सुधीर चौधरी ने छोड़ा Zee News, अब नहीं देखेंगे DNA होस्ट करते...2 दिनों से मनाने की कोशिश नाकाम!

 | 
Sudhir chaudhri

एक जुलाई को मीडिया क्षेत्र की कंपनी जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि उन्होंने अपना खुद का वेंचर शुरू करने के लिए ज़ी मीडिया से इस्तीफा दिया है। वंही खबर है कि ‘एस्सेल’ (Essel) ग्रुप के चेयरमैन व ‘जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) के मेंटर डॉ. सुभाष चंद्रा ने उनका इस्तीफा स्वीकृत कर लिया है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

सुधीर चौधरी अब नहीं दिखेंगे Zee News में!

जी न्यूज़, वियोन, जी बिजनेस और जी 24तास के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है। इस बात की पुष्टि कंपनी एचआर द्वारा भेजे गए एक मेल में किया गया है। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वंही सुधीर चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल के बायो में खुद को एक्स ज़ी मीडिया CEO लिखकर इसकी पुस्टि कर दी। 

sudhir chaudhri
Image Source: Zee News DNA (ScreenShot)

ऐसे में सवाल बनता है कि इतनी अच्छी खासी आखिर सुधीर चौधरी ने क्यों छोड़ी? तो इसका जवाव भी सुधीर चौधरी द्वारा सुभासचंद्रा को भेजे गए मेल में मिल जाता है। तो चलिए अब हम आपको नौकरी छोड़ने का कारण भी बता देते है। 

सुधीर चौधरी ने क्यों छोड़ा Zee News?

भारतीय टीवी पत्रकारिता के दिग्गज सुधीर चौधरी, जी में एक दशक तक काम करने के बाद कंपनी को छोड़ रहे हैं। हालाँकि, कंपनी में यह उनका दूसरा कार्यकाल था। वह शुरुआत में जी न्यूज में शामिल हुए थे, लेकिन फिर 2003 में वह सहारा समय से जुड़ गए। इसके बाद वह कुछ समय के लिए इंडिया टीवी से भी जुड़े थे। 

sudhir chaudhri
Image Source: Social Media

हालाँकि 2012 में वह फिर से लौटकर जी न्यूज में शामिल हो गए। जी न्यूज में वह डेली न्यूज़ एंड एनालिसिस (DNA) को होस्ट कर रहे थे। यह शो हिंदी समाचार चैनलों पर सबसे अधिक रेटिंग वाले शो में से एक था। वंही सुधीर चौधरी के इस्तीफे के बाद अब जी मीडिया समूह के मालिक सुभाष चंद्रा का भी एक पत्र सामने आया है। जिसमे उन्होंने लिखा:-

sudhir chaudhri
Image Source: Social Media

अपने मेल में डॉ. चंद्रा का कहना है,'पिछले दो दिनों में सुधीर चौधरी के साथ कई मीटिंग हुईं और मैंने उनके यहां रुकने पर भी जोर दिया। लेकिन सुधीर चौधरी अपनी फैन फॉलोइंग के लिए एक नया वेंचर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहे हैं। लिहाजा, मैं उनके सफलता की राह में कोई रुकावट नहीं बनना चाहता, इसलिए मैंने उनके इस्तीफे को स्वीकृति दी है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह और ऊंचाइयों पर पहुंचें।'

sudhir chaudhri
Image Source: Social Media

यानी सुभास चंद्रा जी (ज़ी न्यूज़ के मालिक) के मेल से स्पष्ट होता है कि भारत के सबसे बड़े पत्रकारों में से एक सुधीर चौधरी जी अपना खुद का वेंचर (बिजनेस) सुरु करना चाहते है। और अब यही प्रमुख बजह रही कि उन्होंने जी न्यूज़ से इस्तीफ़ा दे दिया। आपको बता दे, पिछले कुछ दिनों से सुधीर चौधरी के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं, क्योंकि वो पिछले तीन दिनों से अपने शो डीएनए को होस्ट नहीं कर रहे थे। शो को ज़ी हिंदुस्तान के एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे थे। 

सुभाष चंद्र देंगे फेयरवेल डिनर!

बता दें कि सुधीर चौधरी ने अपने इस्तीफे का मेल 1 जुलाई को सुभाष चंद्रा को भेजा था। जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कंपनी की एचआर को बताया। इसके साथ ही उन्होंने 8 जुलाई को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सुधीर चौधरी के लिए फेयरवेल डिनर का आयोजन करने के लिए भी कहा है। यानी अब सुधीर चौधरी जी ना तो ज़ी न्यूज़ में दिखेंगे और ना ही फेवरेट शो DNA में नजर आएंगे।