पापा ने बेटी के "पैर की छाप" से की बिज़नेस की शुरुआत, दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो!

पिता और बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा और अनमोल होता है। बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं, और वह पापा की परी भी होती हैं। इंटरनेट के सागर में हमें मिला पिता और बेटी का एक प्यारा सा वीडियो, जिसे देखकर दिल खुश होगा और आंखें नम हो जाएंगी। जिसे देखकर लोग बोले- 'सबको इस पिता की तरह ही सोचना चाहिए!'
पापा ने नए ट्रक खरीदे, शगुन में बेटी के पैर की छाप लगाई!

यूं तो सोशल मीडिया पर कई दिल को छू लेने वाले वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो के ज़रिए हमें बहुत कुछ देखने और सीखने को मिलते हैं। वंही हर्षा नामक ट्विटर यूज़र ने 7 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक पिता और बेटी के अटूट रिश्ते की झलक दिखी।
कैप्शन में लिखा था, 'बेटियां आशीर्वाद होती हैं'
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता ने कई नए ट्रक खरीदे। शगुन के तौर पर पिता ने अपनी बेटी के पैर की छाप ट्रक पर लगाई। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं- वाकई मं बेटियां लक्ष्मी होती हैं।
Betiya are blessings pic.twitter.com/m9VMpjVDEt
— हर्षा (@aapki_harsha) April 7, 2022
वीडियो में बेटी कुमकुम से भरी थाली पर खड़ी नज़र आई। पिता ने उसे गोद में उठाया और दों ट्रक पर उसके पैरों के निशान लगवाए। वीडियो में बच्ची की मां भी नज़र आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर यह प्यारा वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे- वाकई में ऐसे पिता सभी को मिलने चाहिए। इस वीडियो ने लोगों को दिल को छू लिया।
This is beyond adorable 🥰
— Akanksha Shandilya (@Youngndharmic) April 7, 2022
How beautiful 🥰
— Savitri Mumukshu - सावित्री मुमुक्षु (@MumukshuSavitri) April 7, 2022
बेटी का दिया आशीर्वाद जीवन के सभी क्षेत्रों में फलता हैं । और एक बात - घरमें बेटी का जन्म लेना ही ईश्वर की सब से बड़ी कृपा हैं ।
— Prakash (@iamPCUBE) April 8, 2022
इस video को चार बार देख चुकी लेकिन मन कर रहा देखती ही रहूं ...
— Sadhana. (@Sadhana05699259) April 8, 2022
बहुत ही सुन्दर 🥰 बहुत बहुत बधाई 💐
Hats off to those parents who treat their daughters as Laxmi .
— Dr Aritra Bhattacharjya (@DocAritraHindu) April 7, 2022
अमूमन देखा जाता है कि हमारे देश में बेटियों को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस वजह से हम सभी शुभ कार्यों में बेटियों से ही उद्घाटन करवाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो दिल को छू लेने वाला लग रहा है।