दामाद के स्वागत में ससुराल बालो ने परोसे 379 पकवान, देखिये जबरदस्त खातिरदारी का वीडियो!

भारत परंपराओं और त्योहारों का देश माना जाता है। जंहा त्यौहार हो दामाद दोनों की धूमधाम से खातिरदारी की जाती है। अगर देखा जाए तो हमारे देश में किसी भी घर में सबसे ज्यादा इज्ज़त भी घर के दामाद को ही मिलती है, क्योंकि दामाद खुश है तो बेटी भी खुश। इसीलिए देश के सभी हिस्सों में दामाद को एक अलग सम्मान दिया जाता है। जिसके लिए ससुराल में दामाद के लिए ख़ास व्यवस्थाएं की जाती हैं। खाने-पीने से लेकर पहनावा तक, हर चीज़ में घरवाले बहुत ही ज़्यादा ध्यान देते हैं।
उत्तर हो या दक्षिण और पूर्व हो या पश्चिम, देश के हर हिस्से में ससुरालवाले अपनी क्षमता से बढ़कर दामाद की खातिरदारी करने की कोशिश करते हैं। इसी रिवाज़ से जुड़ी हुई कुछ कहानियां इस वक्त वायरल हो रही हैं। जिसमे दामाद के लिए सासु माँ ने इतने ब्यंजन बनाये कि गिनते-गिनते उँगलियाँ तक जायें लेकिन ब्यंजन ख़त्म ना हो। तो आइये आपको बताते है कि ये खातिरदारी कहा और किसलिए हुई है।
दामाद के स्वागत में 379 किस्म के पकवान!
मामला, आंध्र प्रदेश के एक ज़िले से जुड़ा बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूं तो हर जगह ही दामादों का स्वागत-सत्कार होता है, लेकिन आंध्र प्रदेश में दामादों की खातिरदारी तो माननी पड़ेगी। यहां एक सासू मां ने अपने दामाद के स्वागत में इतने व्यंजन परोसे कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे। हैरानी की बात ये थी कि सारा खाना घर पर ही बनाया गया था।
मकर संक्रांति पर सासू माँ ने दामाद के स्वागत में घर पर बनाए 379 व्यंजन
— INH 24X7 (@inhnewsindia) January 18, 2023
.
.
.#makarsankranti #makarsankranti2023#patangbazi #patang #amitshah #ahmdabad #MakaraSankranti #Reels #reel #ViralStory #Damad #SocialMediaViral pic.twitter.com/mq3awhLq8t
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि यहां एक बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की ओर से कुल 379 किस्म के व्यंजन परोसे गए। 10 दिन की मेहनत के बाद ससुरालवालों ने दामाद के लिए जब खाना परोसा तो वो खुद भी इसे देखकर दंग रह गया। मकर संक्रांति पर ये भोज तैयार किया गया था।

पोस्ट में मिली जानकारी के मुताबिक खाने में 40 फ्लेवर्ड राइस, 40 करी, 20 रोटी-चटनी, 100 मिठाइयां और 70 पीने के आइटम मौजूद थे। ये सभी व्यंजन 10 दिन की मेहनत से घर पर ही बने हैं।
दामाद की खातिरदारी एक परमपरा

आपको बता दे, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले में दामादों के स्वागत में इस तरह की दावत देना यहां की परंपरा है। लोग इस परंपरा को बहुत ही प्रेम और सद्भाव से मनाते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा हिट्स मिले हैं।
दूसरी जगह सासु मां ने तैयार किए 173 पकवान!

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश में ही एक परिवार ने दामाद के स्वागत में 4 दिन मेहनत करने के बाद कुल 173 व्यंजन परोसे। इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।