पिता-पुत्री के जोड़ी ने भारतीय वायुसेना में रचा इतिहास, एक साथ उड़ाया फाइटर जेट... देखिये तस्वीरें!

भारतीय वायुसेना में कुछ ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ। एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। तस्वीर को देख और उसके बारे में जानकर आपको भी गर्व होगा। एक पिता और पुत्री की जोड़ी अपनी खास उपलब्धि के लिए चर्चा में है। पिता-पुत्री की एक जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
पहली बार पिता और बेटी ने उड़ाया फाइटर जेट!
एक पिता के लिए सबसे गौरवान्वित पल वो होता है, जब उसका बच्चा कोई बड़ा और अच्छा काम करता है। ऐसा ही एक कारनामा मंगलवार को सबके सामने आया, फर्क इतना था कि इस कारनामे पर सिर्फ पिता को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व हो रहा है। फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा (Flying Officer Ananya Sharma) अपने पिता फाइटर पायलट के साथ उड़ान भरने वाली पहली महिला भारतीय पायलट बन गई हैं।

भारतीय वायुसेना का हॉक-132 एयरक्राफ्ट उड़ाने वाली पहली पिता-पुत्री की जोड़ी है। अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अनन्या शर्मा ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिससे उनके पिता को भी काफी गर्व है। भारतीय वायुसेना के स्वर्णिम इतिहास में यह पल हमेशा के लिए कैद हो गया है, जो आने वाले समय में हर किसी को गौरवान्वित महसूस कराएगा।
बयुसेना बोली- इतिहास बन गया!
जागरण रिपोर्ट अनुसार, वायुसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एयर कोमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग आफिसर अनन्या शर्मा ने 30 मई को कर्नाटक के बीदर में हाक से उड़ान भरी थी। बयान में कहा गया है कि पिता-पुत्री की जोड़ी ने हाक-132 विमान के एक ही फार्मेशन में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है।
एयर कमोडोर संजय शर्मा ने अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा के साथ इन-फार्मेशन में उड़ान भरी. इसके साथ ही वह भारतीय वायु सेना में ऐसा करने वाली पहली पिता-पुत्री की जोड़ी बन गए जिसने एक साथ फाइटर जेट उड़ाए हैं.#IndianAirForce #SanjaySharma #AnanyaSharma #ATCard pic.twitter.com/1hY26GSdfa
— AajTak (@aajtak) July 5, 2022
वायुसेना ने अपने बयान में कहा, 'भारतीय वायुसेना के इतिहास में पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि एक पिता और उनकी पुत्री किसी मिशन के लिए एक ही लड़ाकू विमान में उड़ान भरी हो। यह एक ऐसा मिशन था जहां एयर कोमोडोर संजय शर्मा और फ्लाइंग आफिसर अनन्या शर्मा सिर्फ एक पिता-पुत्री नहीं थीं। वे साथी भी थे, जिन्हें सहयोगी विंगमैन के रूप में एक-दूसरे पर पूरा भरोसा था।'
जानिए अनन्या और संजय शर्मा की पूरी कहानी!
एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या शर्मा ने 30 मई को यह उड़ान भरी। भारतीय वायुसेना के मुताबिक कर्नाटक के बीदर में एक हॉक-132 एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी। सोशल मीडिया पर पिता और बेटी की तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें इस जोड़ी ने फाइटर प्लेन के सामने पोज दिया है। इस तस्वीर में दोनों बाप-बेटी के चहरे की खुशी हर कोई देख सकता है या यूं कहे कि दोनों के चहरे पर जो गर्व की चमक है, आज उसे हर भारतीय महसूस कर सकता है।
Father-daughter duo, Flying Officer Ananya & Air Commodore Sanjay Sharma,created history on May 30 when they flew in same formation of Hawk-132 aircraft at IAF Station Bidar,where Flying Officer Ananya is undergoing her training before she graduates onto superior fighter aircraft pic.twitter.com/dUW4zCmc9V
— ANI (@ANI) July 5, 2022
अनन्या शर्मा बड़े होते हुए अपने पिता को भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर देखा। उनकी दूसरे पायलट के साथ जैसी बॉन्डिंग को देखा। भारतीय वायुसेना के इस माहौल में में पली-बढ़ी अनन्या ने किसी दूसरी नौकरी की कल्पना नहीं की थी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक पूरा करने के बाद अनन्या को भारतीय वायुसेना की उड़ान शाखा के प्रशिक्षण के लिए चुना गया था।

