन रहे। देश आगे बढ़ता रहे।
सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग!
आपको बता दे, @kanutsharma नाम के एकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है। हालाँकि यह ओरिजिनल वीडियो Manoranjan Katta द्वारा फिल्माया गया था। जोकि उनके यूट्यूब चैनल पर भी उपलव्ध है। और जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ तो लोगो ने दिल खोलकर इसपर अपना प्यार लुटाया और अपनी राय रखी।
आपको बता दे, फ़िलहाल वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। एक मिनट से भी कम इस वीडियो को करीब चार लाख बार इसे देखा जा चुका है और छह हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।