अब 'AAJ Tak' न्यूज़ चैनल पर दिखाई देंगे सुधीर चौधरी, फैंस के लिए शेयर किया पहला वीडियो... देखिये!

 | 
Sudhir chaudhary

ज़ी न्यूज़ समाचार चैनल से इस्तीफे के बाद से ही पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वह जल्द ही अपना नया वेंचर शुरू करेंगे लेकिन उन्होंने ऐसा ना करके इंडिया टुडे ग्रुप का चैनल आज तक ज्वाइन कर लिया है। जी है अब बह ज़ी न्यूज़ की बजाय आजतक पर दिखाई देंगे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इंडिया टुडे ग्रुप ने दी जानकारी!

‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार सुधीर चौधरी अब हिंदी न्यूज चैनल 'आजतक' (AajTak) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां पर वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

Sudhir chaudhary
Image Source: AAJ Tak

 इंडिया टुडे ग्रुप की चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने सुधीर चौधरी के आज तक जॉइन करने की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सुधीर चौधरी आज तक में सलाहकार संपादक के रूप में हमारे साथ जुड़ेंगे। 

सुधीर और आज तक हमारे 100 मिलियन दर्शकों के लिए उनके द्वारा एंकर किया गया एक रोमांचक नया शो लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिया प्रसाद की देखरेख में होगा।

Sudhir chaudhary
Image Source: Social media

इसके साथ ही उनकी ओर से लिखा गया कि ‘सुधीर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया है जो उनके प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा जो उनके लिए सर्वोपरि हैं। यह बहुत अच्छा है कि उनका पहला वेंचर हमारे गठबंधन में है, और मुझे उम्मीद है कि हम अन्य परियोजनाओं पर भी एक साथ कार्य करने में सफल होंगे।’

आजतक ने शेयर किये सुधीर चौधरी का वीडियो!

इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल आजतक के ट्विटर पर भी सुधीर चौधरी को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमे सुधीर चौधरी अपने चाहने बालो का सुक्रिया करते दिख रहे है। वंही आजतक की तरफ से कैप्सन में लिखा गया, "आजतक पर सुधीर चौधरी का स्वागत।"


वंही इस वीडियो में सुधीर चौधरी कहते दिख रहे है कि, "आज तक न्यूज़ चैनल ज्वाइन करने के बाद सुधीर चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि लोग उनको देखने के लिए बेहद बेताब हैं। रोज रात 9 बजे होने वाली मुलाकात काफी समय से नहीं हो पा रही थी।"

Sudhir chaudhary
Image Source: Social media

"उन्होंने आगे कहा कि अपने वादे के मुताबिक आपके इंतजार को और लंबा नहीं होने दूंगा। मैंने आज तक न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया है और अब पहले की तरह फिर से मुलाकात होगी।"

जी न्यूज़ से इस्तीफे के बाद कही थी यह बात!

गौरतलब है कि टीवी पत्रकारिता में जाना-माना नाम सुधीर चौधरी करीब एक दशक से ‘जी’ के साथ जुड़े हए थे। इस मीडिया समूह में उनकी यह दूसरी पारी थी। इससे पहले अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने ‘जी न्यूज‘ जॉइन किया था, लेकिन वर्ष 2003 में यहां से अलग होकर ‘सहारा समय‘ (Sahara Samay) जॉइन कर लिया था। 

Sudhir chaudhary
Image Source: Zee News

इसके अलावा उन्होंने कुछ समय ‘इंडिया टीवी‘ (India TV) भी जॉइन किया था। वर्ष 2012 में वह ‘जी न्यूज‘ में वापस आ गए थे, जहां वह लोकप्रिय शो ‘डीएनए‘ (DNA) होस्ट करते थे। 

Sudhir chaudhary
Image Source: Social Media

ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ व सीईओ पद से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने एक पत्र में लिखा था कि मैं अपने अंदर की आवाज को सुनते हुए भारी मन से यह फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं जो नया वेंचर शुरू करने जा रहा हूं, उसे लेकर आपको मुझ पर गर्व होगा। 

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन!

Sudhir chaudhary
Image Source: Social Media
Sudhir chaudhary
Image Source: Social Media

ट्विटर पर इस खबर के बाद #SudhirOnAajtak ट्रेंड हो रहा है। इस ट्रेंड के साथ सोशल मीडिया यूजर्स उनको बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ यूजर कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। आप ऊपर दिए गए कुछ ट्वीट्स देख सकते है।