आगे चलकर उन्होंने जो सोचा वही हुआ। इन सबके बीच कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था। दिसंबर 2021 में एक फाइटर पायलट के रूप में कमीशन दिया गया। और अब अनन्या ने अपने पिता के साथ मिलकर बो कर दिखाया जो भारतीय बयुसेना में कभी नहीं हुआ था।
There has not been any previous instance in the Indian Air Force where a father and his daughter were part of the same fighter formation for a mission.
— ANI (@ANI) July 5, 2022
वंही बात करे अनन्या के पिता की तो एयर कमोडोर संजय शर्मा को 1989 में IAF के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। उन्हें लड़ाकू अभियानों का व्यापक अनुभव है। उन्हें मिग-21 स्कवाड्रन को कमांड करने के साथ ही अग्रिम मोर्चे के लड़ाई स्टेशन का नेतृत्व करने और विभिन्न लड़ाकू विमानों को उड़ाने का लंबा अनुभव है।
सोशल मीडिया पर मिल रही बधाइयां!
वंही माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर पिता-पुत्री की यह जोड़ी हिट कर रही है। लोग दोनों को प्रेरणा बता रहे हैं।
गर्व है इस पिता पुत्री पर। क्या खूबसूरत तस्वीर है.....भारतीय वायुसेना की पहली पुत्री और पिता की फाइटर पायलट जोड़ी ...एयर कमाडोर संजय शर्मा फ्लाइंग आफिसर अनन्या शर्मा pic.twitter.com/0iGud3IStU
— PANKAJ CHATURVEDI (@PC70001010) July 5, 2022
जबरदस्त🥳🥳
— पवन/PAWAN🇮🇳 (@ThePawanUpdates) July 5, 2022
एअर कमोडोर संजय शर्मा आणि त्यांची मुलगी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा यांनी मंगळवारी (5 जुलै) सोबत फायटर जेटची 'इन-फार्मेशन' भरारी घेतली आहे.
भारतीय हवाई दलात बाप-लेकीच्या जोडीने सोबत फायटर प्लेन चालविण्याची घटना पहिल्यांदाच घडली आहे. pic.twitter.com/M72OAMKrjZ
#ब्रेकिंग
— DD Vaishnav 🇮🇳 (@dd_vaishnav) July 5, 2022
एयर कमोडोर संजय शर्मा ने अपनी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा के साथ हॉक में उड़ान भरी। इस फ़ाइटर जेट में उड़ान भरने वाली पहली पिता-पुत्री की जोड़ी बन गई। pic.twitter.com/bJUuqcdJuH
भारतीय वायुसेना में एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी फ्लाइंग ऑफिसर अनन्या शर्मा ने कर्नाटक के बीदर में #HAWK_AJT में उड़ान भरी. ऐसा करने वाली यह देश की पहली पिता-पुत्री की जोड़ी बनी. #IndianAirForce #AirForce @IAF_MCC pic.twitter.com/rM8NJaxTRC
— ANKUR DIXIT (@AnkurUP32_) July 5, 2022
पिता-पुत्री की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पीके राय ने ट्वीट किया, 'उम्मीद है भविष्य में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'शानदार, पिता और बेटी दोनों के लिए क्या गर्व का क्षण है।' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'शानदार अतीत, आशाजनक भविष्य।'